Posts

Showing posts from October 3, 2022

वरिष्ठ पत्रकार कामेश्वर नाथ श्रीवास्तव का लम्बी बीमारी के बाद हुआ निधन

Image
जौनपुर। जनपद में पत्रकारिता जगत के संत कहे जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार कामेश्वर नाथ श्रीवास्तव के निधन की खबर वायरल होते ही मीडिया जगत में शोक छा गया।  देश की आजादी की जंग के समय से पत्रकारिता के जरिए समाज की निष्काम भाव से सेवा करने वाले राम नगर भरसड़ा में जन्मे कामेश्वर नाथ आज गोलोक वासी बन गये है।  उनके निधन की खबर वायरल होते ही मीडिया से जुड़े तमाम लोग शोक में डूब गये है। कामेश्वर जी निडर एवं निर्भीक पत्रकारिता के जनक के रूप में जाने जाते रहे है। अपने जीवन काल में जौनपुर समाचार के नाम से पत्र का प्रकाशन करते हुए जनता की निष्पक्षता के साथ आवाज बने हुए थे। उनके निधन की खबर से शुभ चिन्तको सहित समाज के तमाम प्रबुद्ध जनो ने शोक व्यक्त किया है।

भदोही की घटना के बाद सरकार हुई शख्त सुरक्षा के इन मानको को पूरा कराने को दिया निर्देश

Image
जनपद भदोही में दुर्गा पूजनोत्सव के समय बीती रात पूजा पंडाल में आगजनी की घटना के बाद प्रदेश की सरकार इसे लेकर शख्त हो गयी है।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा पूजा सहित सभी धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियों से पूजा पंडालों के निर्माण में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन करने की अपील की है। जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी इन आयोजन समितियों से संवाद बनाकर पूजा पंडालों में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अभी हाल ही में पूजा पंडालों में घटित कुछ घटनाओं और दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इसके लिये आवश्यक है कि विद्युत व अग्नि सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाए। पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। यहां बता दे कि जनपद जौनपुर में यदि गहनता से छानबीन की जाये तो जनपद में एक भी पूजा पंडाल सुरक्षा के मानको को पूरा करता नहीं मिल सकेगा।

दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता नन्दलाल मौर्य का हुआ निधन शोक की लहर

Image
जौनपुर।दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी नन्दलाल मौर्य एडवोकेट के का आज सोमवार को हृदयाघात के कारण मुम्बई स्थित अस्पताल में निधन हो गया है। दाह संस्कार भी बौद्ध धर्म के अनुसार मुम्बई में ही उनकी पुत्री द्वारा किया गया है। मिली खबर के अनुसार विगत तीन दिन पूर्व उनको हृदयाघात हुआ उपचार के लिए परिजन मुम्बई ले गये वहां पर चिकित्सक ने बाई पास सर्जरी करके उन्हे बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन काल के आगे किसी का बस नहीं आज सुबह लगभग 8 बजे उन्होने अन्तिम सांस लिया और काल के गाल में समा गये।  उनके निधन की खबर आते ही जनपद में उनके शुभ चिन्तको और परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया है। नन्दलाल मौर्य जी एक वरिष्ठ अधिवक्ता हो के साथ ही बड़े ही समाज सेवी व्यक्ति रहे है। रूढ़ीवादी परम्पराओ का विरोध करते हुए भगवान बुद्ध के बताये मार्ग और सिद्धांत पर चल जन सेवा में जीवन पर्यन्त लगे रहे। उनके निधन की खबर पर बड़ी तादाद में लोग शोक संवेदना व्यक्त कर रहे है।

केन्द्र और प्रदेश की सरकारों के गलत नीतियों का दुष्परिणाम भुगत रही है जनता - सांसद श्याम सिंह यादव

Image
जौनपुर। सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दौरान जन समस्याओ को सुनने के पश्चात केन्द्र की सरकार को सवालो के कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आज जनता की सभी परेशानियों के लिए केन्द्र और राज्य की सरकारें पूरी तरह से जिम्मेदार है। प्रशासनिक अधिकारी बेलगाम है आम जन पीड़ित और परेशान हो रहा है। सांसद श्री यादव ने कहा कि आज रोजी रोटी की समस्या से जूझ रही आवाम को नहीं सूझ रहा है कि आखिर अपने और परिवार के पेट पालन पोषण के लिए क्या करे। सरकार ने तो हर तरफ से रोजी रोटी के मार्ग को बन्द कर रखा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जहां भी जाने पर आम जन सड़क मार्ग पानी बिजली मंहगाई और रोजगार की समस्या लेकर खड़ी मिलती है।आखिर सरकार कर क्या रही है कि जनता कटोरा लेकर निकलने की स्थिति में आती जा रही है। सांसद ने बताया कि आज अपने आवास पर जन समस्याओ को सुनने जानने के पश्चात बदलापुर विधानसभा क्षेत्र स्थित शाहपुरसानी, घनश्यामपुर, कुशहा , शडेरी, देवरामपुर व सरायगुंजा ,का दौरा किया और ग्राम वासियों की समस्याएं सुना लगभग हर जगह पर रोजी रोजगार की मूल समस्या नजर आयी है इसके अला

मुलायम सिंह के स्वास्थ्य को लेकर नया अपडेट जारी, चिकित्सक की गहन निगरानी में रखे गये वेंटिलेटर पर

Image
समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत अभी भी गंभीर एवं चिन्ताजनक बनी है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के सीसीयू (CCU) में उनको सोमवार सुबह से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की तबीयत में सुधार के लिए उनके पैतृक गांव इटावा के सैफई के साथ ही लखनऊ तथा गुरुग्राम में भी पूजा-पाठ का काम तेजी से जारी है। समाजवादी पार्टी के अनेक नेता तथा कार्यकर्ता उनको अपनी किडनी भी दान करने की घोषणा कर चुके हैं। मेदांता अस्पताल गुरुग्राम ने सोमवार दोपहर को मुलायम सिंह यादव का एक मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया है। इसको मेडिकल डायरेक्टर डा. संजीव गुप्ता ने जारी किया है। इसमें कहा गया है कि मुलायम सिंह यादव को मेदांता अस्पताल के सीसीयू में रखा गया है। विशेषज्ञ चिकित्सक लगातार उनके स्वास्थ्य कि निगरानी में लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बेहद गंभीर बनी हुई है। वहां पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव

पीयू की एनएसएस स्वयंसेविका ने संसद भवन में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए दिया व्याख्यान

Image
जौनपुर। पीयू की स्वयंसेविका शरीयत फात्मा ने 02 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी जी की एवं शास्त्री जी की जयंती पर केंद्रीय हाल,संसद भवन,नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर ओजस्वी व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने बापू के व्यक्तित्व एवं जीवन संदेश पर प्रकाश डाला। शरीयत फात्मा की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. शशिकांत यादव इत्यादि ने बधाई संदेश के साथ शुभकामनाएं दी,साथ ही कहा कि शरीयत फात्मा की उपलब्धियों से पूर्वांचल विश्वविद्यालय को पुनः गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ। ज्ञात हो कि की पूर्व में शरीयत फात्मा डॉ. अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज में एन.एस.एस. की स्वयंसेविका रही थी,उस दौरान 2018 में उन्होंने कल्चर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत वियतनाम में भारत का प्रतिनिधित्व किया था,साथ ही

पति से न्याय पाने के लिए पत्नी पति की चौखट पर बैठ गयी धरने पर,जानें क्या है मामला

Image
  जौनपुर। जनपद के थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित ग्राम जमदहां में एक विवाहिता द्वारा अपने मासूम बच्ची को लेकर अपने पति से न्याय पाने के लिए उसके मकान की चौखट पर धरना दिये जाने की फोटो वायरल होते ही इलाके में खलबली मच गई है। मिली खबर के अनुसार महिला अपनी मासूम बेटी के साथ मुंबई से पति को ढूंढते हुए उसके घर खेतासराय पहुंच गई। और पहले थाने पर पहुंची वहां पर पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर वह रविवार को ससुराल में पहुंची और बाहर चौखट पर धरने पर बैठ गई। यहां बता दे कि मुंबई निवासी सुनीता कल्याण मुहल्ले में वह सुरक्षा गार्ड थी। वहीं पर रह रहे खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहां गांव निवासी मिंटू कुमार प्रजापति के साथ प्रेम हो गया। वर्ष 2018 में दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली। एक साल बाद उनकी बेटी पैदा हुई। इसके बाद पति उसे छोड़कर कहीं चला गया। काफी दिनों तक कोई खबर नहीं ली तो वह पति को ढूंढती हुई जौनपुर स्थित जमदहां पहुंची है। ससुराल वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया तो थाने में पहुंची। वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर शिकायत की। वहां से

