Posts

Showing posts from July 21, 2023

माफिया डान की बीबी इनामी महिला शाइस्ता परवीन की तलाश में आजमगढ़ में छापेमारी,एक नकाबपोश महिला हिरासत में

Image
जौनपुर स्थित शाहगंज की पुलिस के साथ एसटीएफ और एटीएस की पुलिस टीम ने आज शुक्रवार को जनपद आजमगढ़ के अमनाबाद, बिलरियामऊ सहित आधा दर्जन गांवो में माफिया डान रहे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में छापेमारी की गई। टीम एक नकाबपोश महिला को अपने साथ ले गयी लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी कि महिला कौन है। खबर मिली है कि एसटीएफ की टीम को शाइस्ता परवीन को आजमगढ़ में छिपे हाेने की सूचना मिलने पर एसटीएफ, एटीएस और शाहगंज की पुलिस अमनाबाद पहुंची। टीम ने शक के आधार पर एक नकाबपोश महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए साथ ले गई। महिला का हुलिया शाइस्ता परवीन से मिल रहा है। यह पिछले कुछ दिनों से यहां अपने एक परिचित के घर रह रही थी। शाइस्ता परवीन प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में नामजद है। जांच एजेंसियां लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस की ओर से शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। शाहगंज सीओ शुभम तोदी और फूलपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने ऐसी किसी कार्रवाई के प्रति अनभिज्ञता जताई। हालांकि क्षेत्रीय ग्रामीण पुलिसिया कार्रवाई की पुष्टि कर रहे हैं।

जीवन में संतुष्टि के लिए करें कामः अभिषेक सिंह

Image
जीवन में संतुष्टि के लिए करें कामः अभिषेक सिंह कैरियर,स्टार्टअप एंड इनोवेशन विषयक व्याख्यान का हुआ आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शुक्रवार को कैरियर, स्टार्टअप एंड इनोवेशन विषय पर एक व्याख्यान हुआ। यह व्याख्यान इनक्यूबेशन सेंटर और ट्रेनिंग सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि जौनपुर जनपद के आईएएस और मोटिवेशनल स्पीकर अभिषेक सिंह ने कहा कि जीवन में संतुष्टि के लिए काम करें। मानव के दिल को अमीर बाप की बिगड़ी औलाद की तरह होना चाहिए जो दिमाग से कुछ भी मांग सके और दिमाग इस तरह होना चाहिए कि उसकी हर बात को पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि सोच तर्कपूर्ण हो इमोशनल नहीं अगर किसी विषय पर आपका मन नहीं लग रहा तो इसका कारण यह है कि आपका उस पर ध्यान केंद्रित नहीं है। उन्होंने कहा कि विकसित और विकासशील देशों में कल्चर का अंतर होता है। सबसे बड़ा धर्म मानवता है। उन्होंने कहा कि बिजनेस के लिए पूंजी नहीं आइडिया की जरूरत होती है अगर आपके पास इनोवेटिव आइडिया है तो लोग उसे हाथों-हाथ ले लेते हैं। व्याख्या

27 जुलाई को पीयू में होगा श्रावण मास का महोत्सव

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में 27 जुलाई को सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस सावन महोत्सव में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ तमाम स्टाल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम की समन्वयक डा. जाह्नवी श्रीवास्तव के अनुसार  स्टाल में लगने वाले हस्तनिर्मित वस्तुओं के निर्माण का प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के कौशल विकास केंद्र और महिला अध्ययन केन्द्र पर दिया जा रहा है। हस्तनिर्मित वस्तुओं में धूप, आचार, हैंडमेड झुमके इयररिंग्स और राखी शामिल है। इसके साथ ही 2023 में हुए नगर निकाय चुनावों में विजयी जिले की सभी महिला प्रत्याशियों को सम्मानित किया जाएगा। इन सब के साथ ही सावन में महोत्सव में शिव-पार्वती झांकी, पेड़ों की बारात एवं कजरी गायन भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। विश्वविद्यालय अपनी आसपास की संस्कृति और कलाओं को जिन्दा रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम कर रही है ताकि विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सके। 

इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत ने इन्सानियत के मेयार को बुलन्द कर दिया डाक्टर अबरार हुसैन

