बाबा के उपर चली गोलियां जीवन मौत से जूझ रहे हैं बाबा,पुलिस ने दो अपराधियोंको लिया हिरासत में



उत्तर प्रदेश में लगातार हत्या एवं बलात्कार की घटनाओं ने जहां सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है वहीं हर आदमी महिला पुरुष सभी दहशत के साये में जीने को मजबूर हो गये। फिर बीते शनिवार को देर रात जनपद गोंडा के  श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी को गोली मार दी गई है। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पुजारी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोंडा के इटियाथोक थानाक्षेत्र के श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी सीताराम दास का काफी समय से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिलें के एक भूमाफिया और मंदिर के पुजारी सीताराम दास के बीच गांव में बहने वाली मनोरमा नदी के उदगम स्थान को लेकर विवाद चल रहा है।

सालों से चल रहे इस विवाद में पिछले साल भी पुजारी सीताराम दास पर हमला हो चुका है। बीते शनिवार की देर रात इन बदमाशों ने सीताराम दास के साथ ही रहने वाले मंदिर के एक दूसरे पुजारी बाबा सम्राट दास को गोली मार दी। जिसके बाद पुजारी सम्राट दास को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हे लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इस मामलें में पुजारी सीताराम दास ने 04 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमे से 02 को पुलिस हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

एसपी शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है और हमले में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है। एसपी के मुताबिक पुजारी सम्राट दास की हालत खतरे से बाहर है और लखनऊ में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस इस पूरे मामले में जल्द सभी आरोपियों को अरेस्ट करने का दावा कर रही है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया