Posts

Showing posts from October 17, 2022

डिप्टी सीएम का एक्शन एक सीएमएस सहित दो चिकित्सको को किया निलंबित

Image
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार तथा कार्य में शिथिलता व लापरवाही के मामले योगी आदित्यनाथ सरकार का एक्शन जारी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग में लापरवाही के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का एक्शन भी बेहद सख्त है। ब्रजेश पाठक ने सोमवार को एक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट) के साथ ही दो चिकित्सकों को भी निलंबित किया है। इनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही व पर्यवेक्षणीय दायित्वों में शिथिलता के मामले सामने आए हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लापरवाही व पर्यवेक्षणीय दायित्वों में शिथिलता के मामले में द्वारा जिला चिकित्सालय, कानपुर देहात के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर परिवार कल्याण निदेशालय में संबद्ध कर दिया गया है। आइसीयू संचालन के डेढ़ माह बाद भी एक मरीज भर्ती न होने, मरीजों को रेफर करने व इमरजेंसी में दलालों की दखल होने समेत कई चीजों को वह संभाल न सके। इसके चलते ही उन पर कार्रवाई की गई है। सीएमएस डा. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को करीब पांच माह पहले यहां का चार्ज मिला था। क...

अखिलेश ने गंगा में विसर्जित की नेताजी की अस्थियां, नमामि गंगे घाट पर उमड़े समर्थक

Image
समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और तीन बार बतौर सीएम यूपी की कमान संभालने वाले मुलायम सिंह यादव की अस्थियां मोक्ष की कामना के साथ आज हरिद्वार के नमामि गंगा घाट से पवित्र गंगा नदी में विसर्जित हो गईं। अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया के लिए पूरा यादव परिवार पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में गंगा घाट पहुंचा था।

सोये हुए समाज को जगाने आया हूँ, विखरा समाज बादशाह नहीं बन सकता - ओम प्रकाश राजभर

Image
जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार को ‘‘सावधान यात्रा’’ के तहत जिले के जलालपुर स्थित में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सोये हुए समाज को जगाने के लिए सावधान यात्रा लेकर आया हूँ,समाज को शिक्षित बनना होगा,महिलाओं को शिक्षा का अधिकार सावित्री बाई फुले ने दिया, बिखरा हुआ समाज कभी भी बादशाह नहीं बन सकता लेकिन आपस में लड़कर दूसरों को बादशाह जरूर बना देता है "कड़वा" है पर "सत्य" "संगठित" रहें एकत्रित" रहें..इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली, गरीबों का मुफ्त इलाज, एक समान निःशुल्क शिक्षा के लिए कानून बनाने के लिए वह दिल्ली तक लड़ाई लड़ रहे हैं। भर, राजभर बिरादरी को एसटी में शामिल करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से दिल्ली सरकार को भेज दिया गया है। अब इसके लिए हर जिले से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट दिल्ली पहुंचते ही वह दिल्ली जाएंगे और इसे लागू कराने के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलेंगे। हाईकोर्ट ने आदेश दे दिया है कि भर, राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति म...

टीबी के मरीजो को रेडक्रास सोसाइटी ने वितरित किया पौष्टिक आहार और किट

Image
जौनपुर।रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में सरकार के टीवी मुक्त भारत अभियान क तहत पोषण आहार किट,डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी और हाइजिन किट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि डा० एम पी सिंह ने अपने उद्बोधन में टीवी से कुपोषित मरीजों को समय पर दवाई लेने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये कहा। किसी प्रकार की असुविधा होने पर अस्पताल के कर्मचारियों को उनका सहयोग करने के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि क्षय रोग एक घातक रोग है, लेकिन लाइलाज नही है। टीबी रोगियों के लिये दवा के साथ साथ प्रोटीन युक्त पोषक आहार का सेवन बहुत जरूरी है।इस कार्यक्रम मेंअतिथि के रुप में संयुक्त निदेशक आर. टी. पीएमओ. उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने क्षय रोग के कारण, उसके लक्षण, बचाव और परहेज के बारे मे बताया।कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राजीव कुमार, रेड क्रॉस के सचिव डॉ० मनोज वत्स, कोषाध्यक्ष डॉ० संदीप पांडेय, रवी सिंह, डी पी एम सत्यव्रत त्रिपाठी, विनय सिंह, सलिल यादव, राजीव श्रीवास्तव, सुशील अग्रहरी उपस्थित रहे।

इन प्रमाण पत्रो के जरिए मतदाता कर सकेगा मतदान- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 क्षेत्र पंचायत (प्रमुख तथा उप प्रमुख का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा) नियमावली, 1994 के नियम 22 (4) में प्रमुखों के निर्वाचन में मतदाताओं की पहचान के सम्बन्ध में यह व्यवस्था है कि किसी सदस्य को मतपत्र दिये जाने के पूर्व निर्वाचन अधिकारी उस सदस्य की पहचान के बारे में अपना समाधान कर लेगा और इस प्रयोजन के लिए वह ऐसे व्यक्तियों की सहायता ले सकता है जिन्हें वह ठीक समझे।  राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों के निर्वाचन हेतु मतदान में मतदाताओं का प्रतिरूपण रोकने के लिए उनकी पहचान के सत्यापन हेतु निम्नलिखित पहचान-पत्रों में से किसी एक पहचान पत्र के आधार पर मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित की जायेगी । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता पहचान पत्र, पास पोर्ट, आयकर पहचान (पैन) कार्ड, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त पहचान पत्र, ड्राइविंग...

विश्व के दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में पीयू की प्रो.‌वंदना राय और डॉ. मिथिलेश शामिल

Image
दोनों शिक्षकों को कुलपति, शिक्षक और विद्यार्थियों ने दी बधाई जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय की बायोटेक्नोलॉजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष और शिक्षकश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रो. वंदना राय और केमिस्ट्री के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मिथिलेश यादव ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी,  यूएसए और एलसेवियर बीवी द्वारा जारी विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में लगातार दूसरे वर्ष भी जगह बनाई है। अक्टूबर 2022 को प्रकाशित स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए और एलसेवियर बीवी और प्लॉस बायोलॉजी के सहयोग से विशेषज्ञों द्वारा बनाये गए " मानकीकृत उद्धरण संकेतकों के अद्यतन विज्ञान- व्यापी लेखक डेटाबेस" में विश्व के दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची बनाई गयी है। प्रो वंदना राय पिछले 25 वर्षों से भी अधिक समय से बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मानव आणविक आनुवंशिकी में स्वास्थ्य संबंधी विषयों और फोलिक एसिड से संबंधित जींस समेत कई अन्य मानसिक रोगों को प्रभावित करने वाले सिंगल न्यूक्लोटाइड पोल्यमोर्फिस्म पर महिलाओं व ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए कार्य कर ...

अशोका इंस्टीट्यूट में तीन दिवसी अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार ‘टेक यात्रा’ का शुभारंभ

Image
खुशहाली बढ़ाने के लिए वैल्यू एडेड कोर्स शुरू करेगा एकेटीयूः प्रो.पीके मिश्र वाराणसी। अशोका इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में सोमवार को तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार-टेक यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस मौक पर बड़ी संख्या में मौजूद टीचर्स और स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए डा.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.पीके मिश्र ने कहा कि लोगों के पास धन तो बढ़ रहा है, लेकिन प्रसन्नता घट रही है। सामाजिक मूल्यों को बढ़ाने के लिए एकेटीयू जल्द ही वैल्यू एडेड कोर्स शुरू करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। प्रो.मिश्र ने कहा कि समाज में हैपीनेस को बढ़ाने के लिए हम एक नया कोर्स लांच लांच करना चाहते हैं। यह एक ऐसा कोर्स होगा वो बताएगा कि आपने अपनी खुशहाली के लिए कितना समय दिया। साल 2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र की विश्व खुशी रिपोर्ट में भारत का स्थान 136 वां है। साल 2021 में भारत की रैंक 139 थी।  इस प्रकार भारत ने अपनी रैंक में तीन स्थानों का सुधार किया है। उन्होंने कहा कि युद्ध और महामारी के  मुश्किल दौर में सामाजिक समर्थन और परोपकार में भी व...

