कूट रचना कर छात्रवृत्ति और विधवा पेन्शन की धनराशि रूपया 62 लाख हड़पने वाला लेखाकार गिरफ्तार गया जेल
यूपी के आजमगढ़ में कूटरचना कर सरकारी धन का गबन करने वाले आरोपी एक बैंक के लेखाकार को सिधारी थाना पुलिस ने उसके नरौली स्थित घर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने छात्रवृत्ति व विधवा पेंशन के मद का लगभग 62 लाख रुपये हड़प लिया है। पकड़ा गया आरोपी यूबीआई चंडेश्वर शाखा का लेखाकार है। ईओडब्ल्यू प्रकरण की जांच कर रही है और विवेचना के दौरान आरोपी का नाम प्रकाश में आया था। आजमगढ़ जिले में वर्ष 2007-2008 से 2010 व 2011 तक की अवधि में जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से डीडी पर फ्लूड इंक लगाकर कूटरचना, पृष्ठांकन कर अप्रत्याशित रूप से पत्रों को बिना कार्यालय के डिस्पैच रजिस्टर मेंं पंजीयन किए प्राचार्य श्री बलिराम, बेचू इंटर कालेज कौतुकपुर व वीरमपुर के नाम से यूबीआई चंडेश्वर शाखा में खुले खाते में डालकर हजम कर लिया गया। उक्त धनराशि लगभग 62 लाख थी। जांच में प्रकरण की जानकारी हुई तो तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकार...