Posts

Showing posts from February 24, 2022

जानते है एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार छठें चरण में कितने है दागी प्रत्याशी

Image
इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म ने छठें चरण के उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण जारी कर दिया है। इस चरण में जहां बाकी चरणों के मुकाबले करोड़पति की संख्या कम है वहीं दागी छवि के उम्मीदवारों की संख्या भी एक चौथाई है। एडीआर के संयोजक संजय सिंह ने बताया कि छठें चरण में 676 उम्मीदवार मैदान में हैं इसमें से 670 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया गया है। इसमें 182 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों का जिक्र किया है। इसमें सबसे अधिक समाजवादी पार्टी के 48 में से 40, भाजपा के 52 में से 23, कांग्रेस के 56 में से 22, बसपा के 57 में से 22 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जो दागी उम्मीदवार मैदान में हैं टाप तीन में गोरखपुर के सहजनवा विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार सुधीर सिंह, कुशीनगर के खड्डा विधानसभा सीट से सुभासपा उम्मीदवार अशोक चौहान और गोरखपुर शहरी सीट से चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर का नाम शामिल है। 8 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपने ऊपर महिला अत्याचार का मामला दर्ज है। इसमें दो पर 376 का मामला दर्ज है। आठ ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिन्होंने बताया है कि उनपर हत्या क

युक्रेन में फंसी जौनपुर की यह छात्रा,पिता ने भारत सरकार से वापसी के लिए लगाई गुहार

Image
जौनपुर। रूस और युक्रेन के बीच चल रहे तनाव और युद्ध की स्थिति होने के कारण जौनपुर की एक बेटी भी यूक्रेन में फंस गयी है। आज रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने की खबर मिलते ही। इस बेटी के परिवार वालों में हड़कंप मच गया है  लोग उसकी सलामति के लिए दुआ कर रहे है। खबर है कि थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित शाहापुर गांव निवासी डॉक्टर गजेंद्र पांडेय की पुत्री गरिमा पांडेय यूक्रेन के डेनिप्रो यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष की पढ़ाई कर रही है। यूक्रेन पर हमले की खबर से माता-पिता समेत अन्य परिजन चिंतायें बढ़ गई हैं।  पिता गजेंद्र पांडेय ने भारत सरकार से अपनी बेटी सहित अन्य भारतीय को भी सुरक्षित भारत लाने की मांग करते हुए पत्र भेजा है। गजेंद्र पांडेय के मुताबिक, यूक्रेन में हालात बिगड़ने से पहले ही वो बेटी को वापस लाने की जुगत में जुट गए थे। गरिमा की सकुशल फ्लाइट से वापसी के लिए उन्होंने 35000 रुपया भी यूक्रेन भेज दिया था। गरिमा को तीन मार्च को यूक्रेन के ओडेसा से वाया दोहा कतर होते हुए दिल्ली वापसी की फ्लाइट का टिकट भी मिल गया था। लेकिन आज जब पता चला की रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया

हमारा चुनाव तो जनता लड़ रही है उन्ही की बदौलत हम चुनाव मैदान में है - जगदीश नारायण राय

Image
सपा सुभाषपा गठबंधन के प्रत्याशी जगदीश नारायण राय के कार्यालय का हुआ उद्घाटन।   जौनपुर । जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में सपा से सुभाषपा गठबंधन प्रत्याशी जगदीश राय के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सपा के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव सुभाषपा  जिला अध्यक्ष बृजभान राजभर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव डॉ अवधनाथ पाल ने लोगों से कहा कि देश और प्रदेश में झूठ बोलने वालों की सरकार चल रही है। आप लोग गठबंधन प्रत्याशी को जीताकर झूठी सरकार को उखाड़ फेके। जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा की गठबंधन का पश्चिम में आंधी चली है। अब पूर्वांचल में गठबंधन का तूफान चलेगा। आप लोग छड़ी की बटन दबाकर गठबंधन के प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करें। पूर्व मंत्री श्रीराम यादव ने कहा कि हमें हर घर जाकर सपा की नीतियों को बताना है तथा इस धोखेबाज भाजपा सरकार से गरीब जनता को निजात दिलाना है। रत्नाकर चौबे ने कहा कि भाजपा के लोग सपा को आतंकवादी और गुंडा बताते हैं जबकि भाजपा खुद सबसे बड़े गुंडों की पार्टी है। प्रत्याशी जगदीश नारायण राय ने कहा कि मेरा चुनाव जनता लड़

जानिए एक्सपर्ट की राय कब आ सकता है कोरोना वायरस का नया वैरियंट

Image
कोरोना वायरस के लेटेस्ट ओमिक्रॉन वैरियंट को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने राहतभरी खबर दी है। WHO कई देशों के लोगों के सैम्पल लेकर वायरस के इस वैरियंट की जांच की। इसमें सामने आया है कि ओमिक्रॉन का BA.1 वैरियंट BA.2 से ज्यादा खतरनाक नहीं है। वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर कोरोना का नया वैरियंट आया तो 6 से 8 महीने में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। ओमिक्रॉन वैरियंट से यह बात सामने आ चुकी है कि नए वैरियंट्स पर वैक्सीन की इम्यूनिटी असर नहीं कर रही। एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा आगे भी होगा। कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रॉन का असर भारत में हल्का हो चुका है। हालांकि इसका एक और म्यूटेशन BA.2 कुछ देशों में मिलने के बाद हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने राहतभरी खबर दी है कि BA.2 वैरियंट BA.1 यानी ओरिजनल ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक नहीं है।  WHO साइंटिस्ट डॉक्टर मारिया वान करखोव ने बताया है कि कई देशों के सैंपल चेक करने के बाद यह नतीजा निकला है कि इसकी सीवियरटी उतनी है। इससे भी हॉस्पिटलाइजेशन का खतरा है लेकिन यह ज्यादा सीवियर नहीं बल्कि उत