Posts

Showing posts from October 11, 2020

विश्वविद्यालय के शिक्षक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या,कैम्पस में शोक की लहर

Image
जौनपुर।  पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षक आदित्य मणि मिश्रा ने आज सायं काल विश्वविद्यालय परिसर में स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्ट मार्टम की कार्यवाही की है।  बतादे आदित्य गोल्ड मेडलिस्ट शिक्षक रहे है तथा यहाँ रज्जू भैया भवन में मैथ (गणित ) के शिक्षण का कार्य कर रहे थे। और यही परिसर में ही विश्वविद्यालय के सरकारी आवास मे रहते थे। इसके पहले जयपुर विश्वविद्यालय में सेवारत रहे।  बताया जा रहा है कि गत कई दिनों से तनाव में थे आज उन्होंने सुसाइट कर लिया है। कारण क्या था यह समाचार जारी करने तक स्पष्ट नहीं हो सका था।  इस घटना से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों शोक व्याप्त हो गया है। घटना की सूचना परिवार के लोगों को दिया गया है। आदित्य मूलतः जनपद रायबरेली के निवासी थे। यहां यह भी बता दे कि जब से अपना परिवार भी साथ नहीं रखते थे। 

डॉ. नंबूदिरि ने सांप, बिच्छू से भय खत्म करने के दिये टिप्स

Image
तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का हुआ समापन जौनपुर। ‌वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ई-सम्मेलन के तीसरे दिन केरल के विशेषज्ञ डॉ0 जयन नंबूदिरी, मनो-चिकित्सक ने ओडीसी सांप बिच्छू, छिपकली के भय से कैसे बचा जाए इस बारे में विस्तार से अभ्यास कराया। आमंत्रित वक्ता के रूप मे महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, वड़ोदरा, गुजरात से प्रो0 उर्मी विश्वास ने कोरोना महामारी के पश्चात कैसे हम पुनर्निर्माण की तरफ बढ़ सकते है और हम अपने मनो-सामाजिक स्वास्थ्य को किस तरह से अच्छा कर सकते है।  आमंत्रित वक्ता के रूप में फिलिस्तीन के बेथलहम विश्वविद्यालय की एसो0 प्रोफेसर नहिदा अर्जा द्वारा बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य को हम कैसे बेहतर कर सकते हैं, पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों की हमें सेवा करना है | कोरोना के प्रकोप से बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित हुए हैं। हम सब अपने अपने-अपने जीवन में ही व्यस्त हैं। ई-सम्मेलन के समापन सत्र मे मुख्य अतिथि के रूप मे मनोविज्ञान के प्रख्यात विषय-विशेषज्ञ एवं शिक्ष

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालिका की हुईं मौत

Image
जौनपुर। थाना केराकत क्षेत्र स्थित ग्राम गद्दीपुर में आज दोपहर को ट्रैक्टर की चपेट में आने से ग्राम वासी धर्मराज की 12 वर्षीया पुत्री कुमारी अंजू की मौत हो गयी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा तथा दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय बालिका अपने मकान के सामने इन्डिया मार्क 2हैन्ड पम्प पर स्नान कर रही थी उसी समय ट्रैक्टर लेकर चालक रोशन तेज गति से चलाते जा रहा था गति तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर लड़की को अपनी चपेट में ले लिया परिवार के लोग आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां पर उसकी मौत हो गयी है। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज मौके पर पहुंच कर शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेजा है और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा कर विधिक कार्यवाही किया है। 

मड़ियाहूँ पुलिस ने अपहृत बच्चे को 36 घंटे के अन्दर सकुशल किया बरामद, अपहरणकर्ता अभियुक्ता गिरफ्तार

Image
जौनपुर । थाना मड़ियाहूँ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम डेडारपुर निवासी सोनू बनवासी पुत्र कल्लू बनवासी ने थाने में लिखित सूचना दिया कि उनके 01 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 260/20 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा टीम का गठन कर अनावरण हेतु लगाया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए  प्र0नि0 मड़ियाहूँ मय टीम द्वारा अपहृत बालक पुत्र सोनू बनवासी ग्राम डेडारपुर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर को 36 घण्टे के अन्दर बरामद कर लिया गया । अपहरणकर्ता अभियुक्ता रमावती पत्नी करिया उर्फ राजकुमार मुसहर निवासी जगदीशपुर कोठिया की बारी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र 38 वर्ष  को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि मेरे लड़के की शादी अपहृत बालक के बुआ के साथ हुई है, जिसकी विदायी उसके माँ बाप द्वारा नही की जा रही थी, इसी का दबाव बनाने के लिए मेरे लड़के द्वारा बच्चे का अपहरण किया गया था।

मल्हनी के उप चुनाव में दोनों राष्ट्रीय दलों की स्थिति बिन दूल्हा बाराती जैसी आ रही नजर

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अब प्रचार अभियान भी तेज होता जा रहा है। लेकिन चुनावी जंग में आने वाली दो राष्ट्रीय पार्टियों भाजपा और कांग्रेस की स्थिति अभी तक यहाँ पर बिन दूल्हा बाराती की बनी हुई है। जबकि सपा और बसपा ने अपना चेहरा घोषित करते मल्हनी फतह का अभियान छेड़ दिया है।  यहाँ बतादे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के ऐलान कि किसी भी दशा में हमे मल्हनी उप चुनाव जीतना है का संदेश देने के बाद सपा मे जबर्दस्त एकता आयी है। सपा का हर एक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अथवा नेता पूरी ताकत के साथ मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में घर घर पहुंच कर सपा के पक्ष में वोट मांग रहा है और अपने कार्यकर्ताओं को संदेश दे रहा है कि यह किसी एक प्रत्याशी की जंग नहीं है बल्कि पूरे समाजवादी पार्टी की लड़ाई है मल्हनी सपा की थी और आगे भी रहनी चाहिए। इसी संकल्प के साथ सपा के सभी नेता गण मल्हनी मे अब डेरा डाल दिये हैं। प्रत्याशी युवा नेता लकी यादव खुद पूरे दिन सघन सम्पर्क करने में लगे हुए है। महान दल को सपा के साथ आने से सपा पहले के चुनावों

गुण्डा टैक्स वसूली की धमकी भरे पत्र के साथ दो जिन्दा बम मिलने से मच गया है हड़कंप

Image
भदोही । जनपद भदोही के  कोतवाली गोपीगंज   क्षेत्र स्थित रामपुर कायस्थान गांव में रविवार को दो अलग- अलग स्थानों से देशी जिंदा बम के साथ धमकी भरे पत्र भी बरामद हुए हैं । सूचना पर भदोही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक़ बताया गया है कि आज रवीवार को डायल 112 की सूचना के आधार पर थाना गोपीगंज अन्तर्गत ग्राम रामपुर में 2 देसी बम क्रमशः रमेश सिंह के घर में खड़ी वैगनार कार के ऊपर, तथा वहाँ से 100 मीटर की दूरी पर जमालुद्दीन खान के बने मकान के बाहर चहारदीवारी के बाहर खेत से देसी जिन्दा बम बरामद हुआ है। घटना स्थल के पास से ही एक हस्त लिखित पत्र भी मिला है जिसमें ग्राम प्रधान रमेश सिंह से दो लाख रुपये तथा जमालुद्दीन खां से 10 लाख रुपयों की मांग की गई है। जमालुद्दीन के पत्र में बम के आरोपियों ने 10 लाख न होने पर 5 लाख रुपये से काम चलाने की बात लिखी गई है। तथा बम रखने वाले लोगों ने अपने आप को नक्सली संगठन का होना बताया है । नक्सली पत्र व बम की सूचना पर थाना गोपीगंज की पुलिस के अतिरिक्त जनपद के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं

ज़फर मसूद चुने गए मरकज़ी सीरत कमेटी के नये अध्यक्ष

Image
 जौनपुर । शाही अटाला मस्जिद में मरकज़ी सीरत कमेटी का वार्षिक चुनाव रविवार को कोविड19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ। जिसकी शुरुआत तिलावत ए क़ुरआन से हुई मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष अरशद क़ुरैशी ने किया चुनाव में परंपरागत रुप से आम लोगों की सहमति द्वारा ज़फ़र मसूद को अध्यक्ष और हफ़ीज़ शाह को महासचिव एवं आसिफ़ एडवोकेट को कनवीनर चुना गया।  नवनिर्वाचित अध्यक्ष को नयी कमेटी के गठन के लिए अधिकृत किया मीटिंग का संचालन पूर्व अध्यक्ष मज़हर आसिफ़ ने किया। सर्वप्रथम मज़हर आसिफ़ ने पूर्व विधायक मरहूम हाजी अफ़ज़ाल अहमद को याद करते हुए कहा कि मरहूम का बारह रबीउल अव्वल के जलसा व जुलूस से ताल्लुक़ 50 सालों से था उनकी खिदमात को फ़रामोश नहीं किया जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष अरशद क़ुरैशी नें कहा कि हम सभी को शासन-प्रशासन की गाइडलाइंस के अनुसार इस तारीख़ी जलसा व जुलूस को कामयाब बनाना है।अंत में जलसा व जुलूस की कामयाबी के लिये और कोरोना महामारी से निजात के लिये दुआएं की गई। इस अवसर पर हाजी अब्दुल अहद मुन्ने,अनवारुल हक़ गुड्डू,जावेद महमूद,सद्दाम हुसैन,साजिद अलीम,हसीन बबलू डॉ शकील,डॉ अर्श

हाथरस पीड़िता की सहेली ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Image
लखनऊ: हाथरस गैंग रेप कांड में पीड़िता की सहेली ने चौंकाने वाला खुलासा क्या है उसके अनुसार आरोपित संदीप लंबे समय से पीड़िता को परेशान करता रहा है इस मामले की शिकायत भी हुई थी लेकिन आरोपी के परिवार वालों और गांव वालों ने इंसाफ नहीं किया। हाथरस गैंग रेप कांड की पीड़िता की सहेली उसकी हम उम्र है और उसके घर के बगल में ही रहती है। वह उसकी चचेरी बहन भी है और खास दोस्त होने के वजह से आरोपित संदीप के बारे में कई ऐसी बातें जानती है, जो अभी तक राज ही है। पीड़िता की सहेली ने मीडिया को जानकारी दी है कि आरोपित लंबे समय से पीड़िता को परेशान करता आ रहा है। उसने गांव के बाहर एक बार पहले भी पीड़िता को दबोचने की कोशिश की थी। पीड़िता किसी तरह से बचकर भाग आए थे, उसने इसकी शिकायत भी आरोपी संदीप के परिवार की एक बुजुर्ग महिला से की थी, लेकिन आरोपित के परिवार वालों ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद भी आरोपी संदीप अक्सर उसे गांव के बाहर अकेले मिलने पर परेशान करता रहा। उसकी छेड़छाड़ से परेशान होकर पीड़िता ने घर से अकेले बाहर निकलना ही बंद कर दिया था। जिस दिन वारदात हुई है उस दिन भी वह परिवार वा

बाबा के उपर चली गोलियां जीवन मौत से जूझ रहे हैं बाबा,पुलिस ने दो अपराधियोंको लिया हिरासत में

Image
उत्तर प्रदेश में लगातार हत्या एवं बलात्कार की घटनाओं ने जहां सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है वहीं हर आदमी महिला पुरुष सभी दहशत के साये में जीने को मजबूर हो गये। फिर बीते शनिवार को देर रात जनपद गोंडा के  श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी को गोली मार दी गई है। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पुजारी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोंडा के इटियाथोक थानाक्षेत्र के श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी सीताराम दास का काफी समय से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिलें के एक भूमाफिया और मंदिर के पुजारी सीताराम दास के बीच गांव में बहने वाली मनोरमा नदी के उदगम स्थान को लेकर विवाद चल रहा है। सालों से चल रहे इस विवाद में पिछले साल भी पुजारी सीताराम दास पर हमला हो चुका है। बीते शनिवार की देर रात इन बदमाशों ने सीताराम दास के साथ ही रहने वाले मंदिर के एक दूसरे पुजारी बाबा सम्राट दास को गोली मार दी। जिसके बाद पुजारी सम्राट दास को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हे लख