Posts

Showing posts from August 8, 2025

बलिदानियों की गाथा में है, देशभक्ति का जीवंत संदेश – प्रो. वंदना सिंह

Image
काकोरी शताब्दी समारोह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सम्पन्न जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक घटना काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी समारोह का समापन हुआ।  समापन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि भारत की आज़ादी अनगिनत ज्ञात और अज्ञात शहीदों के बलिदान का परिणाम है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि इस आज़ाद देश की रक्षा करें और इसके विकास में सक्रिय योगदान दें। कहा कि अमर बलिदानियों की गाथा सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि देशभक्ति का जीवंत संदेश है। उन्होंने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान एवं राजेंद्र लाहिड़ी जैसे काकोरी के वीर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।कुलपति के साथ कुलसचिव विनोद कुमार सिंह, वित्त अधिकारी तथा विश्वविद्यालय के शिक्षक गण ने मातादीन, बल्लू राम, बांके मार्ग पर स्थित शहीद मार्ग पर  श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राकेश यादव, डॉ. राज बहादुर यादव, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. दि...

हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व सैनिकों को छात्राओं ने बाँधी राखी

Image
फार्मेसी संस्थान में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व जौनपुर।   वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में  “ हर घर तिरंगा ”  अभियान के अंतर्गत एक भावनात्मक और प्रेरणादायी कार्यक्रम फार्मेसी संस्थान में शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की छात्राओं ने पूर्व सैनिकों को राखी बांधकर उनके बलिदान और देशभक्ति के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों के योगदान को नमन करना और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल बनाना था। छात्राओं ने रक्षा बंधन के पावन पर्व पर पूर्व सैनिकों के हाथों में राखी बांधकर यह संदेश दिया कि उनकी सुरक्षा और सम्मान की डोर सदैव मजबूत रहेगी। इस मौके पर डॉ. वनिता सिंह ने रक्षा बंधन की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा , “ रक्षा बंधन केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक नहीं ,  बल्कि यह विश्वास ,  सुरक्षा और एक-दूसरे के प्रति कर्तव्य का पर्व है। जब हम पूर्व सैनिकों को राखी बांधते हैं ,  तो हम उनके साहस ,  त्याग और राष्ट्र की रक्षा के संकल्प को प्रण...

जौनपुर : क्षेत्र की शान ‘लक्ष्मी’ हाथी को नम आंखों से दी विदाई

Image
जौनपुर । जिले में मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के करमौवा गांव निवासी हिमताज परिवार की लोकप्रिय हाथी लक्ष्मी की अचानक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। वर्षों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली लक्ष्मी को क्षेत्र की आन-बान और शान माना जाता था।  आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लक्ष्मी के अंतिम दर्शन और विदाई के समय सैकड़ों लोग एकत्र हुए। सभी की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन था। हिमताज परिवार के लिए यह क्षति अपूरणीय है, क्योंकि लक्ष्मी उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि साथ परिवार के वरिष्ठ सदस्य रहे ओम नारायण पांडेय ने 1980 में इस हाथी को अपने घर लाये थे, उस समय यह बिल्कुल बच्चा और छोटी थी, उसका नाम लक्ष्मी रखा गया। लक्ष्मी केवल एक हाथी नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की पहचान बन चुकी थी। वह सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में आकर्षण का केंद्र रहती थी। आज से लगभग 30 वर्ष पूर्व यह हाथी लक्ष्मी चोरी हो गई थी, जिसे चित्रकूट धाम मंडल के अतर्रा में बरामद किया गया, तो वहां के पुलिस अधिकारियों ने ओम नारायण पांडेय से कहा कि कैसे साबित होगा कि हाथी आपकी है, तो श्री...

पहली बारिश में धंसी रोडवेज बस अड्डे की इंटरलॉकिंग, टूटी बाउंड्रीवाल

Image
बदलापुर। कस्बे के सरोखनपुर स्थित नवनिर्मित रोडवेज बस अड्डे का घटिया निर्माण पहली ही बारिश में बेनकाब हो गया। गुरुवार रात हुई मूसलाधार बारिश में इंटरलॉकिंग फर्श धंस गयी और परिसर के बीच बने तालाब की चारदीवारी का बड़ा हिस्सा टूटकर लटक गया। यह बस अड्डा आठ दिसम्बर 2024 को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा 5 करोड़ 54 लाख 60 हजार रुपये की लागत से लोकार्पित किया गया था। उद्घाटन के सात माह बाद भी यहां से बसों का नियमित संचालन शुरू नहीं हो सका है, लेकिन बरसात ने निर्माण की पोल खोल दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, परिसर में लगे एक दर्जन पंखे, जाली, और सबमर्सिबल पंप की फर्श भी धंस गई है। दक्षिण और पूर्व दिशा की पूरी दीवार टूटकर असंतुलित हो चुकी है। चहरदीवारी के किनारे-किनारे कई जगह धंसान स्पष्ट दिख रहा है, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि यह हालात निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हैं। यदि बस चालक सावधानी नहीं बरतें, तो किसी भी समय वाहन धंसने की आशंका है।

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर वीर सपूतों को नमनजिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस जवानों की बंधी राखी

Image
जौनपुर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी अध्याय  काकोरी ट्रेन एक्शन  की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में शताब्दी महोत्सव का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिन्सू’, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र सहित गणमान्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया। एलसीएम बृजेश सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन की प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया। लखनऊ से आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया और मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों व एनसीसी अधिकारियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में कैप्टन अजीत पांडे, राजबहादुर पाल, के.के. सिंह, लालचंद मौर्य, संतोष कुमार यादव, देवेन्द्र कुमार सिंह, पन्ना लाल, राम निरंजन सहित कई अन्य शामिल रहे। विधान परिषद सदस्य ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन अंग्रेजी हुकूमत को सीधी चुनौती देने वाली ऐतिहासिक घटना थी, जिसने पूरे देश में स्वतंत्रता...

रामपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, थाना परिसर भी जलमग्न

Image
रामपुर (जौनपुर)।  रामपुर नगर पंचायत में गुरुवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने नगर की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। पुरानी बाजार से लेकर रामपुर थाने तक घर-घर में बारिश का पानी घुस गया है। नगरवासी घरों से पानी निकालने में परेशान हैं, वहीं सांप-बिच्छू और अन्य जहरीले जीव भी घरों में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे दहशत का माहौल है।  लगातार बारिश के चलते पुरानी बाजार, नई सड़क, बरसठी रोड और थाना परिसर तक पानी भर गया है। जगह-जगह कचरे के ढेर और नालियों के जाम होने से पानी निकासी पूरी तरह ठप हो गई है। नतीजतन कई घर नदी जैसे दृश्य पेश कर रहे हैं। सोहराब, विजय जायसवाल, रमेश, मनोज, राजेश प्रजापति, गोपीचंद जायसवाल, असरफ अली, मोहम्मद अली, जाबिर अली, राजकुमार, विक्की तिवारी, अजय जायसवाल सहित अनेक व्यापारियों के घर पानी में डूबे हैं। जहरीले जीव-जंतुओं की मौजूदगी से बच्चे भयभीत हैं और अभिभावक उनकी सुरक्षा में जुटे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल इस पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि वार्ड के सभासद अपने-अपने क्षेत्र में जलभराव से परेशान दिख रहे हैं। लोगों में नाराज़गी बढ़ती दे...

दुबई में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला वांछित आरोपी जौनपुर में गिरफ्तार

Image
 जौनपुर जिले के थाना सरायख्वाजा पुलिस ने दुबई में काम दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिशान पुत्र पप्पू उर्फ अफसर अली, निवासी ग्राम हडही, थाना सरायख्वाजा, उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ थाना सरायख्वाजा में मुकदमा संख्या 456/25 धारा 318(4), 316(2), 352, 351(2), 336, 338, 340 बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। शुक्रवार (08 अगस्त 2025) को मेहरावा रेलवे क्रॉसिंग के पास से उसे गिरफ्तार किया गया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद अदालत में पेश किया गया। पूछताछ में बड़ा खुलासा जांच के दौरान जिशान ने कबूल किया कि वह लोगों से पैसा लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करता था और उन्हें दिखाकर विदेश भेजने का झांसा देता था। इस तरीके से उसने कई लोगों से ठगी की थी। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम निरीक्षक (अपराध) दिनेश कुमार सिंह, थाना सरायख्वाजा हेड कांस्टेबल रघुनाथ यादव, थाना सरायख्वाजा

