Posts

Showing posts from September 24, 2021

कूट रचना कर छात्रवृत्ति और विधवा पेन्शन की धनराशि रूपया 62 लाख हड़पने वाला लेखाकार गिरफ्तार गया जेल

Image
यूपी के आजमगढ़ में  कूटरचना कर सरकारी धन का गबन करने वाले आरोपी एक बैंक के लेखाकार को  सिधारी थाना पुलिस ने उसके नरौली स्थित घर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने छात्रवृत्ति व विधवा पेंशन के मद का लगभग 62 लाख रुपये हड़प लिया है। पकड़ा गया आरोपी यूबीआई चंडेश्वर शाखा का लेखाकार है। ईओडब्ल्यू प्रकरण की जांच कर रही है और विवेचना के दौरान आरोपी का नाम प्रकाश में आया था। आजमगढ़ जिले में वर्ष  2007-2008 से 2010 व 2011 तक की अवधि में जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी  के कार्यालय में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से डीडी पर फ्लूड इंक लगाकर कूटरचना, पृष्ठांकन कर अप्रत्याशित रूप से पत्रों को बिना कार्यालय के डिस्पैच रजिस्टर मेंं पंजीयन किए  प्राचार्य श्री बलिराम, बेचू इंटर कालेज कौतुकपुर व वीरमपुर के नाम से यूबीआई चंडेश्वर शाखा में खुले खाते में डालकर हजम कर लिया गया। उक्त धनराशि लगभग 62 लाख थी। जांच में प्रकरण की जानकारी हुई तो तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकार...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सरकारी नौकरी के लिए मांगा गया आन लाइन आवेदन,जानें क्या होगी प्रक्रिया

Image
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया। अभ्यर्थी शुक्रवार से आनलाइन मोड में विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट www.allduniv.ac.in से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तय की गई है। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन जारी किए जा सकते हैं। विश्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक पदों पर कर्मचारियों के कुल 632 पद रिक्त हैं। इनमें ग्रुप ए के 32, ग्रुप बी के 73 और ग्रुप सी के सर्वाधिक 527 पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए पिछले दिनों कुलपित प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्य परिषद ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी थी। इसके बाद फैकल्टी रिक्रूटमेंट सेल (एफआरसी) ने रोस्टर तैयार करने की प्रक्रिया शुरूकी। रोस्टर तैयार होने के बाद गुरुवार को रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया। जनसंपर्क अधिकारी डाक्टर जया कपूर ने बताया विस्तृत विज्ञापन गुरुवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। 23 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रीन...

रिश्वत लेते पकड़ाये जेई को पांच साल के कारावास की सजा, अर्थ दण्ड भी लगा जानें क्या था मामला

Image
रिश्‍वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार होने का जुर्म सिद्ध पाए जाने पर विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तनु भटनागर ने महराजगंज जिले के विकास खंड परतावल के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के तत्कालीन अवर अभियंता (जेई) शिवपूजन विश्वकर्मा को पांच साल के कारावास व जुर्माने से दंडित किया है। जिला पंचायत सदस्‍य ने की थी जेई के रिश्‍वत मांगने की शिकायत अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक प्रमेश राम त्रिपाठी का कहना था कि श्यामदेऊरवा, महराजगंज के ग्राम बसहिया बुजुर्ग निवासी शिकायतकर्ता सुरेश सिंह ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन को सात नवंबर 2014 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। उनका कहना था कि वह क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, उनके गांव में इंटरलाकिंग का कार्य होना था।जिस पर लागत दस लाख रुपये आ रही थी।अभियुक्त ने शिकायतकर्ता से कहा कि जिला पर तकनीकी स्वीकृति करानी है। 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ था जेई जिसके लिए 20 हजार रुपये लगेंगे। सुरेश सिंह की शिकायत पर एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर के लोगों के साथ अभियुक्त को 13 नवंबर 20...

आइये जानते है कहां पर बच्चों को किताब काफी की जगह पकड़ाया जाता है असलहा

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में अवैध असलहा के क्षेत्र में किस तरह से बाढ़ आई है। इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि बड़ों से लेकर छोटे भी हथियारों को हाथ में लेकर खिलौनों की तरह खेलते नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के हिलवाडी गांव का बताया जा रहा है। यहां पर दो नाबालिग हाथ में तमंचा लिए हुए हैं। इतना ही नहीं तमंचे में कारतूस भी डालते हुए यह बच्चे साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। जनपद बागपत में दो नाबालिग तमंचा लिए और कारतूस को तमंचे में डालते हुए इन दोनों ने पहले फोटो खींची और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। इन दोनों नाबालिग की यह फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।  बच्चों के हाथों में किताब-कॉपी की जगह अब तमंचे और बन्दूक होने पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच भी कर रही है, लेकिन सवाल यह उठता है कि इन छोटे-छोटे नाबालिक बच्चों के हाथ में आखिर अवैध असलहा आया कहां से? जिन छोटे बच्चों के हाथों में किताब-कॉपी, स्कूल का बैग होना चाहिए वो तमंचे से खेलते हुए नजर आते हैं। आये दिन जिस तरह महिला, युवा, किशोरों के हाथ मे तमंचे, बन्दूक के साथ फो...

साढ़े चार साल में सीएम योगी के सहयोग से केराकत विधानसभा में बही विकास की गंगा - दिनेश चौधरी विधायक

Image
जौनपुर। भाजपा के केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने आज मीडिया के समक्ष रूबरू होते हुए दावा किया कि साढ़े चार साल में विधानसभा के अन्दर जितना कार्य मेरे द्वारा कराया गया है आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा नहीं कराया गया है। केराकत में बह रही विकास की गंगा में प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी की महत्वपूर्ण भूमिका थी।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब तक 626 किमी सड़क  139 करोड़ रूपये की लागत से बन चुकी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 41 करोड़ रूपये की लागत से 11 किमी सड़क बनवाया है। पूर्वांचल विकास निधि से कई सड़के  बनी है। इसके अलांवा इन्टर लॉकिंग खड़न्जा जल निकासी आदि के काम कराया है मटियारी में राजकीय महिला डिग्री कालेज बनवाया है, पचवर में 3 .5 करोड़ की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज बनवाया है। अमहित मे कृषि विज्ञान केंद्र 3 करोड़ रूपये की लागत से बन रहा है। मई पसेवा घाट एवं बीरमपुर भड़ेहरी घाट पर 32 करोड़ रूपये की लागत से बन रहा पुल अन्तिम दौर में है। हुरहुरी में फायर स्टेशन 8 करोड़ रूपये की लागत से बना है। सामुदायिक शौचालयो का निर्माण कराया है।  पर्य...

बसपा से निष्कासित राम अचल और लालजी वर्मा मिले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से

Image
एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के तहत शुक्रवार को बसपा से निष्कासित राम अचल राजभर और लालजी वर्मा ने लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।  इससे समाजवादी पार्टी में लालजी वर्मा और राम अचल के जाने का रास्ता साफ नजर आ रहा है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने दोनों नेताओं को पिछले दिनों पार्टी से बाहर कर दिया था। इसके बाद से ही इन दोनों नेताओं के अगले कदम को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। राम अचल राजभर अकबरपुर सीट से विधायक हैं तो वहीं लालजी कटेहरी से विधायक निर्वाचित हुए थे। बसपा से निकाले जाने से पहले वे पार्टी के नेता विधानमंडल दल थे। जबकि राम अचल को राष्ट्रीय महासचिव तक की जिम्मेदारी मिली थी। दोनों नेताओं को मुख्यमंत्री मायावती के साथ उनकी कैबिनेट में भी शामिल किया गया था। दोनो मायावती के खास सिपह सालार माने जाते रहे है। लालजी वर्मा कुर्मी समाज में अपनी ग्राह्यता रखते है तो राम अचल राजभर समाज के बड़े नेताओ में शुमार है। 

शैक्षिक अलख जगाने के लिए बनी लायब्रेरी पहल के रास्ते हेतु लगा खड़न्जा आखिर उखाड़ने का कारण क्या ?

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर नौपेड़वां बाजार के पास स्थित ग्राम बेलापार में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो में शैक्षिक अलख जगाने के लिए स्थापित की गयी पहल डिजिटल लायब्रेरी के लिए बच्चो के आवागमन हेतु जिला पंचायत से दो तीन वर्ष पूर्व बनायी गयी ईट की स्वेलिग को आज अचानक उखाड़ा जाना पूरे इलाके में चर्चा का बिषय बन गया है। ग्रामीण जन इसे पूर्वाग्रह से प्रेरित कार्यवाही बता रहे है। हलांकि इसके बाबत सच जानने के लिए जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को उनके नम्बर पर काल किया गया लेकिन मोबाइल नाट रिचेवल रहा।  बतादे ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित आधुनिक सुविधाओ से लैश इस लायब्रेरी में बड़ी संख्या छात्र छात्रायें निःशुल्क शैक्षिक ज्ञान प्राप्त कर रहे है। मुख्य मार्ग से लगभग सौ मीटर तक छात्र छात्राओ के आवागमन की सुविधा हेतु पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने खड़न्जा की स्वीकृत प्रदान करते हुए लगभग दो तीन वर्ष पूर्व लगवाया था। आज अचानक क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य के साथ मजदूर पहुंच कर खड़न्जा को उखाड़ दिये।  ग्रामीण जनों से बात करने पर बताया गया कि कि...

