Posts

Showing posts from November 14, 2021

महाविद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता व अनुशासन पहली प्राथमिकता : प्राचार्य

Image
यूपी कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर आशुतोष गुप्ता मेहरावां डिग्री कॉलेज के बने प्राचार्य  जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबंध सहकारी डिग्री कॉलेज मेंहरावा के प्राचार्य  डॉ आशुतोष गुप्ता बने। इसके पूर्व यूपी कॉलेज में बतौर प्रवक्ता सेवा दे रहे थे ।उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा जारी सूची में इन्हें प्राचार्य बनने की   सफलता मिली । यह बीएससी वाराणसी बीएचयू से करने के बाद एमएससी रसायन शास्त्र आईआईटी मुंबई से इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। और ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से इन्होंने अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया। इसके बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय से पीएचडी किया । उन्होंने कहा महाविद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता व अनुशासन उनकी पहली प्राथमिकता है।  प्राचार्य बनने पर डॉ आशुतोष गुप्ता को निर्वतमान प्राचार्य सत्येंद्र सिंह,डा राजबहादुर यादव ,डा रणधीर व अन्य शिक्षकों ने बधाई दिया है।

पुरानी पेंशन सहित 21सूत्रीय मांगों को लेकर 30 नवंबर को होगी लखनऊ में महारैली शिक्षकों की बनी रणनीति

Image
जौनपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक एवं कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए 30 नवंबर को इको गार्डन लखनऊ में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले शिक्षक एवं कर्मचारियो की महारैली को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि एक दिन का शपथ लेकर काम करने वाले विधायक एवं सांसद पुरानी पेंशन के हकदार बन जाते हैं परंतु 60 और 62 वर्ष तक की आयु तक काम करने वाले शिक्षक एवं कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन उनसे छीन ली गई और उसके बहाली के प्रति सरकार उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं ।बैठक में कहा गया कि के 18 महीने का महंगाई भत्ता सरकार द्वारा नहीं दिया गया और  परिषदीय विद्यालयों के 127000 प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिए गए तथा बिना लैपटॉप तथा टेबलेट दिए शिक्षकों को ऑनलाइन कार्यो के लिए मजबूर किया गया । हर प्रकार से शिक्षकों का शोषण किया गया और शासनादेशों का धड़ल्ले से

विधि के विद्यार्थी कक्षा तक सीमित न रहे बल्कि गरीब पीड़ित की करें मदत - जिला जज मदन पाल सिंह

Image
जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के उपलक्ष्य में (02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021) तक आयोजित किये जा रहे विधिक जागरूकता/साक्षरता कार्यक्रमों के अतंर्गत आज 14 नवम्बर 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह तिलकधारी विधि महाविद्यालय पीलीकोठी, जौनपुर के मानवेन्द्र विधि ग्रंथालय भव्य कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुआ।  कार्यक्रम का प्रारम्भ कोर्ट में सिविल एवं पारिवारिक काल्पनिक वादों के माध्यम से छात्र /छात्राओं द्वारा मंचन किया गया। तत्पश्चात् मानवेन्द्र विधि गं्रथालय में कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय मदन पाल सिंह, नोडल अधिकारी अमृत महोत्सव विशिष्ट अतिथि रमेश दूबे एवं अतिथि ए0डी0जे0 अंजनी कुमार सिंह, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत बुद्धिराम, श्रीमती शिवानी रावत, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं विशेष अतिथि श्रीमती अपराजिता  सिंह, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष, डा0 प्रकाश सिंह, तथा विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष/प्राचार्य डा0 सूर्यप्रकाश सिंह सरस्वती एवं स

आइए जानते है क्यों फूंका जा रहा है वसीम रिजवी का पुतला,

Image
जौनपुर। कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़ा भंडारी रेलवे स्टेशन के पीछे 'पंजतनी कमेटी" द्वारा शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि वसीम रिजवी ने रसूले खुदा हजरत मोहम्मद मुस्तफा की शान में गुस्ताखी किया है ,जिससे पूरा मुस्लिम समाज गुस्से में है ।इसी कड़ी में आज मौलाना शेख हसन जाफर के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर शिया पंजतनी कमेटी के अध्यक्ष शाहिद मेहंदी, नेहाल हैदर, एजाज हुसैन, सैयद गौहर अली ज़ैदी, कैफ़ी  रिजवी ,सकलेन हैदर कंपू, आरिफ अब्बास ,तौकीर हसन ,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर पटना के लिए पीयू के 6 स्वयंसेवक रवाना

Image
जौनपर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के 6 स्वयंसेवक बीआईटी कैंपस पटना, बिहार में दिनांक 15 नवम्बर से 24 नवंबर 2021 तक आयोजित 10 दिवसीय चयन शिविर में प्रतिभाग करने हेतु जौनपुर जंक्शन से नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रवाना हुए।  इस वर्ष पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2021 के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 6 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है।चयनित स्वयंसेवक राम कुमार शुक्ला- मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर,मो.शहनवाज-फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कॉलेज सबरहद, शाहगंज,जौनपुर, अविनाश यादव- सत्यदेव डिग्री कॉलेज बोरसिया, गाधीपुरम, गाजीपुर, नित्या गुप्ता - आर.एस.के.डी.पी.जी. कॉलेज, जौनपुर, अनुराधा भाटिया-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर एवं नित्या यादव-सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर, जौनपुर,डॉ अजय कुमार सिंह,नोडल अधिकारी के नेतृत्व में पटना के लिए जौनपुर जंक्शन से आज रवाना हुए। विश्वविद्यालय की इस इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वाश है कि हमारे विश्ववि

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हांसिल कर नौकरी पाने वाले 15 मेधावियों को डीएम न पत्नी संग किया सम्मानित

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ अंकिता राज ने गौराबादशाहपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में गौराबादशाहपुर क्षेत्र के 15 होनहार छात्रों को सम्मानित किया , जिन्होंने टीजीटी, रेलवे तथा सहायक अध्यापक एवं एसआरएफ की परीक्षा पास कर नौकरी हासिल की।  जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन  बड़े पैमाने पर किया जाना चाहिए ताकि अन्य बच्चे भी  प्रेरित हो। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य करना प्रारम्भ करते है तो शुरुआत में बाधाएं आती है। छात्रों को हमेशा सकारात्मक सोच रखते हुए अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से लगे रहना चाहिए। इस तरह मेहनत करने वालो के लिए कोई भी कार्य मुश्किल नही होता है। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि पूरी मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए एक अच्छे समाज एवं देश का निर्माण करने में सहयोग करें। अध्यक्ष आकांक्षा समिति डॉ अंकिता राज ने कहा कि सभी बच्चों में प्रतिभाये होती है, बस उन्हें निखारने की आवश्यकता होती है । उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए मेहनत करते रहे, सफलता अवश्य मिलेगी। क्षेत्राधिकारी शहर जितें

एक मरीज ने खोली बीचयू के व्यवस्था की पोल, आइए जानते है क्या है पूरा मामला

Image
बीएचयू अस्पताल में शनिवार को जो दिखा वह विश्वविद्यालय प्रशासन के बेहतर प्रबंधन के दावों को आईना दिखाने के लिए काफी है। यहां गाजीपुर निवासी एक बेटा बूढ़ी मां को लेकर डॉक्टर को दिखाने पहुंचा। मां चलने में असमर्थ थी। बहुत प्रयास करने के बाद स्ट्रेचर भी नहीं मिला। लिफ्ट भी खराब थी। लिहाजा बूढ़ी मां को कंधे पर लेकर बेटा भरत एक विभाग से दूसरे विभाग भागता रहा। इस दौरान अस्पताल में जगह-जगह तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ ही इधर से चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ भी आते-जाते रहे, लेकिन किसी की नजर नहीं पड़ी।  बीएचयू अस्पताल में पहले भी किसी को बेड नहीं मिलने, किसी को ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिलने तो कभी जमीन पर लिटाकर ऑक्सीजन चढ़ाने का मामला सामने आते रहे हैं। मरीजों और उनके परिजनों की परेशानियों को देखने के बाद भी यहां बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की आंखें नहीं खुलती हैं।  गाजीपुर निवासी घूना देवी को सांस लेने में तकलीफ थी। उनको लेकर बेटा भरत हृदय रोग विभाग में प्रो. ओमशंकर को दिखाने अस्पताल पहुंचा। पुरानी इमरजेंसी के पास से स्ट्रेचर लेने गया

पत्राचार का परिणाम रहा, वरुणा की जगह 17 नवम्बर से शटल ट्रेन के संचालन शुरू - सासंद श्याम सिंह यादव

Image
जौनपुर। वाराणसी से लखनऊ जानें वाले यात्रियों को लम्बे समय बाद सुविधा प्रदान करने के लिए 17 नवम्बर 21 से चलने वाली शटल ट्रेन को लेकर सासंद जौनपुर श्याम सिंह यादव ने बताया कि वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन बन्द होने के पश्चात लगातार पत्राचार करते हुए रेल मंत्री से आग्रह किया जा रहा था कि वाराणसी सहित जौनपुर की जनता को प्रदेश की राजधानी लखनऊ समय से पहुंचने के लिए सुविधा प्रदान करने को दृष्टिगत रखते हुए जल्द से जल्द वरूणा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया जाये।  सासंद श्री यादव ने कहा कि लगातार हो रही ट्रेन संचालन की मांग पर अमल करते हुए रेल मंत्री के निर्देश पर मंत्रालय ने वरुणा की जगह सुपर फास्ट ट्रेन शटल के नाम से चलाने का निर्णय लेते हुए 17 नवम्बर 21 से शटल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है। ट्रेन 17 नवम्बर को सुबह 06 बजे वाराणसी स्टेशन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी और 07 बजे सुबह जौनपुर सिटी स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद सुल्तानपुर, निहालगढ़ होते हुए 10 बजे लखनऊ स्टेशन पर पहुंच जायेगी।  इस यादव ने बताया कि इस संदर्भ में डीआरएम लखनऊ से बात करने पर उन्होंने बताया कि ट्रेन संचालन का पूरा

आखिर फिल्म युनिट के सदस्य क्यों बनाये गये बन्धक, आइए जानते है क्या है मामला

Image
फिल्म यूनिट के करीब 150 सदस्यों को बंधक बनाये जाने का मामला सामने आया है। बंधक बनाये गये लोगों में फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर, कैमरामैन से लेकर मेकअप करने वाली पूरी टीम है। फिल्म के अभिनेता सुकेश आनंद का आरोप है कि प्रोड्यूसर की ओर से होटलों में ठहराया गया है। होटलों का भुगतान नहीं होने से दो दिन से सभी को बंधक के तौर पर रखा गया है। उनके संगठन की एक सदस्य की ओर से मुख्यमंत्री के आफिशियल ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट किये जाने के बाद कैंट पुलिस हरकत में आई। नदेसर चौकी प्रभारी शुक्रवार रात एक होटल पहुंचे। सभी को आश्वासन देकर लौट आये। शनिवार दोपहर फिर से भुगतान को लेकर सभी को होटलों से निकलने से रोक दिया गया। चारों होटल मालिकों का कहना है कि करीब 20 लाख रुपये तक बकाया है। भुगतान के बिना किसी को जाने नहीं दिया गया। फिल्म यूनिट के साथ करीब तीन करोड़ रुपये के उनके शूटिंग से संबंधित उपकरण भी उनके साथ है।  बतादे कि वाराणसी में फिल्म की शूटिंग हो रही है। करीब 15 अक्तूबर से 170 सदस्यों के लिए चार अलग-अलग होटल के कमरे बुक किये गये थे। 15 अक्तूबर से आई यूनिट पहली शिफ्ट की शूटिंग कर लौट गई थी।

सपा की महिला सभा कमेंटी घोषित, इन महिलाओ पर अखिलेश ने जताया भरोसा

Image
  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी महिला सभा उत्तर प्रदेश की 51 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी है। पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष अयोध्या और जरीना उस्मानी लखनऊ, रचना कोरी अमेठी, नीता सचान कानपुर व राजदेवी चौधरी गाजियाबाद को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। मीरा यादव प्रमुख महासचिव मधुबन मऊ, प्रियंका त्रिपाठी कोषाध्यक्ष लखनऊ नामित की गई हैं। समाजवादी महिला सभा में 19 सचिव व 25 सदस्य भी नामित किए गए हैं। इसके अलावा 16 विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किए गए हैं। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कार्यकारिणी में धर्मवीर डबास, शोभनाथ यादव, शिवमूर्ति सिंह राना, राजेश विश्वकर्मा, डा. एसपी सिंह कुशवाहा, रूकमणि निषाद व इजहारूल हसन को प्रदेश सचिव बनाया है। हाजी मो. जमा खां व डा. शालिनी राकेश को कार्यकारिणी में प्रदेश सदस्य बनाया गया है। रूहुल इस्लाम व फरहाना को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि ने दानिश हाशमी को प्रदेश सचिव बनाया है।