Posts

Showing posts from June 12, 2020

स्व पारस नाथ जी को प्रशासन ने राजकीय सम्मान के साथ गार्ड आफ आनर दिया,तो राजनैतिको ने शोक संवेदना व्यक्त किया

Image
जौनपुर।  राजनीति की दुनियां में शेरे पूर्वांचल उपाधि हासिल करने वाले राजनेता पारस नाथ यादव के निधन पर जहाँ जिला प्रशासन ने राजकीय सम्मान के साथ गार्ड आफ आनर देकर उनकी अन्तिम विदायी किया वहीं पर दलीय भावनाओ से अलग हटकर जिला ही नहीं पूर्वांचल के तमाम राजनैतिको ने उनके शव पर पुष्पान्जलि करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया है । स्व पारस नाथ जी के शव यात्रा में उमड़ा हुजूम उनकी लोकप्रियता को बता रहा था कि वे आम जनता के कितने करीब थे।  निधन की खबर मिलने के पश्चात आम जनता के साथ प्रशासन भी स्तब्ध नजर आया ।घर से स्व पारस नाथ जी की शव यात्रा निकलने के पहले जिला प्रशासन के अधिकारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक उनके घर पहुंच कर शव पर पुष्प अर्पित किया साथ ही पुलिस के जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया इसके बाद सपा के सिपाहियों ने नारा लगाते हुए "जब तक सूरज चाँद रहेगा, पारस तेरा नाम रहेगा " शव यात्रा लेकर आगे बढ़े हजारों का हुजूम शव यात्रा के साथ चल रहा था।  स्व पारस नाथ जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके आवास पर उपस्थित सांसद जौनपुर  श्याम सिंह

इस दुनिया से विदा हो गया अब जिले का राजनैतिक शेर ,पारस नाथ यादव के निधन से जनपद को बड़ी क्षति

Image
जौनपुर।  जनपद में सपा के संस्थापक सदस्य एवं समाजवादी पार्टी स्तम्भ पूर्व मंत्री एवं मल्हनी के वर्तमान विधायक पारस नाथ यादव का आज दिन में लगभग  साढ़े 12 बजे के आसपास उनके निजी आवास पर अन्तिम सांस लिए। पारस नाथ जी निधन के साथ ही जनपद में एक बड़े राजनीति का अवसान हो गया जिसकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है। उनके निधन की खबर जनपद सहित पूरे प्रदेश आग की तरह फैलते ही शुभचिंतकों सहित उनके समर्थकों सहित पार्टी के नेताओं का हुजूम उनके आवास पर श्रद्धान्जलि देने के लिए उमड़ पड़ा ।भीड़ के मद्देनजर प्रशासन को सुरक्षा का प्रबंध करना पड़ा। पारस नाथ जी के निधन की खबर से सपा जनो सहित सभी राजनैतिक दलों के लोग शोकाकुल हो गये। स्व  पारस नाथ यादव अपने गांव कारो बनकट तहसील मड़ियाहू से राजनीति का सफर आगे बढ़ते हुए सन् 1985 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लोकदल के बैनर तले जिले के बरसठी विधान सभा से लड़े और विधायक बने इसके बाद कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा लगातार एक एक कर राजनीति की सीढ़ियां चढ़ते चले गये और जीवन के अन्तिम समय तक बतौर जन प्रतिनिधि अन्तिम सांस लिए है। सन् 85 से अब तक स्व पारस नाथ

भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमितो की संख्या अब बनती जा रही है चिन्ता का बिषय

Image
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की तेज रफ्तार चिंता का विषय बन गई है।बीते गुरुवार को लगातार 11,000 से ज्यादा मरीजों के मिलने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,98,238 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही भारत संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में स्पेन और ब्रिटेन दोनों को पीछे छोड़ते हुए अब दुनिया में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी आई है। यही कारण है कि भारत ने एक दिन में ही स्पेन और ब्रिटेन दोनों को पीछे छोड़ दिया। संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में अमेरिका अभी भी टॉप पर बना हुआ है। अमेरिका में 20,76,094 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। संक्रमण के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है जहां 7,87,060 ज्यादा मरीज हैं। पांच लाख से ज्यादा मरीजों के साथ रूस तीसरे नंबर पर है जबकि ब्रिटेन 2.91 लाख और स्पेन 2.89 लाख मरीजों के साथ क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 75 लाख तक पहुंच गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि

मुख्यमंत्री आवास पर आज होगी मुख्यमंत्री योगी जी की समीक्षा बैठक

Image
मुख्यमंत्री योगी टीम-11 के अधिकारियों के साथ प्रदेश के हालातों की करेंगे समीक्षा बैठक में वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी रहेंगे मौजूद- उत्तरप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर बैठक में होगी चर्चा- स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर दिया जाएगा जोर- आज प्रदेश के सभी जिलों में की जाएगी रेंडम जांच- नारी निकेतन, अनाथालय और ओल्ड एज होम से सैम्पल लेकर की जाएगी रेंडम जांच- बैठक में मुख्यमंत्री रेंडम जांच और सैम्पलिंग को लेकर भी दिशा-निर्देश देंगे-  निगरानी समितियों के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री-