कायस्थ महासभा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मनायी जयंती

जौनपुर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर द्वारा  राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री जी की 118 वीं जयंती  जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव के परमानतपुर स्थित आवास पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव रवी श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी ने ईमानदारी ,सादगी ,कर्तव्यनिष्ठा ,दृढ़ संकल्प के साथ भारत का नेतृत्व किया । जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर करने का काम किया। हम जनप्रतिनिधियों से मांग करते है जनपद में जिस तरह से अन्य महापुरुषों की मूर्तियों को लगाया गया है उसी तरह हमारे पूर्वज  श्री शास्त्री जी के नाम से चौराहे के नामकरण करे ।प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव साधु ने कहा कि उनकी शिक्षा दीक्षा वृहद मुश्किल हालात मे हुआ। आपने किसानों का आह्वान करते हुए जय जवान जय किसान का नारा दिया।आज हम मांग करते है कि हमारे पुरोधा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की केंद्र सरकार जांच कराए।  प्रदेश सचिव / सभासद मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे आज भी उनकी ईमानदारी की कसमें खाई जाते

हिमांशु विक्रम सिंह का चरित्र प्रमाणपत्र शिकायत पर डीएम ने किया निलंबित

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी ने हिमांशु विक्रम सिंह पुत्र नागेन्द्र प्रसाद सिंह ग्राम-सेहमलपुर, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर का चरित्र प्रमाण-पत्र पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के संस्तुति के क्रम में कार्यालय जिलाधिकारी, जौनपुर के प्रमाण पत्र संख्या-534/ फार्म कीपर, जौनपुर, दिनांक 24-08-2020 द्वारा निर्गत किया था। जिसे अब निलंबित कर दिया है। जनता दर्शन के समय आशीष कुमार सिंह पुत्र जनार्दन सिंह, निवासी ग्राम- लोहगाजर, थाना जलालपुर, जौनपुर के प्रार्थना पत्र पर पृष्ठांकन जगदीश नरायन राय, विधायक जफराबाद जौनपुर द्वारा आवश्यक कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी है, जिसमें हिमांशु विक्रम सिंह उर्फ आशु सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह उपरोक्त के ऊपर थाना लाइन बाजार में अपराध संख्या-243/21 धारा-147, 148, 324, 504, 506, 307, पंजीकृत है, परन्तु इनके द्वारा न ही चरित्र प्रमाण-पत्र निरस्त किये जाने हेतु प्रार्थना-पत्र दिया गया, न ही इसकी कोई सूचना कार्यालय पर दिया गया और इनके द्वारा तथ्य छिपाकर आज भी चरित्र प्रमाण-पत्र का उपयोग करते हुए ठेकेदारी का कार्य किया जा रहा है। अतः उक्त प्रकरण की जाँच कराकर चरित्र प्रम

दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग छ: की मौत 50 से अधिक झुलसे सभी बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर

Image
जनपद भदोही स्थित थाना औराई क्षेत्र के उगापुर के पास नरथुआ गांव में रविवार की देर रात जनरेटर में शार्ट सर्किट होने से तारों में लगी आग ने तबाही मचा दी। जनरेटर के तारों की आग एकता क्लब की ओर से स्थापित पूजा पंडाल के पर्दों तक जा पहुंची और पूरा पंडाल धू-धूकर जल उठा। आग ने कुछ ही क्षण में विकराल रूप धारण कर लिया। जान बचाकर भाग रहे लोगों पर जलते हुए पंडाल के पर्दे-बल्लियां गिरने लगीं। आग की चपेट में आकर महदेवा गांव की एक वर्षीय गुंजा, पांच वर्षीय अंकुश, राजापुर गांव की 18 वर्षीय शिवांगी देवी की मौत हो गई। 45 वर्षीय जया देवी ने वाराणसी आकर दम तोड़ा। आग से 50 से अधिक लोग झुलस गए। झुलसे सभी लोग औराई, महदेवा, घोसिया, उपरौठ, सेउर जेठूपुर, उचेठा, भवानीपुर, पियरोपुर गांव के रहने वाले हैं। इनमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं हैं। आग से झुलसने वाले 33 लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। देर रात 13 पीड़ितों को कबीरचौरा व दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया। पांच पीड़ितों की हालत चिंताजनक है। कमिश्नरेट पुलिस ने जख्मी और झुलसे लोगों के सुरक्