Posts

Showing posts from October 2, 2023

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

Image
 जौनपुर। कलेक्ट्रेट में डीएम अनुज कुमार झा, एडीएम वि०रा० राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी सहित अन्य उपस्थित अधिकारीयों एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों द्वारा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर जयन्ती मनायी गयी और जनक कुमारी इंटर कालेज छात्राओं के द्वारा मधुर रामधुनि बजाई गई। जनपद के सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए डीएम ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। दो महान विभूतियों को याद करते है हुए उनके दिए गए संकल्प को याद करते हुए आत्मसात करें। गांधी जी सत्य और अहिंसा के सहारे से आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि दोनों महान विभूतियों के द्वारा देश को नई दशा एवं दिशा देने का कार्य किया गया। गांधी जी स्वच्छता के प्रति हमेशा से सजग रहे। उनका विश्वास था कि सिर्फ आजादी का महत्व तब तक नही है जब तक कि सभी व्यक्ति उच-नीच, नशा मुक्ति और श्रम का महत्व न समझ जाएं। समाज मे निहित बुराई अधिक थी उनका खत्म करने, महिलाओं को रोजगार से जोड़ने पर जोर दिया। उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने

नशे को शरीर से नहीं मन से निकालने की जरूरतः सच्चिदानंद यादव

Image
बच्चों के संस्कार को नशा विहीन बनाने की करें कोशिशः कुलपति जन जागरूकता सप्ताह का मनाया गया समापन समारोह  जौनपुर। मिशन ड्रग फ्री कैंपस एंड सोसाइटी अभियान के तहत वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र और व्यावहारिक मनोविज्ञान, छात्र अधिष्ठाता एवं उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को जन जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एहसास नशा मुक्ति केंद्र गोरखपुर के निदेशक सच्चिदानन्द यादव ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए विद्यालयों में पाठ्यक्रम बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे को शरीर से नहीं मन से निकालने का प्रयास होना चाहिए। बतौर अध्यक्ष विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि बचपन से ही बच्चों के संस्कार को नशा विहीन बनाने की कोशिश करनी चाहिए। मां यह जिम्मेदारी आसानी से निभा सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में युवाओं की संख्या अधिक है, ऐसे में युवाओं को नशे की लत से रोकना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी एसपी उपाध्याय ने कहा कि नशा पर रोक मुहिम चलाक

माइक्रोटेक पी.जी.कॉलेज में आयोजित हुआ फ्रेशर पार्टी

Image
जौनपुर। माइक्रोटेक कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी मुर्तजाबा केराकत जौनपुर में नए सत्र 2023 - 24 के प्रवेश के लिए हुए सभी छात्र छात्राओं के लिए उनके सीनियर्स के द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बी.एस.सी.प्रथम वर्ष की छात्रा नाजिया को मिस फ्रेशर तथा बी.कॉम. प्रथम वर्ष के छात्र विपिन कुमार को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। सीनियर्स के द्वारा अपने जूनियर्स का स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री जय मंगल सिंह, कॉलेज के प्राचार्य डॉ गौरव कुमार श्रीवास्तव, अन्य प्राध्यापक श्री रमेश यादव, श्री शुभम श्रीवास्तव, श्री अंबुज सिंह,श्री पंकज यादव तथा दर्शना राय, प्रियंका चौबे, शिवांगी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

जनता का अटूट विश्वास होता है पत्रकार के लेखन पर,इसलिए ऐसी खबरो से हो परहेज जो जन हित की न हों - गिरीश चन्द यादव

Image
पत्रकार और साहित्यकार एक सिक्के के दो पहलू है- डाॅ अजय पाल शर्मा जैसे तैसे उमर बिता ली,....... खबर छपे अखबार में, लोकतंत्र अलगाव.......संसद में जुआ खेल रही है,चाहत में......... मै भागीरथी बन गई।  जौनपुर। गांधी जयन्ती की पूर्व संध्या पर जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतन्त्र गिरीश चन्द यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज समाज के उत्थान और उनकी समस्याओ के निदान में मीडिया की अहम भूमिका है। जिन समस्याओ की खबर किसी जिम्मेदार को नहीं होती मीडिया के लिए ऐसी समस्या परक खबरो को छाप के जानकारी देते है जिससे उसका निराकरण संभव होता है। श्री यादव ने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा मिशन है जो संविधान में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने मीडिया के लोगो से अपील किया कि जन मानस उनकी लिखी बातो पर भरोसा और विश्वास करता है इसलिए मीडिया के लोगो को चाहिए ऐसी खबरो से परहेज करे जो सामाजिक सद्भाव के लिए घातक हो। उन्होने कुछ उदाहरण देते हुए बताया कि मीडिया के लोगो को पीत पत्रकारित

विद्यार्थियों के सपने को साकार करने के लिए करें काम- कुलपति

Image
पूर्वांचल विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया गया नमन जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में विश्वविद्यालय का स्थापना समारोह मनाया गया. विश्वविद्यालय की स्थापना 2 अक्टूबर 1987 को हुई थी. स्थापना दिवस समारोह  में संबोधित करतीं हुई कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि  35 वर्षों की इस यात्रा में विश्वविद्यालय ने बहुत सारी शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल की है. यह विश्वविद्यालय हमारी पहचान है.  हम सब एक परिवार की भावना से यहाँ काम करते रहे  यहीं वास्तविक संतुष्टि का कारण बनेगा. इसमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों के सपने साकार हो इसके लिए हम सभी को निरंतर अपना योगदान देते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व महात्मा गाँधी को  आत्मसात करते हुए अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मना रहा है. विश्वविद्यालय ने महात्मा गांधी के विचारों को विद्यार्थियों में प्रवाहित करने  का निरंतर कार्य किया है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया। स्थापना दिवस समारोह में महात्मा गांधी और वीर

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद लड़ सकते है लोक सभा चुनाव,जानें कारण

Image
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नवरात्र में सपा वीआईपी मानी जाने वाली लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हम कांग्रेस के साथ गठबंधन करके मैदान में उतरना चाहते हैं। इसके लिए बात भी चल रही है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम के बाद अखिलेश ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि नवरात्र में करीब एक दर्जन सीटों पर सपा अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसमें भाजपा की वीआईपी सीटें भी शामिल होंगी। उनका इशारा प्रधानमंत्री के क्षेत्र वाराणसी के साथ ही गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा व प्रयागराज सीटों पर था। अखिलेश ने कहा कि अगर भाजपा हमारे वीआईपी को हराने का प्लान बना रही है तो हम उनके वीआईपी को हराने की रणनीति न सिर्फ पहले ही तैयार कर चुके हैं, बल्कि घोसी के उपचुनाव में इसे साबित भी कर चुके हैं। हम पीडीए के साथ मिलकर भाजपा को उसकी वीआईपी सीटों पर भी हराएंगे। अखिलेश ने कहा कि हम चाहते है कि भाजपा को हराने के लिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़े। मध्य प्रदेश के समाजवादी पार्टी स