शिक्षामित्रों के महासम्मेलन में शिक्षको समान वेतन और सेवा की उठी मांग
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiD1aS82fCM69I5Sz8ESAbQBsSj6pTo1Sz6Y-WZQJs7CmJZ_GxTMaZ8b9Icp8N6dCjyObeeyf5i7X6YIc806uLFVVDqUnf7u4NO9C3R_ryz6QbgNlfyQ2SUTC5FXeYNRF3FEnFAaJolxb5_/s1600/1676902429423179-0.png)
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों ने प्रदेश सरकार से उन्हें शिक्षक पद पर समायोजित करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि या फिर उन्हें शिक्षकों के वेतन के बराबर मानदेय देते हुए 62 वर्षों तक सेवा करने का अवसर दिया जाए। इसके साथ ही 12 माह वेतन या मानदेय देकर शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित करने की भी मांग उठाई है। शिक्षामित्रों ने यह मांग सोमवार को राजधानी के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित महासम्मेलन के दौरान उठाई। महासम्मेलन का आयोजन आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ, दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ समेत विभिन्न संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। महासम्मेलन में कई शिक्षामत्र अपने परिवार के साथ पहुंचे। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला व दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधा...