Posts

Showing posts from August 9, 2020

कोरोना संक्रमण काल में बीएड की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न,42,209 परीक्षार्थी हुए शामिल

Image
शोसल डिस्टेन्सिंग का नहीं हुआ पालन,टीडी पीजी कालेज के शिक्षकों ने किया कक्ष निरीक्षण से परहेज  जौनपुर । कोरोना संक्रमण काल के दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने पहली बार प्रशासनिक अधिकारीयों की देख रेख में आज बीएड प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराया है । परीक्षा के दौरान शासन की गाइड लाइन एवं शोसल डिस्टेन्सिंग की खूब धज्जियां उड़ी है। खबर मिली है कि कई बड़े परीक्षा केन्द्रो पर उस कालेज के शिक्षकों ने परीक्षा ड्यूटी करने से इनकार कर दिया तो बाहरी लोगों से कक्ष निरीक्षण का कार्य कराया गया है।  परीक्षा नियंत्रक सतेन्द्र सिंह के अनुसार जिले के कुल  56 परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा करायी गयी है इसमें 26 सेन्टर डिग्री कालेजो में थे तो 30 सेन्टर इन्टर कालेजों में बनाये गये थे। पूरे जनपद में कुल 42 हजार 209 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। इसमें 21 हजार 104 सुबह की प्रथम पाली में और  21 हजार 105 साम की दूसरी पाली में परीक्षा दिये हैं। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार लगभग 85 प्रतिशत प्रशिक्षार्थी परीक्षा में बैठे 15 प्रतिशत ने परीक्

पुरानी पेंशन बहाली के लिये युवा शिक्षकों को आना होगा आगेः धर्मेन्द्र यादव

Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में किया आह्वान जौनपुर। आज  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बलराम यादव जनसेवा इण्टर कालेज कलीचाबाद में हुई। बैठक में क्रांति दिवस के अवसर पर कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने युवा शिक्षक साथियों को अपने हक, अधिकार एवं सेवा सुरक्षा के प्रति सतर्क एवं सावधान करते हुए आह्वान किया कि यदि एनपीएस (अंशदायी पेंशन योजना) को भारत से भगाना है, शिक्षा को निजीकरण से बचाना है और बुढ़ापे की लाठी पूरी पुरानी पेंशन को बहाल कराना है तथा लाखों वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाने एवं समान कार्य के लिये समान वेतन की व्यवस्था लागू कराना है तो इस क्रांति दिवस के अवसर पर 09 अगस्त 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के समय अंग्रेजों को भगाने के लिये समस्त देशवासियों को एकजुट करने के लिये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिये गये मूलमंत्र ‘करो या मरो’ से प्रेरणा लेना होगा।  तभी हमारे बुढ़ापे की लाठी रूपी पेंशन बहाल हो सकती है और शिक्षा को निजीकरण से बचाया जा सकता है। प्रदेश कोषाध्य

अवनीत सोनकर युवाओं के लिए हैं प्रेरणा स्रोत- राजन तिवारी

Image
जौनपुर । राजन तिवारी (अधिवक्ता सिविल कोर्ट ,कांग्रेस अध्यक्ष विधि विभाग,शहर महासचिव) द्वारा आई. यम.ओ. के जिला अध्यक्ष डॉ. अवनीत सोनकर को कविड-19 में अपनी सेवा प्रदान कर रहे कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने एवं जरूरत मंद की सहायता करने जैसे कार्यो से प्रभावित होकर आई. एम.ओ. के समस्त पदाधिकारियो की सराहना की एवं उनको अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया । इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष डॉ. आनन्द कुमार ने अधिवक्ता राजन तिवारी को आईएमओ की तरफ से सप्रेम भेट कर उनका अभिवादन भी किया । सम्मान समारोह के इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ. अवनीत सोनकर ,जिला उपाध्यक्ष  डॉ. आनन्द कुमार,डॉ. अर्जुन राज,डॉ. वर्तिका ,डॉ. सन्तोष प्रताप सिंह जिला सचिव डॉ. रवि कुमार प्रजापति ,डॉ. मदन मौर्य ,डॉ. नवनीत साहू,कृष्ण सोनकर ,वाराणसी मण्डल सचिव डॉ. विनीत यादव एवं डॉ. शैलेश आदि आई. एम.ओ. के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जौनपुर के रास्ते चलने वाली तीन बड़ी ट्रेनों का मार्ग बदलने से आम जनता में सरकार के प्रति दिखी नाराजगी

Image
 जौनपुर।  केन्द्र सरकार के रेल मंत्रालय के एक निर्णय ने जनपद वासियों की यात्राओं के लिए बड़ी दुश्वारियां खड़ी कर दिया है। जनपद के रास्ते चलने वाली तीन बड़ी और अति महत्वपूर्ण ट्रनो का रास्ता बदल दिया गया है। जिसे लेकर  जनपद वासी सरकार के प्रति निराशा व्यक्त कर रहे हैं और नाराजगी भी जता रहे हैं।  यहाँ बता दे कि वाराणसी से चल कर जम्मू तक जाने वाली ट्रेन बेगमपुरा एक्सप्रेस से यहाँ के यात्रियों को मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचने में बड़ी सुविधाएं थी लोग जौनपुर जंक्शन अथवा सिटी स्टेशन से मां धाम के लिए यात्रा करते रहे हैं इसी तरह किसान एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस से जनपद वासीयों को यात्रा की सुविधाएं थी।  वर्तमान सरकार के रेलवे मंत्रालय ने जनपद वासियों की यात्रा से सम्बंधित सुविधाओं  को छीन लिया गया है। सभी ट्रेनें  अब वाराणसी से प्रतापगढ़  होते हुए लखनऊ जायेंगी।  इस संदर्भ में जनहित महाविद्यालय के प्राचार्य उदय प्रताप सिंह से बात करने पर उनहोंने कहा कि ट्रेनों के मार्ग बदलने का कोई औचित्य नहीं था लेकिन मंत्रालय ने गलत फैसला लेते हुए जौनपुर की जनता के साथ नाइ

