Posts

Showing posts from April 30, 2019

सात किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक

जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगभग 7 कि.मी लम्बी मानव श्रृखला बनाकर लोगो को 12 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । लगभग 15 हजार 2 सौ 50 लागो ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रंृखला बनायी। मानव श्रृखला कुत्तुपुर तिराहे से शकरमंडी, कोतवाली चैराहा, चहारसू, शाहीपुल, ओलन्दगंज, जेसीज चैराहा, रोडवेज तिराहा, टीडी कालेज, लाइन बाजार होते हुए रेलवे क्रासिंग जगदीशपुर तक बनायी गयी । इस मानव श्रृखंला में माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 6 हजार 2 सौ पचास  छात्र-छात्रा एवं  बेसिक शिक्षा के शाहगंज, करंजाकला, सिकरारा ,मुफतीगंज, धर्मापुर, सिरकोनि व बक्शा के लगभग 3 हजार 3 सौ शिक्षक- शिक्षिकाओं, आंगनबाडी़ सहायिका लगभग 2 हजार 5 सौ, आशा लगभग 12 सौ एवं अन्य 2 हजार लोगो ने मिलकर मानव श्रृखला बनायी।       जिला निर्वाचन अधिकारी पैदल चलते हुए बीच-बीच में मानव श्रृखला का हिस्सा बनते रहे तथा लोगों से 12 मई को मतदान अवश्य करने का अपील भी की।             उन्हाने मानव श्रृखला में सहभागिता करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के

आसमान से बरसती आग झुलसने को मजबूर है बच्चे प्रशासन है बेखबर

जौनपुर। इस समय जहां चिलचिलाती धूप से भीषण तपिश है, वहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरा जौनपुर शहर  सुबह से लेकर देर शाम तक जाम की चपेट में घिसट रहा  हैं। ऐसे में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे जाम के बीच गर्मी विकास तपिश के चलते झुलसने को मजबूर हैं हालांकि जिला प्रशासन को इसकी चिंता नहीं है। बता दें कि इस समय भीषण गर्मी का पारा 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। इसके बावजूद नर्सरी, यूकेजी, एलकेजी सहित अन्य छोटे एवं बड़े छात्र-छात्राओं का स्कूल भी खुला है। मजबूरी में पढ़ाई के लिये अभिभावक बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं। इस भीषण धूप में चुनाव दाद में खाज काम कर रही है। चुनाव के चलते लगने वाले जाम से बच्चों की तबियत खराब हो रही है। बता दें कि बीते सोमवार से लगातार भीषण गर्मी आग वर्षा रही है।  चुनावी माहौल में जिला मुख्यालय से सटे दो-तीन जगहों पर पार्टी के हाई प्रोफाइल नेताओं के आने से भयानक जाम लग जा रहा है । इतना ही नहीं, प्रत्याशीयो द्वारा किया जाने वाला रोड शो गंभीर समस्या बना हुआ है। इससे छोटे बच्चे जाम के बीच गर्मी से झुलस रहे है, यही नहीं अधिकांश बच्चों के पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, नाक से

बिषाक्त चावल खाने से आठ मजदूर हुए बीमार

जौनपुर। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत कामगार विषाक्त चावल खाने से बीमार हो गए। डायरिया से पीड़ित आठ मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरिया में भर्ती कराया गया है।सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले जनपद पाकुर [झारखंड] निवासी आठ कामगार सुबह का बना हुआ चावल शाम को खाने के कारण डायरिया से पीड़ित हो गए। कामगार अभिजुल, इंसुल, मुबारक, इसराइल, असलम, हुसैन, अयूब, सफीदुल को उल्टी व दस्त होने पर सामुदायिक अस्पताल सतहरिया पहुंचाया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. संजय राय ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। उक्त लोगों ने सुबह का बना हुआ चावल शाम को खा लिया था जिसके कारण डायरिया से पीड़ित हो गए। उन्होंने कहा कि अधिक तापमान होने के कारण कुछ घंटो में ही बना हुआ भोजन विषाक्त हो जाता है। इसलिए बासी भोजन नहीं करना चाहिए।

आचार संहिता का हो रहा है उलंघन जिम्मेदार है बेखबर

जौनपुर। सत्रहवीं लोकसभा के लिए हो रहे इस चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा जनपद में आदर्श आचार संहिता का उलंघन बड़े ही बारीकी के साथ किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर आयोग द्वारा जिले में तैनात पर्यवेक्षक बेखबर पड़े हुए है। खबर मिली है है कि इस खेल में जौनपुर संसदीय क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे एक कथित समाज सेवी (उद्यमी) एवं मछली शहर सु. से चुनाव लड़ रहे भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन किये जाने की खबर मिली है। सूत्र की मानें तो लोकसभा का चुनाव लड़ रहे दोनों उपरोक्त प्रत्याशियो द्वारा वोटरों की खरीद फरोख्त का खेल किया जा रहा है। एक खबर के मुताबिक जौनपुर संसदीय क्षेत्र चुनाव लड़ रहे निर्दल प्रत्याशी द्वारा बीते दिवस प्रेस वार्ता के नाम पर मीडिया के लोगों को एक एक हजार रुपए की घूस दी गई जिसका कोई लेखा जोखा आयोग के समक्ष नहीं रखा जा सका है। इसके अलावा बाटी चोखा का आयोजन करके मतदाताओं को लुभाने का काम लगभग सभी प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा है। इस तरह आदर्श आचार संहिता का उलंघन किया जा रहा है और जिम्मेदार लोग इस तरफ ध्यान नहीं