Posts

Showing posts from September 25, 2024

हत्या के आरोपी के घर में ग्रामीणो ने लगाई आग,गांव में तनाव पुलिस का लगा पहरा

Image
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के संघईपुर गांव में युवक की गला रेत कर की गई हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर में आग लगा दिया। गांव में तनाव व आग लगने की सूचना मिलते ही मौके एसपी सिटी सहित चार थाने की पुलिस व पीएसी के जवान सहित दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की घर पर कोई मौजूद नहीं था। हत्या के आरोपित के घर आग लगने के बाद पुलिस के जवानों का पहरा लगा दिया गया है। घटना बीते 23 सितंबर की है। पुरानी रंजिश को लेकर गांव में ही एक जुए के अड्डे पर 22 वर्षीय रोहित चौहान की चाकू से गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप गांव के ही आशीष चौहान उर्फ चिघडूं के पर लगा। पुलिस ने नामजद आरोपी चिघडूं को गिरफ्तार कर उसका चालान कर न्यायालय भेज दिया।  दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। इसी बीच आक्रोशित लोगों ने 24 सितंबर की देर रात हत्या के नामजद आरोपी चिघडूं के घर पर आग लगा दिया। आग लगने की सूचना किसी ने पुलिस को दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन एसपी सिटी अरविंद वर्मा, थानाध्यक्ष जलालपुर मनोज कुमार

बेटी अपने प्रेमी संग हुई फरार तो पिता ने कर ली आत्महत्या,जानिए फिर क्या हुआ

Image
जौनपुर। जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में एक शख्स का शव उसकी बेटी के प्रेमी के घर पर रखकर परिजन हंगामा करने लगे। परिजन युवती व प्रेमी की शादी कराने की जिद पर अड़े रहे। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों के मान- मन्नौवल में जुटी रही, लेकिन घरवाले किसी की सुनने को तैयार नहीं। सोमवार को एक युवती अपने पड़ोस के ही एक युवक के साथ भाग गई थी, जिसकी जानकारी होने पर युवती के पिता जगन्नाथ यादव ने फंदे से लटककर जान दे दी थी। अपने पिता की मौत की सूचना मिलते ही लड़की देर रात ही घर वापस आ गई।  पोस्टमार्टम होने के बाद जैसे ही युवती के पिता का शव घर पहुंचा, परिजनो ने अंतिम संस्कार करने के बजाय शव को युवती के प्रेमी के घर पर रख कर दिया। वे मांग करने लगे कि पहले दोनों की शादी होगी उसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।  इधर शव पहुंचते ही प्रेमी के परिजन घर से फरार हो गए। इस मामले में थाना प्रभारी सिंगरामऊ अमित सिंह ने बताया कि युवती के परिजन पड़ोस के ही युवक पर लड़की को जबर्दस्ती भगा ले जाने का मुकदमा लिखवाने के लिए मंगलवार की सुबह थाने पर आए थे, लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

डीएम डाॅ दिनेश चंद्र का बैंको को शख्त निर्देश तत्काल बढ़ाएं सीडी रेशियो,बैठक में अनुपस्थित इन अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता मे जनपद स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त बैंकों द्वारा सीडी रेशियों 60 प्रतिशत से कम होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी, क्योंकि जून 24 के रिपोर्ट के आनुसार सीडी रेशियों 39.27 प्रतिशत ही है, जिसे कम से कम 40 प्रतिशत, सितम्बर 24 तक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। समस्त बैंको को यह भी निर्देशित किया गया कि गवर्नमेंट पोर्टल पर लम्बित समस्त ऋण पत्रावलियों को त्वरित कार्यवाई कर निस्तारित किया जाये, जनपद के सभी पात्र खाताधारको के खातो को पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवनज्योति बीमा योजना से आच्छादित किया जाये। लखपति दीदी योजना के अन्तर्गत समस्त एसएचजी समूह के खातों में अविलम्ब ऋण वितरण सुनिश्चित कराया जाये। सभी बचत खातों में डेविट / रूपे कार्ड जारी करायें, सभी बैंकों के बैंक मित्र द्वारा प्रतिदिन कम से कम 20 सुरक्षा बीमा और 10 जीवन ज्योति बीमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन बैंक मित्र द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य किया जायेगा उन्हे जिलाधिकारी के हाथो

कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के स्नेह ने बनाया सांसद:- बाबूसिंह कुशवाहा

Image
कार्यकर्ता ही ताकत और हिम्मत:- शैलेंद्र यादव ललई कार्यकर्ता एकजुट तो विजय निश्चित:- राकेश मौर्य जौनपुर। समाजवादी पार्टी सदर विधानसभा इकाई द्वारा कार्यकर्ता मिलन एवं सम्मान समारोह गुलाबी देवी महाविद्यालय में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जौनपुर सांसद बाबूसिंह कुशवाहा तथा, विशिष्ट अतिथि गण क्रमश: पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई तथा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद अरशद खान ने किया तथा संचालन समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र सदर जौनपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने अपने ऐतिहासिक सम्मान से  अभिभूत होकर कहा कि जौनपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता के अपार स्नेह के कारण मुझे सांसद बनने का अवसर प्राप्त हुआ। अब मुझे जौनपुर की जनता का सेवा का अवसर जो मिला है मैं पूरी ईमानदारी से अपने संसदीय क्षेत्र की जनता का सेवक बनकर उनके द्वारा दिए गए अपार स्नेह और समर्थन का हर संभव प्रयास करूंगा कि मेरे द्वारा हमारे क्षेत्र

स्वाधीनता सेनानी एवं पूर्व विधायक पं. भगवती दीन तिवारी की पुण्यतिथि पर विशेष

Image
मरा नहीं वही, जो जिया न खुद के लिये जौनपुर। अपने लिए सभी जीते हैं, लेकिन जो दूसरों के लिए जिए ,उसी का जीना, सार्थक होता है। ऐसा व्यक्ति कभी मरता नहीं, मरकर भी वह अपने यश शरीर में जीवित रहता है। स्व. पण्डित भगवती दीन तिवारी ऐसे ही लोगों में एक थे। उन्हें अकारण नहीं स्मरण किया जाता है। समाज और देश के लिए उनका जो अवदान है, वह हमारे ऊपर ऋण के समान है। उनके सुकर्मों का अनुगमन कर और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेकर ही उऋण हुआ जा सकता है। तत्कालीन सदर तहसील के अटारा गांव में एक प्रधानाध्यापक, भूपति, पण्डित रामस्वरूप तिवारी के पुत्र के रूप में पण्डित भगवती दीन तिवारी का जन्म 07 जनवरी सन् 1900 में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा गांव की पाठशाला में हुई। उनकी उच्च शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय और सेंट्रल हिन्दू स्कूल वाराणसी में हुई जहां से उन्होंने अंतिम विधि स्नातक की उपाधि प्राप्त की। गुलामी के दिन थे देश को आजाद कराने की जद्दोजहद चल रही थी। काशी प्रवास में ही उनका जुड़ाव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से हुआ। सन् 1920 में जब गांधी जी काशी विद्यापीठ म

एकात्म मानववाद को अपने व्यवहार एवं कार्य में करें शामिल- प्रो. मनोज मिश्र

Image
जौनपुर.  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के जन्मदिवस पर प्रबंध अध्ययन संकाय भवन के कांफ्रेंस हॉल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषयक  विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्र ने कहा कि दीनदयाल जी ने स्वतंत्र भारत के लिए भारतीय वैदिक संस्कृति के मूल तत्व सर्वे भवन्तु सुखिनः वसुधैव कुटुंबकम ,तेन त्यक्तेन भुञ्जीथा की संस्कृति से अनुप्राणित एकात्म मानववाद का दर्शन प्रस्तुत किया। पंडित जी मानते थे कि पूरा ब्रह्मांड एक तत्व से जुड़ा है। व्यक्ति परिवार से, परिवार समाज से ,समाज देश से, देश दुनिया से दुनिया ब्रह्मांड से जुड़ी  है। सब परस्पर निर्भर है,इसलिए एकात्म मानव दर्शन पर आधारित समाज में हम सभी  एक दूसरे को बिनानुकसान पहुंचाये रचनात्मक कार्य में संलग्न रहते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि  एकात्म मानववाद दर्शन को समझ कर अपने व्यवहार एवं कार्य में शामिल करें। कार्यक्रम के बीज वक्ता  प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर 

