डीघी ग्राम पंचायत में बीमार लोगो की दस सदस्यीय स्वास्थ्य टीम द्वारा निःशुल्क इलाज



थरवई / मंगलवार को सोरांव ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत डीघी में सुबह दस बजे दस सदस्यीय गठित टीम गांव में पहुंची और आए हुए सभी मरीजों का निःशुल्क सभी का इलाज करते हुए दवाइयां दी गईं। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा की दूषित पानी के चलते बीमारी का घर बना दो दर्जन से अधिक आये इसकी चपेट में। तभी उसकी सूचना सोरांव चिकित्सा स्वास्थ्य अधीक्षक अनुपम द्विवेदी को सोमावर को मामले की जानकारी दी गई उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हैं टीमें गठित कर जांच व इलाज हेतु भेजने की बात कही। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और आए हुए सभी मरीजों का निःशुल्क इलाज कर दवाइयां भी दी गईं। वही टंकी के पानी की ओर जब नजर डाली गई तो दूषित देखा गया। जिसमें कीड़े चलते लीकेज के पास देखा गया। टंकी के पानी की जाँच के लिए उसका सैम्पल लेकर भेजा गया। इलाज कराने आये मरीजों में उल्टी व दस्त की अधिक शिकायत पायी गई। स उपचार के उपरांत दवाइयां भी दी गई। 50 से अधिक मरीजों ने इसका लाभ उठाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में मौजूद डॉ इरशाद अहमद, डॉ सबीहा सिद्दीकी, विवेक पाल, नित्यम विश्वकर्मा, भास्कर ओझा, आदर्श, प्रतिमा, धर्मेन्द्र आदि टीम में मौजूद रहते हुए आये हुए सभी का इलाज किया और बताया की पानी को गुनगुना करके ही पियें। और सभी को आस्वस्थ किया गया कि टंकी के पानी का प्रयोग ना करें जब तक उसकी जांच ना हो जाए और उसे शुद्ध ना किया जा सके।

 कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प