दो टैक्सी चालकों में सवारी को लेकर विवाद, एक गंभीर रूप से घायल




 फाफामऊ/प्रयागराज।  फाफामऊ गदा चौराहे पर मंगलवार की दोपहर मे दो टैक्सी चालकों मे सवारी बैठाने को लेकर जबरदस्त भिडंत हो गयी। जिसमे खूब लाठी डंडे चले जिसमें एक चालक लहूलूहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल चालक को फाफामऊ थाने पहुचाया। दोपहर लगभग दो बजे गदा चौराहे के बनारस रोड की तरफ अवैध टैक्सी स्टैंड पर दो टैक्सी चालको मे सवारी बैठाने के विवाद मे करीब 15 से 20 मिनट तक मारपीट लाठी डंडे चले लेकिन 100 मीटर की दुरी पर फाफामऊ थाने से तैनात बाजार बीट के किसी भी पुलिस कर्मी की नींद नहीं खुली और न ही कोई मौके पर पहुचां मारपीट मे मन्सैता निवासी नाटे यादव गंभीर रूप से लहूलुहान होकर घायल हो गया। स्थानीय व्यापरियों ने घायल को थाने पहुचाया। जहां पर घायल ने पैगम्बरपुर निवासी दादू यादव के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायल चालक को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अस्पताल ले गई।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|