जौनपुर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ को बड़े पैमाने पर सौपी गई कानून की किताबें।


जौनपुर। जिले में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह एडवोकेट द्वारा कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रही। जिसमें हरिशंकर सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह और महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा 70000 (सत्तर हजार रुपए) की कानून की पुस्तकें बार के संघ को देने की घोषणा किया था। आज शुक्रवार को अध्यक्ष और महामंत्री को पुस्तक प्राप्त करा दिया गया है। बताते चलें कि जब हरिशंकर सिंह बार काउंसिल के चेयरमैन थे तो इन्होंने अधिवक्ता के मेडिकल क्लेम 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किये, निरन्तर अपने अथक प्रयास से अधिवक्ता के मृतक होने के बाद सहायता राशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर 5 लाख कराया, इतना ही नहीं अधिवक्ता हित के लिए तमाम योजनाओं को लागू करवाया गया। इस दौरान वीरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने बताया कि भविष्य में अधिवक्ता को पेंशन, व जूनियर अधिवक्ता को istapin सहित अन्य सुविधा देने के बारे मे हम लोग प्रयास कर रहे हैं। पुस्तक प्राप्त करने के बाद संघ की तरफ से हरिशंकर सिंह एडवोकेट को आभार व्यक्त किया गया है। आभार व्यक्त करने में पूर्व महामंत्री एडवोकेट ओम प्रकाश सिंह, एडवोकेट उदयप्रताप सिंह, एडवोकेट विजय प्रताप सिंह, एडवोकेट जगतनारायण तिवारी, एडवोकेट संजय कुमार मिश्र, एडवोकेट आनंद मिश्रा, एडवोकेट ओमप्रकाश मिश्रा (नोटरी), एडवोकेट वीरेंद्र प्रताप सिंह, एडवोकेट सजल कुमार विश्वकर्मा, एडवोकेट विशाल विश्वकर्मा, सुधांशु, उमेश उपाध्याय, राधेश्याम पाण्डेय, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने आभार व्यक्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम