Posts

Showing posts from February 20, 2023

शिक्षामित्रों के महासम्मेलन में शिक्षको समान वेतन और सेवा की उठी मांग

Image
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों ने प्रदेश सरकार से उन्हें शिक्षक पद पर समायोजित करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि या फिर उन्हें शिक्षकों के वेतन के बराबर मानदेय देते हुए 62 वर्षों तक सेवा करने का अवसर दिया जाए। इसके साथ ही 12 माह वेतन या मानदेय देकर शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित करने की भी मांग उठाई है। शिक्षामित्रों ने यह मांग सोमवार को राजधानी के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित महासम्मेलन के दौरान उठाई। महासम्मेलन का आयोजन आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ, दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ समेत विभिन्न संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। महासम्मेलन में कई शिक्षामत्र अपने परिवार के साथ पहुंचे।  आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला व दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के

इंडस्ट्री की अपेक्षा छात्रों से बढ़ी: प्रो. कुशेन्द्र मिश्रा

Image
इमर्जिंग ट्रेंड्स इन बिज़नेस रिसर्च विषय पर हुआ व्याख्यान जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में दीक्षोत्सव के अंतर्गत सोमवार को प्रबंध अध्ययन संकाय द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इमर्जिंग ट्रेंड्स इन बिज़नेस रिसर्च विषय पर बतौर मुख्य वक्ता भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रबंध अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कुशेन्द्र मिश्रा ने कहा कि आज इंडस्ट्री की अपेक्षाएं छात्रों से बढ़ी है इसलिए छात्रों को इस बदलते परिवेश में अपने आप को नए-नए विषयों एवं तकनीक से अद्यतन रहने की आवश्यकता है। छात्रों को परंपरागत ज्ञान के अलावा शोध आधारित ज्ञान को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने शोध को रुचिकर बनाने के लिए शोध के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला तथा बताया शोध में नवाचार की अहम भूमिका होती है। कहा कि शोध के कई तरीके हैं परंतु आज शोध केस स्टडी के माध्यम से किया जाना ज्यादा सार्थक साबित हो रहा है। स्वागत भाषण प्रोफेसर अविनाश पथार्डीकर ने किया। प्रबंध संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने शोध के महत्व पर प्रकाश डाल

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम का आदेश पथरगड्डी तोड़ने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई

Image
जौनपुर। तहसील मछलीशहर के सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक अजय पाल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने बारी-बारी से शिकायते सुनी और सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान कुल 65 मामले आये जिसमें से 04 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और शेष मामलों को सम्बन्धित विभाग को समयबद्व तरीके से निस्तारित करने के लिए सौप दिया गया। ग्राम माडरडीह परगना मुंगरा के रामलाल, ग्राम साकिन मौजा थाना सिकरारा की सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय रामेश्वर द्वारा भूमि से संबंधित शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जिसपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मछलीशहर को तत्काल टीम बनाकर मौके पर भेजकर समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया और पूर्व में प्रार्थना पत्र पर क्या कार्यवाही की गई है उसकी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ग्राम जमालपुर की रमापति देवी द्वारा भूमि कब्जा के संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर लेखपाल आशीष पटेल द्वारा इस संबंध में जानकारी स्पष्

तम्बाकू के सेवन से 60 लोगो की मौत प्रति वर्ष हो रही है- डा लक्ष्मी सिंह

Image
सभी थाना प्रभारी तम्बाकू प्रतिबन्धित करने हेतु धाराओ का कड़ाई से पालन कराये - सीओ सिटी जौनपुर। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत लॉ इंर्फासर्स प्रशिक्षण/कार्यशाला पुलिस लाईन सभागार में सी0ओ0 सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह द्वारा बताया गया कि विश्व में लगभग 60 लाख लोग हर साल तम्बाकू के सेवन से अपनी जान गवाते है। 6.5 सकेण्ड में एक धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की मौत होती है। भारत में कैन्सर से मरने वाले 100 रोगियों में से 40 तम्बाकू के प्रयोग के कारण मरते है। नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण डा0 राजीव यादव कार्यक्रम द्वारा बताया कि अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी ग्लोबल यूथ तम्बाकू सर्वे-2021जारी किया गया है, जिसके अनुसार 23 प्रतिशत लडके एवं 24 प्रतिशत लडकियों द्वारा किसी न किसी रूप में तम्बाकू उत्पादों का उपयोग, 22 प्रतिशत विद्यार्थिर्यो द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर परोक्ष धुर्मपान किया जा रहा है, साथ ही साथ  GATS-2 की रिपोर्ट देखे तो 23.1 प्रतिशत पुरूष, 3.2 प्रतिशत महिलाये और सभी वयस्को का 13

महिलाएं होती हैं घर की मुखिया : प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
  महिला सम्मेलन में चार गांव की महिलाओं को किया गया सम्मानित   जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विश्वशरैया हाल में सोमवार को दीक्षोत्सव के परिप्रेक्ष्य में महिला सम्मेलन  का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए चार गांव की महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसमे बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य  ने कहा कि महिलाएं  घर की मुखिया होती है। उन्होंने कहाँ कि महिलाओं का जितना सम्मान किया जाए कम है। घर और समाज में महिलाओं की दोहरी जिम्मेदारी होती है घर सम्भालना और खेती भी देखना।  उन्होंने कहा कि जिस परिवार में नारी का सम्मान होता है वहां ईश्वर निवास करते हैं, जिस घर मे गृहिणी नहीं रहती उस घर का सम्मान न तो आसपास के लोग करते हैं न ही उनका समाज।   स्वागत प्रो रवि प्रकाश ने किया। इसके पूर्व पेंटिंग और क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था जी-20 एक परिवार एक भविष्य की ओर, नवीकरण ऊर्जा सूत्रों के बारे में जन जागरूकता, राष्ट्र निर्माण में नई शिक्षा नीति 2020 की भूमिका। इसके निर्णायक मंडल में डा. शैलेश प्रजापति और डा. प

पुलिसिया आपरेशन लँगड़ा के तहत दो बदमाशो के पैर में घुटने के नीचे लगी गोली

Image
जौनपुर। पुलिसिया लंगड़ा आपरेशन के तहत जनपद के थाना नेवढ़ियां क्षेत्र स्थित काजीहद गांव में दो बदमाशो को गोली मारकर लंगड़ा करते हुए दोंनो के विरुद्ध  विधिक कार्यवाई करते हुए दोंनो को मुअसं 20/23 धारा 394 और मुअसं 24/23 धारा 307 तथा मुअसं 25 एवं 26 /23 धारा  3/25 भादवि के तहत चालान कर दिया है। हलांकि पुलिस हिरासत में घायल दोंनो बदमाशो का उपचार भी कराया गया है। दोनो बदमाशो के पास से असलहा 315 बोर, कारतूस, लूट के सामान, मोटरसाइकिल आदि की बरामदगी बतायी गई है। पुलिस कहांनी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक नेवढ़िया मय हमराह अर्धरात के बाद 01बजे शेखूपुर गेट पर अपराध निंयत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर प्रभारी एसओजी, प्रभारी सर्वीलान्स अपने टीम के साथ आये और अपराध व अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध मे आपस मे चर्चा कर रहे थे। तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि 16 फरवरी 23 को मांडल स्कूल के पास लूट की घटना कारित करने वाले मु0अ0सं0-20/23 धारा 394 भादवि का वांछित एक सुपर स्पेलेण्डर मोटर साइकिल पर सवार 03 शातिर अपराधी काजीहद की तरफ से सहजनी क

आपरेशन से घायल के जबड़े से निकली गोली, आखिर पुलिस क्यों नहीं मानती गोली का चलना

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित गोनापार बाजार में शनिवार को छात्र पर जानलेवा हमला के मामले में वाराणसी स्थित बीएचयू में जबड़े के आपरेशन से गोली के छर्रे निकालने की पुष्टि करना एक बार पुलिसिया बयान की धज्जियां उड़ाने का काम किया है। हलांकि आपरेशन के बाद अब घायल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। यहां खास बात है कि परिजनों ने बताया कि आपरेशन के दौरान उसके जबड़े से गोली निकाली गई है। जबकि पुलिस फायरिंग की बात को संदिग्ध मान रही है।  बता दे विगत शनिवार को तेजी बाजार थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव निवासी अभिराज उर्फ ऋषि गुप्ता(18) पुत्र विनोद कुमार गुप्ता पारिवारिक कार्य से सायंकाल करीब पौने पांच बजे गोनापार बाजार जा रहा था। दबंग लोगों ने उसे रोका और पिटाई करनी शुरू कर दी। पिटाई की घटना भीलमपुर पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई, अब घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।  घायल कक्षा 11 का छात्र है। परिजनों का आरोप है कि बदमाशोंने पिटाई करने के बाद कुछ दूर ले जाकर मुंह में गोली मार दी थी। गोली लगने के बाद लहूलुहान हालत ऋृषि को प्राइवेट हॉस्पिटल में