रंगोली में खिला सृजन का रंग — सैकड़ों छात्रों ने बिखेरे कला के रंग

सिकरारा। क्षेत्र के माता प्रसाद आदर्श शिक्षण संस्थान, भभौरी में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी आभा से सज उठा जब प्रतिभागियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्वच्छता अभियान’ जैसे सामाजिक विषयों पर अपनी सृजनशीलता का प्रदर्शन किया।

 कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता गुप्ता, अध्यक्ष बी.एड. विभाग, राज कॉलेज जौनपुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं तथा उन्हें कुछ नया सीखने का अवसर देती हैं।

विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधा सिंह, अध्यक्ष हिंदी विभाग, राज कॉलेज जौनपुर ने कहा कि रंगोली कला न केवल सौंदर्य का माध्यम है, बल्कि यह विद्यार्थियों की संवेदनशीलता और कला-बोध को भी उजागर करती है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

संस्थान के प्रबंधक प्रो. समर बहादुर सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, वहीं निदेशक डॉ. तिलक राज सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विपिन कुमार सिंह, प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज, दुदौली ने की तथा संचालन शिव प्रताप सिंह ने किया। 

 इस अवसर पर डॉ. सीमा सिंह, विजय प्रताप सिंह, डॉ. आनंद सिंह, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, मधुबाला मिश्रा, प्रशांत सिंह, सकील अहमद, प्रवीण मिश्र, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, कंचनलता सिंह, पुष्पा विश्वकर्मा, राजेश सिंह सहित अनेक गणमान्य शिक्षाविद् उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार