Posts

Showing posts from June 18, 2025

*जौनपुर में टेलर से टकराई पिकअप वैन, चालक गंभीर रूप से घायल, टेलर चालक फरार*

Image
जौनपुर (जफराबाद): हौज टोल प्लाजा के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वाराणसी की ओर से जौनपुर जा रही सरिया लदी टेलर को विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चालक राकेश यादव (37 वर्ष), निवासी मेला मैदान, लखीमपुर वैन में फंस गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को बाहर निकाला गया और गंभीर अवस्था में एनएचआई की एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर हौज भेजा गया। पिकअप वैन मेला मैदान लखीमपुर से बिस्कुट और रस्क लेकर वाराणसी जा रही थी। वहीं टेलर, जो सरिया लेकर वाराणसी से जौनपुर की ओर मुड़ रही थी, उसी समय सुल्तानपुर की दिशा से आ रही तेज़ रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप का खलासी आमिर अली पुत्र रईस अली निवासी मेला मैदान, लखीमपुर को भी हल्की चोटें आईं। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष जलालपुर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि टेलर का चालक घटनास्थल से ...

*जौनपुर के तिलकधारी महाविद्यालय में प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 जून की गई है घोषित।*

Image
जौनपुर। प्रदेश में अनुशासन एवं शिक्षण के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाए टी.डी. कॉलेज जौनपुर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20जून 2025 घोषित किया गया है। यहां पर सभी छह संकायों  कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि, शिक्षा, एवं विधि संकायों में स्नातक, स्नातकोत्तर  स्तर पर उच्च गुणवत्तायुक्त प्रयोगशाला, विभागीय  पुस्तकालय, केंद्रीय पुस्तकालय के साथ-साथ आउटडोर तथा  इंडोर स्टेडियम के माध्यम से खेलों में भी उच्च स्तर की सुविधायें उपलब्ध होने के साथ साथ सम्पूर्ण परिसर वाई फाई से सुसज्जित है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समग्रता के साथ प्रोत्साहन प्रदान किए जाते हैं । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.राम आसरे सिंह ने अवगत कराया कि प्रवेश हेतु ऑफलाइन /ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून है तथा प्रवेश परीक्षा जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है जिसका विवरण और प्रवेश पत्र शीघ्र ही  महाविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा । प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए समस्त विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित समय पर महाविद...

*यूपी: आज से होगी मानसून की एंट्री, रात में पूर्वी यूपी के इस जिले से होगा दाखिल; दो दिन भीषण बारिश का अलर्ट*

Image
उत्तर प्रदेश के लोगों को झुलसा देने वाली लू और तपिश वाली गर्मी से अब राहत मिलने वाली है। मानसून का इंतजार अब खत्म होने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 जून की देर शाम से लेकर 19 जून के बीच प्रदेश के पूर्वी हिस्से से होते हुए यूपी में मानसून दाखिल होगा। इसके साथ ही 19 व 20 जून को प्रदेश में पूरब और पश्चिम के विभिन्न इलाकों में मध्यम से भारी मानसूनी बारिश के संकेत हैं । मौसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए दक्षिणी हिस्सों वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर समेत तराई के कुल 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं पूर्वी यूपी के 22 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज आदि में तेज झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं। *बंगाल की खाड़ी से आएगा मानसून* आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 19 व 20 जून को यूपी के विभिन्न हिस्सों में माध्यम से भारी बारिश के संकेत हैं। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने लो प्रेशर सिस्टम अगले दो-तीन दिन में आपस में मर्ज हो जाएंगे...