*जौनपुर में टेलर से टकराई पिकअप वैन, चालक गंभीर रूप से घायल, टेलर चालक फरार*

जौनपुर (जफराबाद):
हौज टोल प्लाजा के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वाराणसी की ओर से जौनपुर जा रही सरिया लदी टेलर को विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चालक राकेश यादव (37 वर्ष), निवासी मेला मैदान, लखीमपुर वैन में फंस गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को बाहर निकाला गया और गंभीर अवस्था में एनएचआई की एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर हौज भेजा गया।

पिकअप वैन मेला मैदान लखीमपुर से बिस्कुट और रस्क लेकर वाराणसी जा रही थी। वहीं टेलर, जो सरिया लेकर वाराणसी से जौनपुर की ओर मुड़ रही थी, उसी समय सुल्तानपुर की दिशा से आ रही तेज़ रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप का खलासी आमिर अली पुत्र रईस अली निवासी मेला मैदान, लखीमपुर को भी हल्की चोटें आईं। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।


सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष जलालपुर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि टेलर का चालक घटनास्थल से फरार हो गया है जबकि घायल पिकअप चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम