Posts

Showing posts from September 10, 2025

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प

Image
जौनपुर विकसित भारत 2047 की अवधारणा को साकार करने हेतु उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ’’समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047’’ अभियान चलाकर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है इस मिशन को दिशा प्रदान करने एवं पथ प्रदर्शन हेतु एक विजन डॉक्यूमेंट बनाया जाना है। यह विजन डाॅक्यूमेन्टस की 03 थीम अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति, जीवन शक्ति तथा 12 सेक्टर पर ध्यान केंद्रित करते हुए जन भागीदारी एवं जन जागरूकता हेतु विभिन्न लक्षित समूहों से राज्य के विकास हेतु रोड मैप बनाया जाना है, जिसके लिए शासन द्वारा सचिव मानव अधिकार आयोग उत्तर प्रदेश श्रीमती धनलक्ष्मी के0, सेवानिवृत्त आईपीएस श्री राजकुमार विश्वकर्मा और श्री प्रमोद कुमार, सेवानिवृत्त प्रोफेसर पूर्वांचल विश्वविद्यालय श्री धरनीधर दुबे, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ० सुरेश कन्नौजिया को नोडल अधिकारी नामित करते हुए 10 सितंबर एवं 11 सितंबर को दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। नोडल अधिकारियों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र बक्सा में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में फीता काटकर कार्...

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा, पीएम को भेजा ज्ञापन

Image
जौनपुर। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के जिला अध्यक्ष संजय सिंह तथा उत्तर प्रदेशीय प्रशिक्षित शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के 1 सितंबर 2025 के आदेश—जिसमें सभी शिक्षकों के लिए टेट (TET) अनिवार्य कर दिया गया है—का विरोध किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 23 अगस्त 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टेट उत्तीर्ण करने की बाध्यता से मुक्त रखा जाए, क्योंकि  शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009  और  आरटीई संशोधन अधिनियम 2017  में भी इसका उल्लेख है। शिक्षकों ने चेताया कि इस आदेश से देशभर के लगभग 30 लाख शिक्षक और उनके परिवार संकट में आ जाएंगे। जिन शिक्षकों ने 20–25 वर्षों तक शिक्षा को समर्पित किया है, उनकी सेवाएं केवल टेट उत्तीर्ण न कर पाने की वजह से समाप्त करना नाइंसाफी होगी। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि ज्ञापन प्रधानमंत्री तक पहु...

धर्म रक्षा आंदोलन का कलेक्ट्रेट परिसर में धरना, अधिकारियों पर एफआईआर की मांग

Image
जौनपुर।  धर्म रक्षा आंदोलन के सहयोग से जनपद के नागरिकों ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर आज धरना दिया। यह धरना मछलीशहर पड़ाव पर बीते दिनों हुई दुखद घटना के संदर्भ में आयोजित किया गया। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि यह धरना उनकी मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। आंदोलन के संयोजक चंद्र मणि पांडेय ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि तीन युवाओं की मृत्यु के बाद शासन-प्रशासन की संवेदनहीनता किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग और प्रशासन के बड़े अधिकारियों की लापरवाही व तानाशाही प्रवृत्ति इस घटना की असली वजह है। आश्चर्य की बात है कि जांच की जिम्मेदारी भी इन्हीं अधिकारियों को सौंप दी गई, जिन्होंने खुद को निर्दोष साबित कर अधीनस्थ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। ज्ञापन में नगर पालिका और बिजली विभाग में गहरे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए नागरिकों ने मांग की कि दोषी अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह, राम नगीना यादव, संतोष कुमार दुबे, योगेश कुमार द्विवेदी, अमरेश पांडेय, विनोद कुमार या...

महाकाल गैंग का सदस्य मुलायम यादव गिरफ्तार

Image
जौनपुर।  थाना सरायख्वाजा पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल करते हुए महाकाल गैंग के वांछित अभियुक्त प्रीतम यादव उर्फ मुलायम यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से गडासानुमा धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मनोज कोटेदार पर हमले में शामिल आरोपी अपने साथियों संग नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इटौरी क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान तीनों अभियुक्त भागने लगे, जिसमें से दो फरार हो गए जबकि प्रीतम यादव बाइक से गिरकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह  महाकाल गैंग  का सदस्य है और दुश्मनी होने पर पूरा गैंग एकजुट होकर वारदात करता है। उसने स्वीकार किया कि इटौरी और सिद्दीकपुर की घटनाओं में गैंग के सदस्य शामिल रहे। उसने अपने फरार साथियों के नाम मोहित यादव और प्रांजल यादव बताए, जबकि अन्य सदस्यों में अनुराग यादव उर्फ पिंटू, राजगौरव श्रीवास्तव उर्फ लाला व ओमकार सिंह का नाम लिया। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव के साथ उपनिरीक्षक गि...

राष्ट्रवादी नौजवान सभा के सदस्यता अभियान में उमड़ा उत्साह – नवीन सिंह

Image
जौनपुर।  करंजाकला क्षेत्र के मोलानापुर गांव में मंगलवार को  राष्ट्रवादी नौजवान सभा  के तत्वावधान में सदस्यता अभियान चलाया गया। सोनू मौर्य के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  नवीन सिंह  ने कहा कि राष्ट्रवादी नौजवान सभा के नेक विचारों से प्रेरित होकर लोग बड़ी संख्या में संगठन से जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्साह, समर्पण, निष्ठा और अनुशासन के साथ चल रहा यह सदस्यता अभियान संगठन को नई दिशा दे रहा है। नवीन सिंह ने आगे कहा कि संगठन केवल सदस्यता तक सीमित नहीं है, बल्कि  वृक्षारोपण जैसे सामाजिक व पर्यावरणीय कार्यों  पर भी निरंतर ध्यान दे रहा है। उन्होंने जोर दिया कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुरक्षा दोनों आवश्यक हैं, और संगठन इन दोनों मोर्चों पर सक्रिय है।  कार्यक्रम का संचालन  प्रमोद  ने किया। इस मौके पर  डॉ. अब्बासी, अब्दुल्ला तिवारी, सुजीत सिंह, ध्रुव सिंह  सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मोबाइल की लत से खिलौनों से दूर हो रहे बच्चे, घट रही सक्रियता

Image
मछलीशहर।  मोबाइल की बढ़ती लत ने बच्चों के बचपन को आभासी दुनिया में कैद कर दिया है। माता-पिता अपनी व्यस्त दिनचर्या में बच्चों को आसानी से मोबाइल थमा देते हैं, जिससे बच्चे घंटों स्क्रीन में डूबे रहते हैं। नतीजतन उनकी  शारीरिक सक्रियता घट रही है और चिड़चिड़ापन बढ़ता जा रहा है । स्थानीय खिलौना विक्रेता ने बताया कि बाजार में खिलौनों की कमी नहीं है, लेकिन मोबाइल की वजह से बच्चों की रुचि घट गई है। माता-पिता भी अब खिलौनों की खरीद से बचने लगे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में खिलौनों के प्रति लगाव तभी बढ़ेगा जब अभिभावक उन्हें समय देंगे। परिवार के संयुक्त ढांचे के टूटने से भी स्थिति बिगड़ी है। बच्चे अब दादा-दादी और चचेरे भाई-बहनों के साथ समय नहीं बिता पाते, जिससे खिलौनों से खेलने का आनंद भी कम हो गया है। इसका नकारात्मक असर उनके  सामाजिक जीवन, स्वास्थ्य और मानसिक विकास  पर पड़ रहा है

नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की सीख दे रहा एनसीसी प्रशिक्षण शिविर

Image
सिंगरामऊ (जौनपुर)।  राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय परिसर में  96 यूपी बटालियन एनसीसी  द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर  कैप्टन विकास कुमार  पंजियार  ने निरीक्षण किया। शिविर में विभिन्न महाविद्यालयों के  295 कैडेट्स  भाग ले रहे हैं। इस दौरान कैडेट्स ने  गार्ड ऑफ ऑनर, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बंकर ब्रस्टिंग का रोमांचक प्रदर्शन  कर अपनी प्रतिभा और अनुशासन का परिचय दिया। निरीक्षण के बाद कैडेट्स को संबोधित करते हुए कैप्टन पंजियार ने कहा कि  एनसीसी प्रशिक्षण युवाओं में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है , जो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है। इस अवसर पर  कर्नल शंकर सिंह गौतम, लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन सिंह, मेजर सत्य प्रकाश सिंह, सुबेदार मेजर गुरतेज सिंह, मेजर विमलेश कुमार पाण्डेय, सुबेदार फिलिस ओराव, नायब सुबेदार विगेन्द्र कुमार सिंह  सहित पीआई स्टाफ व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

भावनात्मक सहयोग से रोकी जा सकती है आत्महत्या- डॉ. ईशदत्त पांडेय

Image
विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग एवं वेलनेस सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में  विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया. विश्वविद्यालय द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह का आयोजन 10 से 16 सितम्बर 2025 तक किया जा रहा है। इस वर्ष का थीम "आत्महत्या के विषय पर दृष्टिकोण और संवाद को बदलना" है। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. ईशदत्त पांडेय  वरिष्ठ रेजिडेंट, मनोचिकित्सा विभाग, उमा नाथ स्वायत्तशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज, जौनपुर ने कहा कि आत्महत्या केवल व्यक्तिगत समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी एक गंभीर चुनौती है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को 100 प्रतिशत इस कदम से रोका जा सकता है, यदि समय रहते उसका भावनात्मक सहयोग किया जाए। इसके लिए समाज को संवेदनशील बनना होगा। डॉ. पांडेय ने जोर दिया कि सकारात्मक सामाजिक तंत्र अत्यंत ...

वर्तमान जिला पंचायत अखिलेश सिंह यादव का पुलिस ने किया एनकाउंटर

Image
जौनपुर के केराकत क्षेत्र में पुलिस ने एक वांछित अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। घटना त्रिलोचन बाजार के पास की है। केराकत क्षेत्राधिकारी और जलालपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक त्रिलोचन बाजार के पुलिस बूथ पर मौजूद थे। एसओजी टीम प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि उनकी एक टीम उप-निरीक्षक तरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में घोसाव धरांव की तरफ अभियुक्तों की तलाश में गई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अपराधी अखिलेश यादव उर्फ नेता ककोरी-खालिसपुर की तरफ से नहर रोड पर पैदल आ रहा है। पुलिस टीम ककोरी नहर पुलिया हाईवे पर पहुंची। कुछ देर बाद एक व्यक्ति नहर पटरी रोड से आता दिखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। दूसरी तरफ से एसओजी की टीम भी आ रही थी। घिरा हुआ देखकर अपराधी ने झाड़ियों में छिपकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अपराधी घायल हो गया। पकड़े गए अपराधी ने अपना नाम अखिलेश यादव उर्फ नेता बताया, जो कुसरना महादेवा का रहने वाला है। उसके पास से एक देशी तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ। अखिलेश ने बताया कि वह अपने साथ...

पित्त की थैली के ऑपरेशन में कटी नस,हंगामा

Image
यूपी के जौनपुर में एक  महिला डॉक्टर की पित्त थैली में पथरी का ऑपरेशन के दौरान  डॉक्टर ने काटा नस महिला की हालत बिगड़ी  परिजनों ने किया हंगामा डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान नस कटने के  वजह से मरीज की ब्लीडिंग नहीं  रुक रहा था पैसा दोहन करने के बाद देर रात लखनऊ निजी अस्पताल के लिए  डाक्टर ने किया रेफर ईशा हॉस्पिटल जौनपुर सिटी का मामला परिजनों ने लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

बहुचर्चित नाला काण्ड को लेकर महिला नेत्रियों का जबरदस्त प्रदर्शन

Image
सैकड़ों महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट जौनपुर पहुंचकर डीएम को सौंपा 3 सूत्रीय मांग पत्र, जौनपुर। नगर के मछलीशहर पड़ाव पर गत दिवस विद्युत प्रवाहित लोहे के खम्भे में करेंट उतरने, खुली जर्जर नाली एवं सीवर लाइन में जाली न लगने से 3 लोगों की हुई मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। इसी के बाबत 3 सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी महिला सभा मंगलवार को सड़क पर उतर गयी। प्रदेश सचिव उषा जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों महिला सहित पुरूष कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस मौक पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सचिव उषा जायसवाल ने कहा कि बीते 25 अगस्त को मछलीशहर पड़ाव पर स्थित हीरो होण्डा एजेंसी के बगल में विद्युत प्रवाहित खम्भे में लगभग एक माह से करेंट उतर रहा था। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार पोल से सटने पर एक बकरी व एक गाय की मौत हो गय थी। इसकी जानकारी विभाग को रही लेकिन विभागीय लोगों ने उसे ठीक नहीं किया जिसके चलते 25 अगस्त की शाम एक घण्टे की तेज बारिश से शहर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से शहर की ...

जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल ट्रेनिंग की परीक्षा का औचक निरीक्षण

Image
जौनपुर  जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित लेखपाल ट्रेनिंग की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया गया। यह परीक्षा 09 सितम्बर 2025 से 13 सितम्बर 2025 तक आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 08.00 बजे से 11.00 बजे तक तक आयोजित हुई, द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02.00 बजे से 05.00 बजे तक आयोजित होगी। यह परीक्षा 03 दिवस तक दो पाली में आयोजित होगी। इसके अतिरिक्त एक दिन सर्वेक्षण कार्य तथा एक दिन सदाचार व सव्यवहार की परीक्षा आयोजित होगी। आज प्रथम पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। आज की परीक्षा में 214 लेखपाल में 213 लेखपाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।

दो टैक्सी चालकों में सवारी को लेकर विवाद, एक गंभीर रूप से घायल

Image
  फाफामऊ/प्रयागराज।  फाफामऊ गदा चौराहे पर मंगलवार की दोपहर मे दो टैक्सी चालकों मे सवारी बैठाने को लेकर जबरदस्त भिडंत हो गयी। जिसमे खूब लाठी डंडे चले जिसमें एक चालक लहूलूहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल चालक को फाफामऊ थाने पहुचाया। दोपहर लगभग दो बजे गदा चौराहे के बनारस रोड की तरफ अवैध टैक्सी स्टैंड पर दो टैक्सी चालको मे सवारी बैठाने के विवाद मे करीब 15 से 20 मिनट तक मारपीट लाठी डंडे चले लेकिन 100 मीटर की दुरी पर फाफामऊ थाने से तैनात बाजार बीट के किसी भी पुलिस कर्मी की नींद नहीं खुली और न ही कोई मौके पर पहुचां मारपीट मे मन्सैता निवासी नाटे यादव गंभीर रूप से लहूलुहान होकर घायल हो गया। स्थानीय व्यापरियों ने घायल को थाने पहुचाया। जहां पर घायल ने पैगम्बरपुर निवासी दादू यादव के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायल चालक को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अस्पताल ले गई।

डीघी ग्राम पंचायत में बीमार लोगो की दस सदस्यीय स्वास्थ्य टीम द्वारा निःशुल्क इलाज

Image
थरवई / मंगलवार को सोरांव ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत डीघी में सुबह दस बजे दस सदस्यीय गठित टीम गांव में पहुंची और आए हुए सभी मरीजों का निःशुल्क सभी का इलाज करते हुए दवाइयां दी गईं। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा की दूषित पानी के चलते बीमारी का घर बना दो दर्जन से अधिक आये इसकी चपेट में। तभी उसकी सूचना सोरांव चिकित्सा स्वास्थ्य अधीक्षक अनुपम द्विवेदी को सोमावर को मामले की जानकारी दी गई उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हैं टीमें गठित कर जांच व इलाज हेतु भेजने की बात कही। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और आए हुए सभी मरीजों का निःशुल्क इलाज कर दवाइयां भी दी गईं। वही टंकी के पानी की ओर जब नजर डाली गई तो दूषित देखा गया। जिसमें कीड़े चलते लीकेज के पास देखा गया। टंकी के पानी की जाँच के लिए उसका सैम्पल लेकर भेजा गया। इलाज कराने आये मरीजों में उल्टी व दस्त की अधिक शिकायत पायी गई। स उपचार के उपरांत दवाइयां भी दी गई। 50 से अधिक मरीजों ने इसका लाभ उठाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में मौजूद डॉ इरशाद अहमद, डॉ सबीहा सिद्दीकी, विवेक पाल, नित्यम विश्वकर्मा, भास...