कोरोना संक्रमण काल में बीएड की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न,42,209 परीक्षार्थी हुए शामिल

शोसल डिस्टेन्सिंग का नहीं हुआ पालन,टीडी पीजी कालेज के शिक्षकों ने किया कक्ष निरीक्षण से परहेज जौनपुर । कोरोना संक्रमण काल के दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने पहली बार प्रशासनिक अधिकारीयों की देख रेख में आज बीएड प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराया है । परीक्षा के दौरान शासन की गाइड लाइन एवं शोसल डिस्टेन्सिंग की खूब धज्जियां उड़ी है। खबर मिली है कि कई बड़े परीक्षा केन्द्रो पर उस कालेज के शिक्षकों ने परीक्षा ड्यूटी करने से इनकार कर दिया तो बाहरी लोगों से कक्ष निरीक्षण का कार्य कराया गया है। परीक्षा नियंत्रक सतेन्द्र सिंह के अनुसार जिले के कुल 56 परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा करायी गयी है इसमें 26 सेन्टर डिग्री कालेजो में थे तो 30 सेन्टर इन्टर कालेजों में बनाये गये थे। पूरे जनपद में कुल 42 हजार 209 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। इसमें 21 हजार 104 सुबह की प्रथम पाली में और 21 हजार 105 साम की दूसरी पाली में परीक्षा दिये हैं। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार लगभग 85 प्रतिशत प्रशिक्षार्थी परीक्षा में बैठे ...