Posts

Showing posts from August 26, 2022

यूपी के चार विश्वविद्यालय यूजीसी द्वारा फर्जी घोषित,जानें उनके नाम क्या है

Image
उत्तर प्रदेश में चल रहे चार विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। यूजीसी ने सूची जारी करने के साथ ही विद्यार्थियों को चेताया है कि वे इन संस्थानों में दाखिला न लें। यदि विद्यार्थी इनमें से किसी विश्वविद्यालय में दाखिला लेते हैं तो उनकी डिग्री की स्वीकार्यता नहीं होगी। यूजीसी ने देशभर के 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी यानी गैर मान्यता प्राप्त करार दिया है। इनमें से चार विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के हैं। फर्जी घोषित इन विश्वविद्यालयों को किसी भी प्रकार की डिग्री पाठ्यक्रम चलाने, उनमें दाखिला लेने और परीक्षा के बाद डिग्री देने की अनुमति नहीं होगी। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि यूजीसी अधिनियम के उल्लंघन में काम कर रहे 21 गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों को फर्जी विश्वविद्यालय घोषित किया गया है। फर्जी और स्वयंभू घोषित किए गए विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा संस्थान दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हैं। यूजीसी की नोटिस में कहा गया है कि छात्रों एवं जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि देश

बीबीए,बीसीए,एलएलबी की परीक्षा तिथि घोषित,जानें क्या है तिथियां

Image
सुबह 9 से दोपहर 12:00 बजे के बीच परीक्षा होगी संपन्न  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रम बीबीए,बीसीए,एलएलबी की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच कराई जाएगी,  बीबीए 2022 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 13 सितंबर से, बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 14 सितंबर से, बीबीए छठे में सेमेस्टर की परीक्षा 15 सितंबर से होगी, और बीसीए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 13 सितंबर से बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 14 सितंबर से बीसीए छठे सेमेस्टर की परीक्षा 15 सितंबर से होगी तथा एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 13 सितंबर से एलएलबी द्वितीय वर्ष के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 14 सितंबर से एलएलबी तृतीय वर्ष के छठे सेमेस्टर की परीक्षा 15 सितंबर से संपन्न होगी बीबीए द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा की एमसीक्यू आधारित फर्स्ट एड एंड हेल्थ की परीक्षा 26 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से 10:30 के बीच में होगी । यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने दी उन्होंने बत

सीएम योगी ने भ्रष्टाचार के आरोप में इस अपर पुलिस अधीक्षक को किया निलंबित

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासन तथा प्रशासन में भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस नीति पर कायम हैं। बलिया में तैनात रहे एडीशनल एसपी को भ्रष्टाचार के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने निलंबित कर दिया है। पुलिस ट्रेनिंग कालेज, सीतापुर में एएसपी के पद पर तैनात संजय कुमार यादव के खिलाफ बलिया में तैनाती के दौरान जांच की गई थी। निलंबन की अवधि में संजय कुमार यादव लखनऊ में पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। बलिया में वर्ष 2021 में तैनात रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव की गाड़ी से राजस्थान पुलिस ने चित्तौडग़ढ़ में अफीम की वसूली के 16 लाख रुपए को बरामद किया था। जिसमे जांच के बाद संजय और उनके भाई शशांक कुमार यादव की संलिप्तता मिली। उनके भाई की जुलाई 2021 में राजस्थान में गिरफ्तारी हुई थी। उस दौरान वह जिस गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे, वह संजय यादव के नाम पर थी। उस पर पुलिस भी लिखा था। उसमें मिठाई के डिब्बों में 16 लाख रुपये बरामद हुए थे।

राज्य कर समीक्षा बैठक में डीएम ने राजस्व संग्रह बढ़ाने का दिया शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक  कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पंजीयन बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। राजस्व संग्रह, रिटर्न फाइलिंग ,जीएसटी में पंजीयन अभियान, गत वर्ष की अपेक्षा संगत वर्ष में कम कर देने वाले व्यापारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि राजस्व संग्रह बढ़ाने का विशेष प्रयास अधिकारियों द्वारा किए जाएं। सरकारी विभागों द्वारा फाइल किए जाने वाली रिटर्न जीएसटी आर -7 के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 29.08. 2022 को दोपहर 1:00 बजे समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाए। बैठक में समस्त आहरण वितरण अधिकारी टीडीएस कटौती के संबंध में भुगतान के विवरण तथा जीएसटीआर 7 रिटर्न के साथ उपस्थित होंगे। सहायक आयुक्त सचल दल को निर्देशित किया गया कि वाहनों की सघन जांच करते हुए राजस्व संग्रह वृद्धि पर विशेष प्रयास करें तथा करा पंचकों पर प्रभावी अंकुश लगाएं। इस प्रक्रिया में यदि मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की आवश्यकता होती है तो अवगत कराते हुए पुलिस बल प्

मानवता और करुणा की प्रतिमूर्ति थी मदर टेरेसा- कुलपति

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में मदर टेरेसा की  जयंती मनाई गई. कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा  मानवता और करुणा की प्रतिमूर्ति थी. उन्होंने भारत के दीन-दुखियों की जीवन पर्यंत सेवा की. उनका  गरीबों और असहायों के प्रति जो सेवा का भाव था उसे भारत भूमि कभी भुला नहीं सकती. मदर टेरेसा को 1979 में  उनकी सेवा भावना के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था. देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी उन्हें सम्मानित किया गया. उन्होंने मदर टेरेसा के कथन हम सभी जीवन में महान कार्य नहीं कर सकते हैं लेकिन हम जो भी कार्य करे उसे प्रेम से कर सकते हैं..पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छोटे- छोटे कार्यों को करने पर ही व्यक्ति बड़ा कार्य करता है. हमें जो भी कार्य मिले उसे बोझ नहीं बल्कि पूरे मनोयोग के साथ करना चाहिए.  इस अवसर पर  प्रो बी० बी० तिवारी, प्रो ए० के० श्रीवास्तव, प्रो मानस पांडेय, सहायक कुलसचिव श्रीमती बबिता सिंह,डॉ० अमरेन्द्र सिंह, डॉ० दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ० प

तंजीम-ए -अज़ाये हुसैन की तरही शब्बेदारी 27 अगस्त को

Image
देश की कई अंजुमनें होगी शामिल, पढ़ेंगी नौहे, होगा मातम जौनपुर। शामे गरीबां की याद में तंजीमें अज़ाये हुसैन की ऑल इंडिया कदीम तरही शब्बेदारी 27 अगस्त दिन शनिवार को रात आठ बजे इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में होगी। इस शब्बेदारी में मजलिस को खिताब करने सै.इंतज़ाम हैदर ज़ैदी लखनऊ से आयेगें। सोजखानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवा पढ़ेगें। इस शब्बेदारी की मिसरे तरह या रब हुसैनियों को जैनब का हौसला दे अल्लामा मंजूर आजमी की है। दूसरी मिसरे तरह अजमे शह को अजमे जैनब का  सहारा मिल गया जो डॉ.शऊर आजमी की मिसरे तरह है। पेशखानी शोहरत जौनपुरी, एहतेशाम जौनपुरी सहित अन्य शायर करेगंंे। शब्बेदारी में अंजुमन गुंजए अब्बासिया बाराबंकी, मोहिब्बाने हुसैन लखनऊ, नकविया इलाहाबाद, हैदरी बनारस, दास्ताने कर्बला बनारस व अंजुमन अब्बासिया फैजाबाद के साथ साथ शहर की सभी मातमी अंजुमने नौहा व मातम करेगीं। रविवार 28 अगस्त को अलविदाई मजलिस शिया जामा मस्जिद  के पेशे इमाम मौलाना महफूजुल हसन खां पढ़ेगें जिसके बाद शबीहे ताबूत अलम व जुल्जनाह बरामद होगा। यह जानकारी अंजुमन के अध्यक्ष मुन्ना अकेला व कंवीनर सकलैन अहमद खां व

पीयू में और 6 सेंटर आफ एक्सीलेंस होंगे स्थापित, सरकार से मिली अनुदान की स्वीकृति

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने शोध के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश सरकार की ओर से विश्वविद्यालय को छह नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मिले हैं। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने सभी 6 शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि विश्वविद्यालय ने शोध के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। प्रदेश सरकार की ओर से विवि को छह: नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए अनुदान की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से शोध के लिए अनेक अवसर प्राप्त होंगे। इससे शिक्षक और छात्र को नए संसाधन उपलब्ध होंगे। विश्वविद्यालय  में अब कुल 12 सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों से शासन को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे। शासन ने परीक्षण करने के बाद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस देने की घोषणा की। मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि   डिपार्टमेंट ऑफ सेंटर आफ साइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी के काजल कुमार डे को तीन

अनुमोदित शिक्षकों के विनियमितीकरण का प्रस्ताव कैबिनेट में लाये योगी सरकार - डाॅ के एस पाठक

Image
जौनपुर।अनुदानित महाविद्यालय/विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ की एक वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के.एस.पाठक ने कहा कि अनुदानित महाविद्यालयों में कार्यरत स्ववित्तपोषित शिक्षकों की विनियमितीकरण का प्रस्ताव इस सरकार के पिछले कार्यकाल में ही निदेशालय प्रयागराज द्वारा शासन को भेजा जा चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक शिक्षक हितकारी विनियमितीकरण का कार्य नहीं किया है सरकार प्रदेश के सभी अनुदानित महाविद्यालयों को जहाँ स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम चल रहें हैं उन्हें अनुदान पर लेकर कार्यरत शिक्षकों का विनियमितीकरण करे ताकि शिक्षकों को शोषण से मुक्ति मिल सके। प्रदेश संयोजक डॉ.अजय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए हमारी विनियमितीकरण की मॉग पर अतिशीघ्र निर्णय ले जिससे हमारा विश्वास सरकार पर बना रहे।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक

पशुओं में बढ़ती बीमारी को लेकर डीएम का शख्त आदेश बार्डर से आने वाले पशुओ को रोके

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से पशुओं में हाने वाली बीमारी एल.एस.डी के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.राजेष कुमार ने इस बीमारी के लक्षण के बारे में बताया कि पशुओं में तेज बुखार,आंख नाक से पानी गिरना एवं पूरे शरीर में कठोर चपटे गांठ उभर आना है। उन्होंने बताया कि इस रोग का संचरण विषाणु पशु के लार, विनासिका स्त्राव एवं दूध, मक्खी एवं किलनी के काटने से फैलता है। उन्हाने उपचार के संबंध में बताया कि इस बीमारी में लक्षणात्मक उपचार किया जाता है। 03 से 05 दिनों तक एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग एवं घाव पर एंटीसेप्टिक स्प्रे एवं लोशन का प्रयोग किया जाता है। इस बीमारी के लक्षण समझ में आने पर निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचित करे। पशुओं को स्वस्थ पषुओं से अलग करे। सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बॉर्डर से आने वाले पशुओं को तत्परता से रोका जाए और इसकी मॉनिटरिंग उपजिलाधिकारी के द्वारा किया जाए। उन्होंने कहा कि जोनल एवं सेक्टर अधिकारी की टीम का गठन

सिविल विवाद को अपराधिक रूप देकर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता - हाईकोर्ट