भाजपा विधायक कृष्ण नन्द राय के हत्यारे बदमाश राकेश पाण्डेय उर्फ हनुमान पुलिस मुठभेड़ में आज मारा गया

Image
लखनऊ। लखनऊ में आज लखनऊ एवं वाराणसी एसटीएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से   एक लाख के इनामी बदमाश हनुमान पाण्डेय उर्फ राकेश को मुठभेड़ में मार गिराया है ।यह गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से भाजपा के विधायक कृष्णानंद राय हत्या काण्ड मे वान्छित रहा है। नवंबर 2005 में हत्या बसपा विधायक मुख्तार अंसारी सहित छह लोगों के साथ मुख्य आरोपित रहे राकेश पाण्डेय को मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर माना जाता था। एक लाख के इनामी को पुलिस ने लखनऊ के सरोजनी नगर में एक मुठभेड़ के दौरान मारा है । इसकी जानकारी एसटीएफ के आइजी अमिताभ यश ने दी है। मुख्तार अंसारी के साथ साथ  हनुमान पाण्डेय को मुन्ना बजरंगी का भी बेहद करीबी था। माना जाता है कि उसका निशाना अचूक था। एके-47 व एके-56 के साथ वह ऑटोमेटिक पिस्टल चलाने में माहिर था। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडे अब मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। मऊ के कोपागंज निवासी राकेश पांडेय के खिलाफ गाजीपुर के साथ ही प्रयागराज तथा भदोही में कई मामले दर्ज हैं। हनुमान पाण्डेय के खिलाफ हत्या के 12 मामले चल रहे हैं।  जबकि उसपर 15-16 लोगों की जान लेने का आरोप

अयोध्या में भगवान राम के मन्दिर निर्माण हेतु मिल रहे है बड़े पैमाने पर दान

Image
अयोध्या में भूमि पूजन के बाद अब हर किसी की इच्छा है कि जल्द से जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण हो। इसके लिए लोगों ने दिल खोलकर दान देना शुरू कर दिया है। इस काम में संत-महात्माओं और बड़े कारोबारियों के साथ ही अब छात्र भी आगे आए हैं। एमआईटी पुणे के छात्रों ने मंदिर निर्माण के लिए 21 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। दूसरी ओर राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने देशभर के राम भक्तों से मिला एक कुंतल सोना-चांदी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंप दिया है। ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्त दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। राम भक्तों के साथ ही छात्र भी इस काम के लिए आगे आए हैं। पुणे स्थित एमआईटी के छात्रों ने 21 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि का योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि राम भक्तों की ओर से कई महीने से ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास को दान दिया जा रहा था। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने इस तरह एकत्र किया गया करीब एक कुंतल सोना और चांदी सहित एक लाख का चेक ट्रस्ट को सौंप दिया है। इसके साथ ही मणिराम दास छावनी के पुजारी महंत बजरंग दास ने भी मंदिर निर्मा

1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में जौनपुर के क्रांतिकारीयों ने निभाया था महत्वपूर्ण भूमिका

Image
कपिल देव मौर्य  भारत छोड़ो आन्दोलन, द्वितीय विश्वयुद्ध के समय ९ अगस्त १९४२ को आरम्भ किया गया था। जिसका एक लक्ष्य था कि भारत से ब्रितानी साम्राज्य को समाप्त करना है । यह आंदोलन महात्मा गांधी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुम्बई अधिवेशन में शुरू किया गया था। यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विश्वविख्यात काकोरी काण्ड के ठीक सत्रह साल बाद ९ अगस्त सन १९४२ को गांधीजी के आह्वान पर समूचे देश में एक साथ आरम्भ हुआ। यह भारत को तुरन्त आजाद करने के लिये अंग्रेजी शासन के विरुद्ध एक सविनय अवज्ञा आन्दोलन था। क्रिप्स मिशन की विफलता के बाद महात्मा गाँधी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ़ अपना तीसरा बड़ा आंदोलन छेड़ने का फ़ैसला लिया। 8 अगस्त 1942 की शाम को बम्बई में अखिल भारतीय काँगेस कमेटी के बम्बई सत्र में 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' का नाम दिया गया था। हालांकि गाँधी जी को फ़ौरन गिरफ़्तार कर लिया गया था लेकिन देश भर के युवा कार्यकर्ता हड़तालों और तोड़फ़ोड़ की कार्रवाइयों के जरिए आंदोलन चलाते रहे। कांग्रेस में जयप्रकाश नारायण जैसे समाजवादी सदस्य भूमिगत प्रतिरोधि गतिविधियों