स्व पारस नाथ जी को प्रशासन ने राजकीय सम्मान के साथ गार्ड आफ आनर दिया,तो राजनैतिको ने शोक संवेदना व्यक्त किया
जौनपुर। राजनीति की दुनियां में शेरे पूर्वांचल उपाधि हासिल करने वाले राजनेता पारस नाथ यादव के निधन पर जहाँ जिला प्रशासन ने राजकीय सम्मान के साथ गार्ड आफ आनर देकर उनकी अन्तिम विदायी किया वहीं पर दलीय भावनाओ से अलग हटकर जिला ही नहीं पूर्वांचल के तमाम राजनैतिको ने उनके शव पर पुष्पान्जलि करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया है । स्व पारस नाथ जी के शव यात्रा में उमड़ा हुजूम उनकी लोकप्रियता को बता रहा था कि वे आम जनता के कितने करीब थे। निधन की खबर मिलने के पश्चात आम जनता के साथ प्रशासन भी स्तब्ध नजर आया ।घर से स्व पारस नाथ जी की शव यात्रा निकलने के पहले जिला प्रशासन के अधिकारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक उनके घर पहुंच कर शव पर पुष्प अर्पित किया साथ ही पुलिस के जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया इसके बाद सपा के सिपाहियों ने नारा लगाते हुए "जब तक सूरज चाँद रहेगा, पारस तेरा नाम रहेगा " शव यात्रा लेकर आगे बढ़े हजारों का हुजूम शव यात्रा के साथ चल रहा था। स्व पारस नाथ जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके आवास पर उपस्थित सांसद जौनपुर श...