Image
जौनपुर। माहे मोहर्रम में पूरी दुनियां में ग़मे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम मनाया जाता है जनपद में मजलिसों, जुलूसो का आयोजन प्रातः काल से लेकर मध्य रात्रि तक मुस्लिम बहुल इलाकों में हो रहा है   इस क्रम में में शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसाइटी कार्यालय में विगतवर्षों की भांति इस वर्ष  मोहर्रम में मजलिस का आयोजन शेख़ अली मंज़र डेज़ी की तरफ से किया गया,  जिसको ख़ेताब करते हुए मशहूर ज़ाकीरे अहलेबैत (अ.स) डाक्टर अबरार हुसैन ने कहा कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत ने इन्सानियत के मेयार को बुलन्द कर दिया पूरी दुनिया में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का ग़म मनाया जा रहा है हम सबको मोहर्रम के जरिए कुर्बानी का जज़्बा हासिल करना चाहिए इस मजलिस में मोहम्मद नईम हैदर ने नौहाख़ानी की ,इस मजलिस में मोहम्मद अजहर अब्बास, मोहम्मद वसीम हैदर ,नईम हेदर‌, नासिर रज़ा गुड्डू , सोनी अक़ील , सिकंदर इकबाल, जाफर अब्बास , आसिफ आब्दी,  नन्हे, संदीप यादव, जावेद , बिल्लू, इत्यादि मौजूद थे।

पल भर में चाचा भतीजी बन गये पति पत्नी, जानें क्या है प्रेम कहांनी, रिस्ते कैसे होते है शर्मसार

Image
  जौनपुर। जब इश्क चढ़ा परवान तो रिस्ते हुए किनारे चाचा भतीजी अन्तत: बन गये पति पत्नी। यहां एक बात और है कि वह मुहावरा चरितार्थ हुआ कि प्यार अंधा होता है। प्‍यार में न तो रिश्‍तों की परवाह न ही उम्र की चिन्ता।  ऐसा एक मामला जनपद जौनपुर के थाना  क्षेत्र के ताजुद्दीन ग्राम सभा का प्रकाश में आया है।शुभम सिंह पुत्र योगेंद्र बहादुर सिंह (चाचा) ने अपने घर के बगल की रिया सिंह पुत्री सुनील कुमार सिंह (भतीजी)ने आज शुक्रवार 21 जुलाई को मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में शादी कर लिया है।  मीडिया के समक्ष प्रेमी जोड़ों ने बताया पिछले 3 वर्षों से दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो अब तक रिस्ते में चाचा भतीजी रहे अब पति पत्नी हो गये है। थाना परिसर के अन्दर मंदिर परिसर में भगवान को साक्षी मानकर हम दोनों ने शादी कर ली है। शादी का वीडियो बता दें कि यह प्रेम विवाह समाज में एक ऐसी बुराई को बढ़ावा देता हुआ नजर आ रहा है जो सामाजिक रिस्तो को तार-तार कर रहा है।एक ऐसा भी वक्त हुआ करता था जब गांव में लोग रिस्तो को निभाते नजर आते रहे। लोग एक दूसरे पर विश्वास करते हुए गांव की बहन बेटियों के ऊपर नजर उठाकर भी नहीं द

एमबीबीएस और बीडीएस दाखिला के लिए आयी काउंसलिंग की तिथि,इन तिथियों को होगा प्रवेश

Image
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग की समय सारणी घोषित कर दी गई है। छात्रों को 5 से 8 अगस्त के बीच दाखिला लेना होगा। इसके बाद छात्र दूसरे चरण की काउंसलिंग की बची हुई सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह ने जारी आदेश ने बताया कि पंजीयन 25 जुलाई को दोपहर 11:00 बजे से शुरू होकर 28 जुलाई को दोपहर 11:00 बजे तक किया जा सकेगा।  25 जुलाई से शुरू होने वाले पंजीयन के लिए उसी दिन से पंजीकरण धनराशि एवं धरोहर धनराशि जमा की जा सकेगी। ऑनलाइन अभिलेखों का सत्यापन भी 25 से 28 के बीच में ही होगा। मेरिट सूची का प्रकाशन 29 जुलाई को किया जाएगा और 31 जुलाई से 3 अगस्त के बीच चॉइस फिलिंग के लिए समय दिया जाएगा। 3 अगस्त की शाम अथवा 4 अगस्त को सीट आवंटन का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। अभ्यार्थी 5 अगस्त से 8 अगस्त के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके संबंधित कालेज में दाखिला ले सकेंगे। डीजीएमई ने बताया कि पंजीकरण शुल्क के रूप में छात्रों को 2000 और धरोहर धनराशि के रूप में राजकीय कॉलेजों की सीटों

14 वर्षीय किशोरी छात्रा के साथ भाजपा नेता द्वारा दुष्कर्म के मामले को लेकर सपा उतरी सड़क पर किया गिरफ्तारी मांग

Image
जनपद मिर्जापुर स्थित लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म मामले में भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।  समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई हैं। लालगंज थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय छात्रा के साथ भाजपा नेता और उसके नौकर ने दुष्कर्म किया। पुलिस भाजपा नेता को बचा रही है। सिर्फ भाजपा नेता के नौकर को ही जेल भेजा है। अभी तक भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं किया गया। आरोपी भाजपा नेता विजय गुप्ता पर   मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस भाजपा नेता को बचाने में लगी है। मांग किया कि आरोपी भाजपा नेता भी खिलाफ कार्रवाई की जाए।

भाई ने अपनी सगी बहन का गला काटकर कर दिया हत्या, पुलिस ने हत्यारे भाई को किया गिरफ्तार जांच जारी

Image
जनपद बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक भाई ने आज शुक्रवार को अपनी सगी बहन का गला काट कर हत्या कर दी है। गले को धड़ से अलग करने के बाद वह घर से फरार होने के लिए निकल पड़ा। रास्ते में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मिली खबर के अनुसार फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक एक माह पूर्व वह युवक के साथ चली गई थी।लगभग एक माह बाद युवक और युवती को पुलिस ने बरामद किया था। युवक जेल भेज दिया गया और युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से युवती का भाई उससे नाराज चल रहा था। आज शुक्रवार सुबह युवती नहाने के लिए घर के पास अहाते में गई थी। इसी दौरान उसका भाई रियाज भी धारदार हथियार लेकर पहुंचा और बहन पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए।  उसने दरिंदगी दिखाते हुए बहन का गला काट डाला और धड़ से अलग कर दिया। सिर को हाथ में लेकर वह गांव की सड़क से फतेहपुर की ओर चल पड़ा। इससे गांव में दहशत फैल गई। लोग घरों में दुबक गए। सूचना पाकर पुलिस गांव की ओर बड़ी तो

पति से नाराज पत्नी ने पहले बेटी को जहर दिया फिर खुद खा लिया हालत नाजुक उपचार जारी

Image
संतनगर थाना क्षेत्र के सिरसी हिनौती  गांव में शुक्रवार को पारिवारिक कलह से ऊबकर विवाहिता ने अपनी पुत्री के साथ विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इलाज के लिए परिजन एम्बुलेंस से दोनों को पीएचसी पटेहरा ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। घटना जनपद मिर्जापुर के थाना संतनगर क्षेत्र की है।क्षेत्र निवासी शिवकली (48) का उसके पति रामधनी में कुछ अनबन चल रहा था। शुक्रवार की सुबह विवाद के चलते शिवकली ने नौ वर्षीय पुत्री आरती को विषाक्त सेवन कराने के बाद खुद भी उनका सेवन कर लिया। जानकारी होने पर परिजन दोनों को पीएचसी पटेहरा ले गए। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सको ने दोनों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है। वही शिवकली की हालत गंभीर बनी है।

किसानो को राहत पहुंचाने के लिए अब मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना लागू करने को तैयार, जानें क्या है प्लानिंग

Image
निराश्रित पशुओं से खेतों में खड़ी किसानों की फसलों को नुकसान अगले लोकसभा चुनाव में मुद्दा न बने, इसलिए योगी सरकार अभी तक बुंदेलखंड में लागू सोलर फेंसिंग योजना को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के रूप में लागू करने की तैयारी कर रही है। गौरतलब कि निराश्रित पशुओं की समस्या को लेकर विपक्ष समय-समय पर सरकार पर हमले करता रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा बना था। तब भाजपा के लिए प्रचार करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी मंच से यह आश्वासन दिया था कि राज्य सरकार इस समस्या से निपटने का इंतजाम करेगी। बुंदेलखंड में निराश्रित पशुओं की समस्या को देखते हुए वहां बुंदेलखंड पैकेज के तहत सोलर फेंसिंग योजना लागू की गई है। सोलर फेंसिंग में किसानों की फसल को पशुओं से बचाने के लिए खेतों को बाड़ से घेरा जाता है। बाड़ में सौर ऊर्जा के माध्यम से 12 वोल्ट का करेंट प्रवाहित होता है। इससे सिर्फ पशुओं को झटका लगता है, उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। पशु के बाड़ से टकराने पर हल्के करंट के साथ सायरन की आवाज भी होती है। इससे मवेशी और जंगली जानवर जैसे कि नील