पूर्व विधायक सुषमा पटेल का भाजपा ज्वाइनिंग के बाद जारी बयान का वायरल वीडियो खड़ा करता है जानें कौन सा सवाल
जौनपुर। पार्टी बदलने के साथ ही नेता कैसे अहसान फरामोस हो जाता है इसका ताजा तरीन उदाहरण सपा छोड़कर कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाली जनपद जौनपुर की एक नेत्री का वायरल वीडियों स्पष्ट रूप से प्रमाणित कर रहा है। जी हां हम बात कर रहे है सपा के बैनर तले 2022 में मड़ियाहूं विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाली पूर्व विधायक सुषमा पटेल की जो पार्टी बदलते ही कई ऐसे आरोप अपने पूर्व की पार्टी पर जड़ दिये जो सत्य से परे बतायी जा रही है। लखनऊ में सपा को अलविदा कह कर भाजपाई बनने वाली नेत्री पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने एक इंटर व्यू में बयान दिया कि सपा में गैर यादव का कोई सम्मान नहीं है वहां पर गुटबाजी की राजनीति हो रही है आदि आरोप लगाया यह वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल भी है। यहां बता दें कि सुषमा पटेल 2017 में जनपद के मुंगराबादशाहपुर विधान सभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी और बसपा के दलित मतदाताओ के चलते विधायक बन गयी। 2022 में बसपा का दामन छोड़कर सपा की ओर रूख कर दिया और सपाई बन गई। सपा ने इनको सम्मान देते हुए और इनके परिवार सास-ससुर के सम्बन्धो को दृष्टिगत रखते हु...