Posts

Showing posts from July 25, 2023

पूर्व विधायक सुषमा पटेल का भाजपा ज्वाइनिंग के बाद जारी बयान का वायरल वीडियो खड़ा करता है जानें कौन सा सवाल

Image
जौनपुर।  पार्टी बदलने के साथ ही नेता कैसे अहसान फरामोस हो जाता है इसका ताजा तरीन उदाहरण सपा छोड़कर कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाली जनपद जौनपुर की एक नेत्री का वायरल वीडियों स्पष्ट रूप से प्रमाणित कर रहा है। जी हां हम बात कर रहे है सपा के बैनर तले 2022 में मड़ियाहूं विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाली पूर्व विधायक सुषमा पटेल की जो पार्टी बदलते ही कई ऐसे आरोप अपने पूर्व की पार्टी पर जड़ दिये जो सत्य से परे बतायी जा रही है। लखनऊ में सपा को अलविदा कह कर भाजपाई बनने वाली नेत्री पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने एक इंटर व्यू में बयान दिया कि सपा में गैर यादव का कोई सम्मान नहीं है वहां पर गुटबाजी की राजनीति हो रही है आदि आरोप लगाया यह वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल भी है। यहां बता दें कि सुषमा पटेल 2017 में जनपद के मुंगराबादशाहपुर विधान सभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी और बसपा के दलित मतदाताओ के चलते विधायक बन गयी। 2022 में बसपा का दामन छोड़कर सपा की ओर रूख कर दिया और सपाई बन गई। सपा ने इनको सम्मान देते हुए और इनके परिवार सास-ससुर के सम्बन्धो को दृष्टिगत रखते हुए  म

विद्यालयों के औचक निरीक्षण में डीएम को मिली तमाम कमियां डांट पिलाते हुए मांगा इन लोगो से स्पष्टीकरण

Image
जौनपुर। उच्चतर और प्राथमिक विद्यालयो सहित इंग्लिश मीडियम के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में डीएम को शैक्षणिक लेवल परखा शैक्षिक स्तर कमजोर मिलने पर शिक्षको की लगाई क्लास तो साफ-सफाई न होने तथा छात्र छात्राओ के लिए मूल भूत सुविधाओ की कमी पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई और तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया साथ ही बीएसए को शिक्षको से स्पष्टीकरण लेने को कहा है। बता दे जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा जनपद के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गजना, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल रसूलपुर ओझनिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पित्तुपुर, मुफ्तीगंज, अभिनव प्राथमिक विद्यालय, मुर्तजाबाद मुफ्तीगंज का औचक निरीक्षण किया गया। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गजना में कक्षा 08 की नेहा विश्वकर्मा एवं राज नंदनी से वर्गमूल के सवाल हल करवाएं। कक्षा 6 की अनंत, निधि, आयुष आनंद से हिंदी की किताब पढ़वाया। इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल रसूलपुर, ओझनिया में वजन पंजिका के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम राय को निर्देशित किया कि बच्चों के वजन की प्रविष्ठि को गंभीरता पूर्वक भरे और जिन बच्चों का वजन कम हो रह

जिला पोषण समिति की बैठक डीएम ने लापरवाहीयों पर जताई नाराजगी, इस सीडीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेन्स कमेटी की बैठक करते हुए शख्त निर्देश दिया कि शासन के निर्देशानुसार उसकी मंशा के अनुरूप कार्य किये जाए। बच्चो के स्वास्थ्य का परिक्षण कराया जाये। लापरवाह उचित नहीं मानी जाएगी। माह जून, 2023 से सितम्बर, 2023 तक आयोजित होने वाले सम्भव अभियान की समीक्षा की गयी जिसके अन्तर्गत सम्भव अभियान में ई-कवच पोर्टल पर ए0एन0एम/सी0एच0ओ0 के द्वारा सैम बच्चों को वितरित की जाने वाली दवाईयों की सूचना अपडेट न करने के कारण सीडीपीओ बरसठी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए डा0 राजीव यादव को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के द्वारा पर्यवेक्षित पोषण टै्रकर ऐप के 0 से 06 वर्ष के बच्चों की वजन-लम्बाई, खाद्यान्न वितरण, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री द्वारा प्रत्येक माह किये जा रहे गृह भ्रमण की समीक्षा की गयी और सीडीपीओ को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री की लगातार निगरानी करते रहे, जिससे शासन की मंशा के अनुरुप उपरोक्त कार्य किये जाए और समस्त सीडीपीओ को निर्देशित किया कि