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने एक महत्वपूर्ण आदेश पारित करते हुए कहा है कि दो पक्षों के बीच के सिविल विवाद को आपराधिक रूप देते हुए मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। कोर्ट ने कहा कि यह न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग है। इन टिप्पणियों के साथ कोर्ट ने याची के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमे को निरस्त कर दिया।  यह आदेश जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने अनिल कुमार तिवारी की ओर से दाखिल एक याचिका पर पारित किया। याची की ओर से अधिवक्ता चन्दन श्रीवास्तव की दलील थी कि याची की एक जमीन को बेचने का करार याची व मामले के शिकायतकर्ता के मध्य हुआ था। करार के मुताबिक शिकायतकर्ता को 20 लाख रुपये छह माह में देने थे लेकिन उसके द्वारा दिए गए दो चेक बाउंस हो गए। इसके बाद शिकायतकर्ता ने सिविल कोर्ट में दीवानी वाद भी दायर कर दिया। इसके छह वर्षों बाद इस मामले में याची के विरुद्ध आइपीसी की धारा 420 समेत अन्य आरोपों में एफआईआर दर्ज करवा दी गई। पुलिस के आरोप पत्र दाखिल करने पर निचली अदालत ने याची को तलब कर लिया। दलील दी गई कि याची व शिकायतकर्ता के बीच एक दीवानी विवाद है जिसे आपराधिक रंग द

पहले भाई बन कर राखी बधवाया फिर मौका पाते ही मुंहबोली बहन की आबरू लूट ली

Image
इस समाज में ऐसे भी पतित लोग है जो पवित्र रिस्तो को कलंकित करते हुए अपनी नर पिचाशी वासनाओ की पूर्ति करते है। जी हां ताजा मामला जनपद मिर्जापुर का है यहां पर एक नरपिचाश ने एक महिला से रक्षाबंधन के पर्व पर पहले राखी बधवाया इसके बाद रक्षाबंधन बीतने के एक माह के अन्दर ही मुंह बोली बहन की आबरू लूट कर रिस्तो को तार तार कर दिया है।मुंह बोली बहन महिला जेई है।महिला जेई के घर में घुसकर दुष्कर्म करने के आरोपी ठेकेदार को पुलिस ने  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में पहले पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद महिला जेई और उसके विभाग के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की। मामले में मेडिकल रिपोर्ट के बाद दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई। पीड़िता ने रक्षाबंधन पर आरोपी ठेकेदार को राखी बांधी थी। दरअसल, आरोपी पीड़िता के पति का दोस्त है और वो अक्सर घर आता-जाता रहता था।  गैर जनपद निवासी महिला मिर्जापुर जिले में एक विभाग में जेई है। वह कटरा कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। उसके पति का एक दोस्त ठेकेदार है, जो उसके घर पर आता जाता रहता था

भर्ती परीक्षाओं में पेपर साल्वर गैंग का बड़ा पर्दाफाश चार कालेज के प्रबंधक सहित 08 गिरफ्तार

Image
एसटीएफ लखनऊ की टीम ने एक बड़े नकल माफिया का पर्दाफाश किया है। उसने चार कॉलेज प्रबंधक समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। यह रैकेट कई बड़ी भर्ती परीक्षाओं में धांधली कर चुका है। हाल ही में हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में भी लाखों रुपये लेकर कई अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व कराए थे। डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि नैनी स्थित मुरली मनोहर जोशी इंटर कॉलेज का प्रबंधक जयबाबू तिवारी नकल माफिया रैकेट का सरगना है। वह कई अन्य कॉलेज प्रबंधकों संग मिलकर भर्ती परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाने का काम करता है।  इस पर उन्होंने मयटीम उसके श्रमिक बस्ती स्थित घर पर दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से कई दस्तावेज मिले जिसमें लेखपाल व फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का विवरण लिखा हुआ था। सख्ती से पूछताछ में उसने लेखपाल समेत कई अन्य भर्ती परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाने की बात कबूली। बताया कि इस रैकेट में कई अन्य कॉलेज प्रबंधक भी शामिल हैं जो अरैल घाट पर पूर्व में हुई परीक्षा के बकाया लेनदेन को लेकर बातचीत करने के लिए जुटने वाले हैं। इसके बाद उसकी