महंगाई राहत के बकाया भुगतान सहित 23 सूत्रीय मांगों को लेकर पेंशनर्स का विशाल प्रदर्शन

Image
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद शाखा के अध्यक्ष सी बी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर पेंशनर्स ने प्रदर्शन करके अपनी मांगों को शीघ्र पूरी करने की मांग किया।पेंशनर्स की मांगो से सम्बंधित ज्ञापन धरना स्थल पर पहुंच कर अपर जिलाधिकारी वित्त राम प्रकाश ने प्राप्त कर अपने सम्बोधन में मुख्यमन्त्री जी को भेजने का आश्वासन दिया। सर्व प्रथम ज्ञापन से सम्बन्धित मागं को पढ़ कर जिला मंत्री राजबली यादव ने सभी को अवगत कराया जिसे सभा में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर ज्ञापन दिया। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए चकबंदी मिनीस्ट्रीयल संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट मिनीस्ट्रीयल के पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह, शिवप्रसाद पाण्डेय, धन्नजय यादव, संजय पाठक, जयप्रकाश गुप्ता, रमाशंकर निसाद, नरेंद्र त्रिपाठी, नन्दलाल सरोज, हीरालाल पाण्डेय, अशोक कुमार मौर्य, कंचन सिंह, के के त्रिपाठी, मिठाई लाल, केसरी प्रसाद, रामक...

कर्ज के बोझ तले दबे मैनेजर ने खुद को मारी गोली और किया जीवन का अन्त

Image
जौनपुर । हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार कनौजिया का मैनेजर धर्मराज कनौजिया आज सोमवार को दिन में 11 बजे के आसपास थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित अपने शहरी आवास पर खुद की लाईसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्म हत्या कर लिया। धर्मराज मूल रूप से मड़ियाहूं थाना क्षेत्र मोकलपुर गांव के निवासी थे, वह आशीर्वाद अस्पताल के बगल में किराये के मकान में रहते थे।धर्मराज के इस कदम से हर कोई आश्चर्य चकित है।  मिली खबर के अनुसार 38 वर्षीय धर्मराज कनौजिया पॉलिटेक्निक चौराहा के पास स्थित आशीर्वाद अस्पताल में बतौर मैनेजर कार्यरत रहे। इसके साथ ही डाक्टर के गांव में संचालित कालेज में भी प्रबन्धन का काम देखते थे। अपने तीन भाईयों में सबसे छोटे धर्मराज खासे मिलनसार व्यक्ति रहे है। आज सोमवार को अपने आवास पर कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द कर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली खुद मारकर कर आत्महत्या कर लिया। मृतक धर्मराज कनौजिया के सन्दर्भ में जो बात छनकर सामने आ रही है उसके अनुसार वह तत्काल अमीर बनने की ख्वाहिश लिये हुए जूआ खेलने का भी आदी रहा है। इसी के चक्कर में धर्मराज ने कई लोंगो से पैसा कर्ज स्वरूप ले रखा ...

जौनपुर का यह युवक फिल्म शोले की याद ताजा कराते हुए पहुंच गया सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। जनपद देवरिया स्थित थाना तरकुलवा के पास जौनपुर के एक युवक ने एकबार फिर फिल्म शोले की याद लोंगो के दिलो दिमाग में ताजा कर दिया। फिल्म शोले में अभिनेता अपने प्रेमिका को पाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा था तो इस युवक ने अपने पत्नी को पाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर पुलिस को घन्टो छकाया हलांकि युवक अब पुलिस हिरासत में है।  मिली खबर के अनुसार घटना जनपद देवरिया के तरकुलवा थाना परिसर के पास बनी पानी की टंकी की है वहां पर रविवार को अचानक नजारा फिल्म 'शोले' के रामगढ़ की टंकी जैसा बना रहा। 'शोले' का वीरू अपनी बसंती के लिए टंकी पर चढ़ा था, लेकिन जौनपुर का यह युवक अपनी पत्नी को बुलाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उतारने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह कुछ भी मानने को तैयार नहीं था। दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया। यहां बता दे युवक जौनपुर जिले में जलालपुर थाना क्षेत्र के चवरी गांव का निवासी आनंद है। इसकी पत्नी माधुरी देवरिया स्थित थाना क्षेत्र तरकुलवा के जलुआ गांव में बने जच्चा-बच्च...