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में डीएम को मिली कई कमियां नाराजगी व्यक्त करते हुए दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में पंखा खराब पाया गया है, शौचालय की स्थिति ठीक नहीं पायी गयी, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि आज ही शाम तक विद्युत संबंधी सभी प्रकार की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कराकर तत्काल अवगत कराएं। मेडिकल ऑफिसर पवन गुप्ता के द्वारा अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट एवं सफाई कर्मी की उपलब्धता नहीं है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कर्मचारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।   स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जर्जर भवन को ध्वस्त कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने मेडिकल ऑफिसर को निर्देशित किया कि प्रतिदिन समय से बैठकर मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाए जिससे मरीजों को भटकना न पड़े। परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रख जाए। इस अवसर पर बीएसए डॉ० गोरखनाथ पटेल, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी शिवानी सिंह, एमएचसीबी रंजना चौहान, एलटी हेमंत राय, वार्ड बॉय अभिषेक यादव, ए

मौसा ने किया दुष्कर्म और मौसी ने बनाया वीडियो रिस्ता-समाज को शर्मसार करने वाली अमानवीय घटना,मुकदमा दर्ज छानबीन शुरू

Image
यूपी में कानून से बेखौफ अमानवीय अपराधियों द्वारा ऐसी घिनौनी घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है जिससे पूरा का पूरा समाज ही शर्मसार हो जाता है और रिस्ते भी कलंकित हो जा रहे है। कानून के रखवाले से लेकर सत्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे लोग केवल कठोरता का बयान बाजी कर अपनी जिम्मेदारी की इति श्री मान ले रहे है। क्या यही है नया समाज? जी हाँ उत्तर प्रदेश के एटा जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। थाना मिरहची क्षेत्र के गांव की युवती से रिश्ते के मौसा ने दुष्कर्म किया। वहीं हैरानी की बात तो ये है कि मौसी ने इसका वीडियो बनाया। इसके बाद युवती को ब्लैकमेल किया गया। युवती से दो प्लॉट मौसा और मौसी ने अपने नाम करा लिए। युवती ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर दंपती सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि 10 जून को रिश्ते की मौसी रजनी ने शीतल पेय में नशीला पदार्थ देकर अपने पति विनोद कुमार से दुष्कर्म कराया। इसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद मौसी ने ब्लैकमेल किया और मेरे नाम के दो प्लॉट अपने नाम करा लिए। इस साजिश में साधना, शिल्पी और अंजू भी श

यूपी में भी होगी इन्डिया की बैठक, मेजबानी करेंगे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

Image
समावेशी विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता नवंबर अथवा दिसंबर में यूपी में जुटेंगे। लोकसभा चुनाव घोषित होने के कुछ समय पहले सूफी-संतों और गंगा-जमुनी तहजीब की इस धरती से इंडिया के नेता अपना संदेश देंगे। बैठक के लिए शहर का चयन अभी फाइनल नहीं है, लेकिन मेजबानी की जिम्मेदारी समाजवादियों के कंधे पर तय मानी जा रही है। जून में जेपी मूवमेंट के गढ़ रहे पटना में समावेशी गठबंधन नींव पड़ने के साथ ही निर्णय लिया गया था कि इसकी अधिकांश बैठकें दिल्ली से बाहर होंगी। जुलाई में बंगलुरु में बैठक का आयोजन हुआ और अब अगस्त में मुंबई में जुटना है। इसके लिए अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह की कोई तारीख घोषित हो सकती है। इंडिया के रणनीतिकारों का मानना है कि प्रमुख घटक दलों को अपने-अपने प्रभाव वाले राज्यों में मेजबानी का मौका मिलना चाहिए, जिससे स्थानीय मीडिया के जरिये जनता में बेहतर संदेश जाएगा। हर राज्य के लोगों को यह महसूस कराना होगा कि भाजपा गठबंधन अपराजेय नहीं है। धर्मनिरपेक्ष ताकतों की एकजुटता इंडिया को सत्ता तक पहुंचा सकता है। प्रयास है कि इंडिया की अगली बैठकें पश्चिमी बंगाल, तमिलनाडु, तेल