वरिष्ठ पत्रकार कामेश्वर नाथ श्रीवास्तव का लम्बी बीमारी के बाद हुआ निधन
जौनपुर। जनपद में पत्रकारिता जगत के संत कहे जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार कामेश्वर नाथ श्रीवास्तव के निधन की खबर वायरल होते ही मीडिया जगत में शोक छा गया। देश की आजादी की जंग के समय से पत्रकारिता के जरिए समाज की निष्काम भाव से सेवा करने वाले राम नगर भरसड़ा में जन्मे कामेश्वर नाथ आज गोलोक वासी बन गये है। उनके निधन की खबर वायरल होते ही मीडिया से जुड़े तमाम लोग शोक में डूब गये है। कामेश्वर जी निडर एवं निर्भीक पत्रकारिता के जनक के रूप में जाने जाते रहे है। अपने जीवन काल में जौनपुर समाचार के नाम से पत्र का प्रकाशन करते हुए जनता की निष्पक्षता के साथ आवाज बने हुए थे। उनके निधन की खबर से शुभ चिन्तको सहित समाज के तमाम प्रबुद्ध जनो ने शोक व्यक्त किया है।