जानते है एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार छठें चरण में कितने है दागी प्रत्याशी

इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म ने छठें चरण के उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण जारी कर दिया है। इस चरण में जहां बाकी चरणों के मुकाबले करोड़पति की संख्या कम है वहीं दागी छवि के उम्मीदवारों की संख्या भी एक चौथाई है। एडीआर के संयोजक संजय सिंह ने बताया कि छठें चरण में 676 उम्मीदवार मैदान में हैं इसमें से 670 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया गया है। इसमें 182 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों का जिक्र किया है। इसमें सबसे अधिक समाजवादी पार्टी के 48 में से 40, भाजपा के 52 में से 23, कांग्रेस के 56 में से 22, बसपा के 57 में से 22 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जो दागी उम्मीदवार मैदान में हैं टाप तीन में गोरखपुर के सहजनवा विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार सुधीर सिंह, कुशीनगर के खड्डा विधानसभा सीट से सुभासपा उम्मीदवार अशोक चौहान और गोरखपुर शहरी सीट से चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर का नाम शामिल है। 8 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपने ऊपर महिला अत्याचार का मामला दर्ज है। इसमें दो पर 376 का मामला दर्ज है। आठ ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिन्होंने बताया है कि उनपर हत्या क...