एसपी ने किया बदलाव गैर जनपद से आने वाले निरीक्षको के साथ कई थानो के प्रभारी बदले, देखें पूरी सूची



जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने देर रात करीब डेढ़ दर्जन उप निरीक्षक/एसएचओ के कार्य क्षेत्र में किया है इस फेरबदल में गैर जनपद से आए निरीक्षक और उप निरीक्षकों को तैनाती दी गई है,।
तैनात निरीक्षक और उप निरीक्षको की सूची निम्नवत  है 
1.प्रेमशंकर तिवारी-पुलिस लाइंस से प्रभारी यूपी 112
2.किशोर कुमार चौबे को पुलिस लाइंस से प्रभारी चुनाव सेल
3.रविन्द्र भूषण मौर्य को पुलिस लाइंस से प्रभारी मीडिया सेल
4-अवनीश कुमार राय को पुलिस लाइंस से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ,
5-सतीश कुमार सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक सिटी कोतवाली
6-अखिलेश कुमार मिश्रा को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार
7-लक्ष्मण पर्वत को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक केराकत,
8-कृष्ण कुमार सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा,
9-संजय वर्मा को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक बदलापुर,
10-अवशेष नाथ सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं,
11-विश्वनाथ यादव को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक सुजनागंज,
12- योगेंद्र सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक जफराबाद,
13-विजेंद्र सिंह को खुटहन से प्रभारी निरीक्षक सरपतहां,
14-सन्तोष कुमार शुक्ला को मुंगबदशाहपुर से प्रभारी निरीक्षक खुटहन,
15-सदानंद राय को व0उ0नि0बरसठी से थानाध्यक्ष मुंगराबदशाहपुर,
16.श्री प्रकाश राय को थानाध्यक्ष सरपतहां से थानाध्यक्ष खेतासराय,
17.सुरेश कुमार सिंह को थानाध्यक्ष जफराबाद से थानाध्यक्ष मीरगंज,
18.राणा प्रताप यादव को थानाध्यक्ष मीरगंज से चुनाव सेल

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार