Posts

Showing posts from October 19, 2025

5 दिवसीय मां लक्ष्मी पूजनोत्सव का हुआ शुभारम्भ

Image
भक्ति गीतों से गूंजे पण्डाल सहित पूरा वातावरण, 22 अक्टूबर को शक्ति कुण्ड में होगा विसर्जन जौनपुर। ज्योति पर्व दीपावली में होने वाले 5 दिवसीय मां लक्ष्मी पूजनोत्सव की शुरूआत शनिवार से हो गयी। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति (ट्रस्ट) के नेतृत्व में धनतेरस के दिन जगह—जगह लगाये पूजन पण्डाल में भगवान श्री गणेश, मां लक्ष्मी एवं मां सरस्वती की प्रतिमा रख दी गयी। विधि—विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उपरोक्त देवी—देवताओं का पट्ट खुला जहां जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। महासमिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि नगर सहित अगल—बगल के क्षेत्रों में 5 दर्जन से अधिक जगहों पर पूजन पण्डाल बनाया गया है। शासनादेश का पालन करते हुये महासमिति के नेतृत्व में यह अनुष्ठान चल रहा है। वहीं महासचिव संतोष यादव ने बताया कि यह अनुष्ठान 5 दिवसीय है। शनिवार को धनतेरस के दिन पूजन पण्डालों में देवी—देवताओं की प्रतिमा लग गयी हैं। आगामी 22 अक्टूबर को महासमिति के नेतृत्व में समस्त प्रतिमाओं का विसर्जन नखास के विसर्जन घाट पर बने शक्ति कुण्ड में होगा।

ईको फ्रेंडली दिवाली मना बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Image
कंपोजिट विद्यालय रन्नो में फूलों की रंगोली और दीपों से सजा परिसर जौनपुर। बक्शा विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय रन्नो में रविवार को बच्चों ने  ईको फ्रेंडली दिवाली  मनाकर पर्यावरण संरक्षण का सुंदर संदेश दिया। विद्यालय परिसर में बच्चों ने फूलों और पत्तियों से आकर्षक रंगोली सजाई और दीप प्रज्वलित कर एकता, सद्भाव और भाईचारे के साथ प्रकाश पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने पटाखे न फोड़ने का संकल्प लिया और स्वच्छ, हरित एवं शांतिपूर्ण दिवाली मनाने का संकल्प दोहराया। प्रधानाध्यापिका प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष दिवाली की सभी तैयारियां बच्चों ने स्वयं कीं। उन्होंने कहा कि “समर कैंप में बच्चों को क्राफ्ट और कलरिंग सिखाने का परिणाम यह रहा कि अब वे अपनी सृजनात्मकता को व्यवहार में ला रहे हैं। एक शिक्षक के रूप में बच्चों के व्यक्तित्व विकास को इस रूप में खिलते देखना गर्व की बात है।” कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा रसोइया भी उपस्थित रहीं।

सामूहिक प्रयासों से ही बनेगा विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश: डीएम

Image
डीएम ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, समर्थ पोर्टल पर सुझाव देने का किया आह्वान जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जनपदवासियों को आरोग्य, समृद्धि, यश और वैभव के पर्व  दीपावली  सहित सभी आगामी त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक इन त्योहारों को उल्लास, शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि   प्रधानमंत्री  के दूरदर्शी नेतृत्व में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में   मुख्यमंत्री  के मार्गदर्शन में प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा  “समर्थ पोर्टल”  पर नागरिकों से सकारात्मक एवं रचनात्मक सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं, ताकि विकास योजनाओं को जनभागीदारी के साथ और प्रभावी बनाया जा सके। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने जनपदवासियों से आह्वान किया कि दीपावली के पावन अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि समर्थ पोर्टल पर अपने गुणवत्तापूर्ण सुझाव देकर जौनपुर को प्रदेश में शीर्ष स्थान पर पहुंचाने ...

डीएम ने की पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

Image
कहा— सत्यापन कार्य ससमय पूर्ण कर सूची को बनाएं त्रुटिरहित जौनपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण–2025  के संबंध में बैठक शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बीएलओ द्वारा किए गए गणना एवं सर्वे कार्य, ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण की स्थिति, डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन तथा मतदेय स्थलों के रेशनलाइजेशन से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सत्यापन कार्य ससमय पूर्ण किए जाएं तथा मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाया जाए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि मतदाता सूची में डुप्लीकेशन बिल्कुल न हो, ताकि निर्वाचन कार्य निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम अक्षयबर चौहान सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रंगोली में खिला सृजन का रंग — सैकड़ों छात्रों ने बिखेरे कला के रंग

Image
सिकरारा। क्षेत्र के माता प्रसाद आदर्श शिक्षण संस्थान, भभौरी में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी आभा से सज उठा जब प्रतिभागियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्वच्छता अभियान’ जैसे सामाजिक विषयों पर अपनी सृजनशीलता का प्रदर्शन किया।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता गुप्ता, अध्यक्ष बी.एड. विभाग, राज कॉलेज जौनपुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं तथा उन्हें कुछ नया सीखने का अवसर देती हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधा सिंह, अध्यक्ष हिंदी विभाग, राज कॉलेज जौनपुर ने कहा कि रंगोली कला न केवल सौंदर्य का माध्यम है, बल्कि यह विद्यार्थियों की संवेदनशीलता और कला-बोध को भी उजागर करती है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।  संस्थान के प्रबंधक प्रो. समर बहादुर सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डा...

आठ जुआरी गिरफ्तार — नकदी, ताश के पत्ते और वाहन बरामद

Image
जौनपुर। थाना पवारा पुलिस टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम अमोध से आठ जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ₹19,700 नकद, 52 ताश के पत्ते, जामा तलाशी में ₹5,765, छह मोटरसाइकिल और एक बोलेरो वाहन बरामद किया। थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद शर्मा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर खास की सूचना पर छापेमारी के दौरान सभी अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना पवारा पर मु.अ.सं. 150/2025, धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त भोलानाथ पुत्र स्व. कल्लू राम निवासी ग्राम महाराजगंज, थाना मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर जटाशंकर पुत्र स्व. रामनाथ गौतम निवासी ग्राम उचौरा, थाना पवारा, जौनपुर अब्दुल हमीद पुत्र स्व. मुख्तार अहमद निवासी ग्राम चन्दौकी, थाना मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर पन्नू उर्फ पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र श्री संतबहादुर सिंह निवासी टिकठा, थाना जगतपुर, रायबरेली आशीष चौरसिया पुत्र टकोरे प्रसाद निवासी ग्राम जगतपुर, थाना जगतपुर, रायबरेली रामू सिंह पुत्र स्व...

जौनपुर में जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 21 नवंबर से, उद्घाटन करेंगे ओलंपियन ललित उपाध्याय

Image
जौनपुर। जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 21 नवंबर से टी.डी. कॉलेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर रविवार को जिला बास्केटबॉल संघ की बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता सचिव लाल बहादुर पाल ने की। सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित होगी, जिसमें जनपद की 21 टीमें भाग लेंगी। इस अवसर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों को किट भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि यह आयोजन पूर्व खिलाड़ी स्व. प्रमोद सिंह, मोहम्मद शाहिद और सौरभ सिंह की स्मृति में चार दिवसीय रूप में किया जा रहा है। इसमें वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा और बालिका वर्ग को भी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन ओलंपिक मेडलिस्ट और अर्जुन अवार्डी ललित उपाध्याय, पूर्व सांसद के.पी. सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, तथा जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पाणिनी सिंह करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता टी.डी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह करेंगे, जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह होंगे। तीसर...

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का हुआ अनावरण

Image
नेवढ़िया, जौनपुर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सादुल्लाहपुर स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर में उनकी भव्य मूर्ति का अनावरण किया गया। यह अनावरण समारोह मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल एवं रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता, ग्राम प्रधान, शिक्षकों, बुजुर्गों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगणों की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। मुख्य अतिथि डॉ. आरके पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने सरदार पटेल को सच्चे राष्ट्र निर्माता बताते हुए कहा कि उनके दृढ़ संकल्प और नेतृत्व में ही देश की 562 रियासतों का एकीकरण संभव हो सका। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनील पटेल ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देशभक्ति, त्याग और संगठन का प्रतीक है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर मजबूत भारत का निर्माण करना चाहिए। इस अवसर पर दोनों विधायकों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों, शिक्षकगणों, ग्राम प्रधानों तथा चिकित्सा...

गौकशी के वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
खेतासराय, जौनपुर। खेतासराय पुलिस टीम ने गौ हत्या के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की मुखबिर की सूचना पर टिकरीकलां अस्पताल के पास से रविवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान चुन्नू पुत्र स्व. नगीना निवासी नदौली, थाना खेतासराय के रूप में हुई है। चुन्नू पर थाना खेतासराय में गौ हत्या निवारण अधिनियम एवं 4/25 आर्म्स एक्ट में वांछित था। पुलिस के अनुसार उक्त मुकदमे में कुल चार अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए थे, जिनमें से तीन को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। चुन्नू की गिरफ्तारी के साथ ही मामले का पूर्ण अनावरण कर लिया गया है। पुलिस टीम में एसओ प्रदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कपिल देव, अशोक कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र गिरी, मोहम्मद अंसारी व दिवाकर यादव शामिल रहे।