इस सत्र से चलेंगी केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं, 25 जून से भरे जाएंगे फॉर्म : गिरीश यादव
बहुप्रतीक्षित केंद्रीय विद्यालय खुलने जा रहा जौनपुर में, इस साल से शुरू होंगी कक्षाएं जौनपुर। जिलेवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वर्षों से प्रतीक्षित केंद्रीय विद्यालय इस वर्ष से जौनपुर में कार्य करना शुरू कर देगा। शुरुआत में कक्षा एक से पांचवीं तक की पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी। फिलहाल ये कक्षाएं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के भवन में संचालित होंगी। यह जानकारी नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दी। मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने शनिवार को सिपाह स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि, “यह विद्यालय मेरे लंबे प्रयासों का परिणाम है। जिले में केंद्रीय विद्यालय की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करना मेरे लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट करता हूं, जिनके सहयोग से यह सपना साकार हो सका।” उन्होंने बताया कि विद्यालय के लिए प्रिंसिपल की नियुक्ति हो चुकी है और प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी भी अंतिम चरण में है। एक-दो दिन में प्रवेश से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित कर दिया...