बेगुनाह मारेगये नीतेश मौर्य के परिजनो से मिले सांसद बाबूसिंह कुशवाहा,न्याय दिलाने का दिया भरोसा, सरकार को कटघरे में किया खड़ा

Image
जौनपुर। सांसद जौनपुर बाबूसिंह कुशवाहा जनपद प्रवास के दौरान विगत दिवस शुक्रवार  को देर रात वाराणसी स्थित शिवपुर निवासी नीतेश मौर्य की हत्या की खबर मिलने पर शोक संवेदना व्यक्त करने मृतक नीतेश के घर पहुंचे और मृतक के परिवार से मिलकर घटना का सच जाना और पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग उठाया है। मृतक की मां ममता देवी ने सांसद को बताया कि विगत शुक्रवार को रात लगभग साढ़े 11 बजे पुलिस के साथ संजय गौड़ नामक व्यक्ति आया था। पहले मुझसे मेरे बेटे के बारे में पूंछा हमने इनकार किया तो हमको भद्दी भद्दी गालियां दी। हमारा लड़का नीतेश घर से निकल कर भागा तो कुछ दूर बगीचे में उसका गला काटकर और पैर काटकर हत्या कर दिया गया फिर उसे जला दिया गया। पुलिस हमारे पुत्र पर लड़की भगाने का आरोप लगा रही थी। मृतक की मां ने सीधे आरोप लगाया कि पुलिस की देखरेख में नीतेश की हत्या की गई है। भाजपा के स्थानीय विधायक जिनका कुछ ही दूरी पर कार्यालय है एक बार भी हमारी पीड़ा सुनने नहीं आये है। पूरी घटना की कहांनी सुनने के बाद सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि हम आपके साथ खड़े है हम प

सपा के अन्दर छिड़ी जंग कार्यकर्त्ता ने विधायक तुफानी सरोज के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर घटना की जांच शुरू

Image
जौनपुर। जनपद के केराकत विधान सभा क्षेत्र से सपा के वर्तमान विधायक एवं मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद तुफानी सरोज के उपर सपा के विधान सभा प्रभारी विवेक कुमार यादव निवासी बनकट थाना बरसठी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के आदेश पर आज 25 सितम्बर 24 को मुअसं 264/24 से धारा 351(3) बीएनएस 2023 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस थाना बरसठी विवेचना भी शुरू कर दिया है। मुकदमा वादी ने अपने आरोप पत्र में कहा कि विधायक एवं पूर्व सांसद तुफानी सरोज ने 19 सितम्बर को सुबह लगभग 09 बजे उनको मोबाइल नंबर 6392226008 पर फोन कर जान मारने की धमकी दी है। मुकदमा वादी ने कहा कि विधायक तुफानी सरोज ने कहा कि हमने 2004 में जब ठाकुरो पर गोली चलवा दिया तो तुम्हारी क्या औकात है। सम्भल जाओ नहीं तो तुम्हारी भी हत्या करा दी जाएगी। वादी ने अपने जान व माल का खतरा बताते हुए एसपी जौनपुर से तुफानी सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रार्थना किया। विवेक यादव के प्रार्थना पत्र पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष बरसठी को आदेशित किया कि सुसंगत धारा में एफडीआई दर्ज कर व

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा गला दबाकर की गई थी महिला की हत्या, तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Image
जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में बीते शुक्रवार को पेड़ लटकता युवती का शव मिला था। उसकी पहचान मऊ की अंजली साहनी के रूप में हुई है। उसकी पहचान आधार कार्ड के जरिये हुई। इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। मंगलवार को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के आदमपुर गांव में बीते शुक्रवार को 21 वर्षीय युवती का शव पेड़ से लटकता मिला था। पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही थी। सोमवार को युवती की पहचान हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह घर से नौकरी करने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वह जौनपुर पहुंची जहां पर सदर अस्पताल के पास एक धर्मशाला में रुकी। पुलिस की मानें तो धर्मशाला में तैनात एक सुरक्षाकर्मी और दो अन्य लोगों ने युवती का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बृहस्पतिवार की रात ही शव को आदमपुर स्थित एक बगीचे में ले जाकर रस्सी से लटका दिया था। जिस प्रकार घटनास्थल पर शव