महंत नरेन्द्र गिरी की मौत से उनके करीबी महंत भी दहशत में,सरकार को पत्र भेजकर लगायी सुरक्षा की गुहार

Image
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनके करीबी संत और महंत सहमे हुए हैं। बिहार के बोधगया मठ के महंत और संरक्षक रमेश गिरि महाराज का कहना है कि उनका हश्र नरेंद्र गिरि से भी ज्यादा खराब हो सकता है। मठ में विवाद के कारण वह मठ छोड़कर वाराणसी में रह रहे हैं। उन्होंने बिहार और यूपी सरकार को पत्र भेजकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। बोधगया मठ के महंत रमेश गिरि ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरि उनके सबसे बड़े सहयोगी थे। लखनऊ काली मंदिर मठ के मामले में नरेंद्र गिरि ने बहुत मदद की थी। इसके बाद नरेंद्र गिरि को लखनऊ के काली मंदिर मठ का अध्यक्ष भी बना दिया गया था। नरेंद्र गिरि के जाने से उनको बहुत तकलीफ है। नरेंद्र गिरी अगर रहते तो बिहार के बोधगया मठ के मामले में उनकी काफी मदद भी करते। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने नवरात्र में उनके मठ में आकर विवाद सुलझाने की बात कही थी। उनके मठ के बहुत सारे उपद्रवी उन्हें परेशान कर रहे हैं। बोधगया मठ में उन्होंने कब्जा कर लिया है। शिकायत के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। वहां पर मेरी जान को बहुत खतरा है। इसलिए वह पिछले आठ...

पुजारी हत्याकांड के साक्ष्यों को खंगालने में जुटी सीबीआई टीम,थाना,अस्पताल सहित मृतक के गांव पहुंच कर किया पूंछताछ

Image
जौनपुर। थाना बक्शा क्षेत्र स्थित ग्राम चक मिर्जापुर निवासी कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी की पुलिस हिरासत में हुई मौत की जांच करने आई सीबीआई टीम अब मामले से जुड़े सभी साक्ष्यो को जुटाने में जुट गयी है। जांच अभियान के तहत सीबीआई टीम मृतक कृष्ण कुमार यादव के घर एवं थाना तथा अस्पताल पहुंच कर रिकार्डो को खंगाला और जरूरी कागजात अपने कब्जे में लिये है।  खबर है कि सीबीआई टीम पहले मृतक कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी के गांव चक मिर्जापुर (इब्राहिमाबाद) पहुंची वहां पर मृतक के भाई अजय यादव से बात चीत किया। फिर गांव के पास रायबराली मार्ग पर स्थित चाय की दुकान पर पहुंच कर पूछताछ किया जहां से पुलिस ने कृष्णा यादव को उठा कर थाने पर ले गयी थी। सीबीआई टीम ने दुकान की फोटो खींचा और नक्शा भी बनाया। इसके बाद मृतक के भाई अजय द्वारा बताये गये गांव के एक व्यक्ति से बुलाकर लगभग आधा घन्टा तक पूंछताछ किया। इसके अलांवा उन सभी से जानकारी लिया जिसका घटना से सम्बन्ध बताया गया।  अजय से यह भी जानकारी ली गई कि घटना के कितने लोंगो को पुलिस हिरासत में लिया था और कौन कौन जेल में है।  इसके अलांवा गिर...

एसपी ने किया बदलाव गैर जनपद से आने वाले निरीक्षको के साथ कई थानो के प्रभारी बदले, देखें पूरी सूची

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने देर रात करीब डेढ़ दर्जन उप निरीक्षक/एसएचओ के कार्य क्षेत्र में किया है इस फेरबदल में गैर जनपद से आए निरीक्षक और उप निरीक्षकों को तैनाती दी गई है,। तैनात निरीक्षक और उप निरीक्षको की सूची निम्नवत  है  1.प्रेमशंकर तिवारी-पुलिस लाइंस से प्रभारी यूपी 112 2.किशोर कुमार चौबे को पुलिस लाइंस से प्रभारी चुनाव सेल 3.रविन्द्र भूषण मौर्य को पुलिस लाइंस से प्रभारी मीडिया सेल 4-अवनीश कुमार राय को पुलिस लाइंस से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, 5-सतीश कुमार सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक सिटी कोतवाली 6-अखिलेश कुमार मिश्रा को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार 7-लक्ष्मण पर्वत को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक केराकत, 8-कृष्ण कुमार सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा, 9-संजय वर्मा को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक बदलापुर, 10-अवशेष नाथ सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं, 11-विश्वनाथ यादव को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक सुजनागंज, 12- योगेंद्र सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक जफराबाद, 13-विजेंद्र सिंह ...

शिवपाल उवाच: सपा के साथ मिलकर 2022 विधानसभा का चुनाव लड़ेगी प्रसपा, जानें क्या है रणनीति

Image
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना हमारी प्राथमिकता है। हम सभी समान विचारधारा वाली पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, और इस जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। यह बातें उन्होंने अलीगढ़ में स्थित शमशाद मार्केट में एक प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से वार्ता के दौरान करें। कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने की हमारी पूरी तैयारी है। देश के पूरे 75 जिलों में हमारा संगठन बनकर तैयार हो गया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ जाधव मुसलमान सहित विभिन्न वर्गों के लोग भी जुड़े हैं जिससे पार्टी को मजबूती मिली है। कहा कि 2017 कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अगर मुझे साथ लेकर चलती तो सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि 3 प्रदेशों में समाजवादी पार्टी की सरकार होती। विघटन की वजह से सपा को 3 प्रदेशों  मे मुंह की खानी पड़ी। कहा कि सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है जो ठीक नहीं है। भाजपा सरकार प्रदेश में इकबाल खो चुकी है।...