भारी बारिश से रेस्टोरेंट की इमारत जमींदोज, बड़ी दुर्घटना टली

Image
जौनपुर, लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित वाजिदपुर तिराहे पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब भारी बारिश के चलते एक  मानकविहीन रेस्टोरेंट की इमारत अचानक भरभराकर गिर गई । राहत की बात यह रही कि घटना के समय रेस्टोरेंट में कोई मौजूद नहीं था, वरना जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात से हो रही मूसलधार बारिश के चलते रेस्टोरेंट की कमजोर नींव और अवैध निर्माण ढांचा सह नहीं सका और देखते ही देखते ध्वस्त हो गया। हादसे का लाइव वीडियो राहगीरों ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि  रेस्टोरेंट का निर्माण पूरी तरह से भवन मानकों और नियमन की अनदेखी कर किया गया था , जिसकी शिकायतें पहले भी की जा चुकी थीं, मगर कार्रवाई नहीं हुई। नगरवासियों का यह भी कहना है कि शहर में इस तरह के दर्जनों भवन हैं, जो बिना किसी तकनीकी स्वीकृति के खड़े कर दिए गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि  ऐसे सभी अवैध व मानकविहीन निर्माणों की तत्काल जांच...

*जौनपुर पुलिस ने 05 किलो अवैध गांजे के साथ किया एक युवक को गिरफ्तार*

Image
प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार के नेतृत्व थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर फूलपुर अण्डरपास से 01 अभियुक्त *मनीष कुमार मौर्या पुत्र श्री शिवशंकर सिंह निवासी ग्राम अकोढ़ीमेला थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ, बिहार उम्र करीब 25 वर्ष* को 05 किलो नाजायज गांजा के साथ दिनांक 07.08.2025 समय करीब 22.15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-317/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान संबंधित न्यायालय किया जा रहा है ।   *गिरफ्तार अभियुक्त  का विवऱण-*  मनीष कुमार मौर्या पुत्र श्री शिवशंकर सिंह निवासी ग्राम अकोढ़ीमेला थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ, बिहार । *बरामदगी का विवरण–*  05 किलो अवैध गांजा। *पंजीकृत अभियोग –*  मु0अ0सं0 317/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर  *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-* 1.उ0नि0 अरविन्द यादव थाना लाइन बाजार जौनपुर  2.उ0नि0 संजय कुमार सिंह  थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर...

जौनपुर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, स्कूल परिसर जलमग्न

Image
 जौनपुर जिले में हो रही भारी बारिश से सड़कों की हालत बदतर हो गई है। जगह-जगह सड़क धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं। सिरकोनी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय रामनगर भड्सरा के बाहर पूरा इलाका जलमग्न हो गया है, जिससे बच्चों के स्कूल पहुंचने में कठिनाई हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के आसपास पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते बारिश होते ही पूरा स्कूल परिसर पानी में डूब जाता है। शहर की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। कई इलाकों में पानी भर गया है और सड़क धंसने का सिलसिला जारी है। बारिश से पहले नगर पालिका प्रशासन ने दावा किया था कि सभी नाले और नालियां साफ कर दी गई हैं, लेकिन पहली ही बारिश ने इन दावों की पोल खोल दी है।

*एक्टिव हुआ मानसून, अब पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घटेगी बारिश की कमी, खेतों में लौटेगी हरियाली*

Image
पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले 8 से 10 दिनों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। इस बारिश ने दोनों राज्यों में मौसमी वर्षा की कमी को काफी हद तक कम कर दिया है। कई जिलों में तो तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति तक बन गई। *बिहार में जल्द ही फिर से जोर पकड़ेगी बारिश* हालांकि पिछले दो दिनों में बिहार में वर्षा की गतिविधियाँ थोड़ी धीमी हुई हैं, लेकिन जल्द ही बारिश एक बार फिर शुरू होने वाली है। दक्षिण बांग्लादेश और उससे सटे इलाकों में एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। यह सिस्टम धीरे-धीरे भारत के भीतर आएगा और वर्तमान में हिमालय की तराई के पास स्थित मानसून ट्रफ को नीचे खींचकर गंगा के मैदानी क्षेत्रों की ओर ले आएगा। *अगले चौबीस घंटों के बाद तेज होगी बरसात* पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि, 9 अगस्त से मानसूनी गतिविधियां तेज़ी से बढ़ने लगेंगी। खासकर 11 और 12 अगस्त के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। *अगले आठ -दस दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून* इस नए दौर के साथ मानसून की स...