Posts

Showing posts from October 30, 2022

नगर पंचायत के चुनाव में आयोग ने निर्धारित किया खर्च की सीमा, जानें किस पद पर क्या है खर्च की सीमा

Image
जौनपुर। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की सरगर्मी जहां तेज होती जा रही है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों के खर्च की सीमा में इस बार बढ़ोतरी कर दी है। नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए नामांकन शुल्क व जमानत राशि भी निर्धारित कर दी गई है। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अब छह लाख से बढ़ाकर नौ लाख रुपये तक खर्च की सीमा निर्धारित की गई है। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के अनुसार नगर पालिका परिषद जौनपुर में 39 वार्ड रहे लेकिन अब कुछ ग्राम पंचायते नगर पालिका से जोड़ दी गयी ऐसे में वार्ड संख्या 42 के आसपास होना तय हो गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त व राजस्व राम प्रकाश की माने तो नगर पालिका के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अधिकतम नौ लाख रुपये खर्च कर सकेंगे, जबकि सभासद (सदस्य) उम्मीदवार डेढ़ लाख की बजाए अब दो लाख रुपये खर्च कर सकेंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की खर्च सीमा डेढ़ लाख से बढ़ाकर अधिकतम 2.50 लाख रुपया कर दिया गया है। नगर पंचायत के सभासद (सदस्य) के उम्मीदवारों की खर्च सीमा 50 हजार रुपया निर्धारित किया गया है।

पूर्व विधायक के बेटे और बहू के नाम करोड़ो रूपये की जमीन कुर्क

Image
  वाराणसी की एक गायिका से दुष्कर्म, रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने सहित कई मामलों में आरोपी ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र और उनके कुनबे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। भदोही डीएम गौरांग राठी के आदेश पर रविवार को कौलापुर में पूर्व विधायक के भतीजे और बहू की 4.34 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क कर ली गई। इससे संबंधित एक बोर्ड जमीन के सामने लगा दिया गया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोप है कि गैंग लीडर पूर्व विधायक ने डरा-धमका कर रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी की संपत्ति को अपने भतीजे और बहू के नाम रजिस्ट्री करा लिया था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है । बताया कि कौलापुर स्थित  कृष्णमोहन तिवारी की सात बीघा दो बिस्वा भूमि और 39 आम के बगीचे को आपराधिक तरीके से डरा-धमका कर विजय मिश्र ने अपने सगे रामजी मिश्र के पुत्र प्रकाश चंद्र मिश्र व बहू पुष्पलता के नाम रजिस्ट्री करा लिया। प्रकाश चंद्र और पुष्पलता विजय मिश्र गिरोह के सदस्य विकास मिश्र के माता-पिता हैं। दोनों जमीनों की कीमत चार करोड़ 34 लाख 40

गणतंत्र दिवस परेड के लिए पीयू के 06 स्वयं सेवक हुए चयनित

Image
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2022 हेतु चयन शिविर में शुक्रवार को सम्बद्ध जनपदों के विभिन्न महाविद्यालयों से आए स्वयंसेवकों में से 06 स्वयंसेविकों का विभिन्न मापदंडों के आधार पर चयन किया गया। चयनित स्वयंसेविका आंचल मौर्या-मोहम्मद हसन पी.जी.कालेज, लक्ष्मी गुप्ता- आरएसकेडी पी.जी.कालेज,दीक्षा मिश्रा-बयालसी पीजी कालेज जौनपुर तथा स्वयंसेवक सचिन सिंह-हिन्दू पीजी कालेज जमानिया,गाजीपुर, मनीष पांडेय-आरएसकेडी पीजी कालेज,विशाल यादव -रज्जू भइया संस्थान विश्वविद्यालय परिसर,जौनपुर हैं। साथ ही साथ प्रतीक्षा सूची में स्वयंसेवक/स्वयंसेविका आँचल शुक्ला, राहत परवीन,जयवीर वर्मा,तथा सचिन विश्वकर्मा का चयन किया गया है। चयनित स्वयंसेवक राज्य स्तरीय दस दिवसीय चयन शिविर 12 नवम्बर 2022 से 21 नवम्बर 2022 तक गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय विलासपुर,छत्तीसगढ़ में शामिल होगे।इस शिविर से चयनित स्वयंसेवक 26 जनवरी 2023 को गणतन्त्र दिवस परेड,नई दिल्ली में प्रतिभाग करेंगें। पूरी चयन प्रक्रिया समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव, भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं

फटा नदी का किनारा पांच बच्चियों की दर्दनाक मौत,तीन पहुंची अस्पताल

Image
जनपद लखीमपुर के  भीरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढ़किया गांव में पांच बच्चियां शारदा नदी का किनारा फटने से मिट्टी में दबकर पानी में डूब गईं। इसमें दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत फिलहाल सामान्य है। घटना के बाद से मृतक बच्चियों के परिवारजन में कोहराम मचा हुआ है। दो बच्चियों की मौत की घटना से गांव में भी मातम का माहौल छाया हुआ है। घटना भीरा थाना क्षेत्र के ढ़किया गांव की है। यहां रविवार सुबह गांव की ही निवासी पूनम देवी (12 वर्षीय) पुत्री ईश्वर, जो कि अपने दो भाइयों में इकलौती बहन थी, वहीं शिवानी (13 वर्षीय) पुत्री कमलेश कुमार, यह भी अपने दो भाइयों में अकेली थी। दोनों बच्चियां अपनी अन्य तीन सहेलियों के साथ गांव के पास बह रही शारदा नदी के किनारे मिट्टी निकालने गई थीं। वह मिट्टी निकाल ही रही थीं कि अचानक नदी के किनारे की खाढ़ (किनारे की मिट्टी) फट जाने से उसमें दब गई। इसको देखते ही पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। आनन फानन में परिवारजन सहित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बड़ी मशक्कत के बाद उन पांचों बच्चियों को बाहर निकाला गया। इस

निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर वार्ड प्रभारियों के साथ भाजपा की बैठक

Image
जौनपुर। निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी जौनपुर ने भाजपा निकाय चुनाव को लेकर जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय की अध्यक्षता में बड़ी बैठक की, जो लगातार दो घण्टे तक चली इस महामंथन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रभारी और वार्ड संयोजक एवं वार्ड प्रभारी  के साथ एक बड़ी बैठक कीं।  मुख्य अतिथि ने विस्तार से चुनाव के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और कहा कि 2024  लोकसभा चुनाव में भाजपा के सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य है ऐसे में भाजपा गंभीरता से निकाय चुनाव की तैयारियां करे  और इस निकाय चुनाव को लोकसभा का सेमीफाइनल मानकर चले।  उन्होंने बैठक में केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया  उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए लगातार विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रही है और इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है, जिससे कि इस

यूपी सरकार ने लड़कियों के लिए शुरू की मुफ्त शिक्षा योजना,जाने किसे मिलेगा लाभ

Image
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा योजना शुरू की है। इस योजना के मुताबिक अगर दो बहनें एक निजी स्कूल में पढ़ रही हैं तो दूसरे बच्चे को निजी स्कूल में फीस नहीं देनी होगी, स्कूलों को लड़कियों में से एक की फीस माफ करनी होगी। अगर निजी स्कूल ऐसा नहीं करते तो सामान्य वर्ग के लिए समाज कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति से आने वाली लड़कियों के लिए अल्पसंख्यक कल्याण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग फीस की व्यवस्था करेगा। इस योजना के तहत यदि एक ही परिवार की दो या दो से अधिक बेटियां एक ही स्कूल में पढ़ती हैं, तो एक लड़की की फीस माफ की जाएगी। अगर स्कूल ऐसा नहीं करता तो सरकार एक बालिका की फीस की भरपाई करेगी। . मुफ्त शिक्षा योजना मुख्य रूप से कम आय वाले परिवारों की महिला छात्रों को उनकी पढ़ाई में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करने के लिए शुरू की गई है। इसके अलावा यह कार्यक्रम महिला छात्रों की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाएगी जिससे उन्हें वाणिज्यिक या सार्वजनिक क्षेत्र में बेहतर रोजगार प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे। शिक्षा मानकों में सुधार के लिए योगी सरकार की इस पहल में लड़कियों के लि

संशोधित शासनादेश जारी 241 नगर निकायों का होगा आरक्षण

Image
यूपी के सिर्फ 241 निकायों में नए रैपिड सर्वे के आधार पर वार्डों का आरक्षण किया जाएगा। ये वे निकाय हैं जिनका या तो सीमा विस्तार किया गया है या नए बनाए गए हैं। शेष अन्य में वर्ष 2017 के चुनाव के समय कराए गए रैपिड सर्वे के आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा। विशेष सचिव नगर विकास सुनील कुमार चौधरी ने संशोधित शासनादेश जारी करते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। प्रदेश में मौजूदा समय कुल 763 निकाय गए हैं। इनमें 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद और 546 नगर पंचायत हैं। वर्ष 2017 में 652 निकायों में चुनाव कराया गया था। पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार 111 अधिक निकायों में चुनाव होना है। इसके अलावा 130 निकायों में सीमा विस्तार किया गया है। इसीलिए इन 241 निकायों में नए सिरे से रैपिड सर्वे कराते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग की गिनती की जाएगी। इसके लिए जनगणना 2011 का सहारा लिया जाएगा।

पुलिस का खुलासा अपराधी जानें कैसे बना रहा था कलर प्रिंटर से नकली नोट

Image
अपराध के नये कारनामें खुलासा करते हुए पुलिस ने सभी को चौंका दिया है। जी हां आगरा में सदर क्षेत्र की सूर्य हेल्थ क्लब जिम में नकली नोट तैयार करने का गिरोह संचालित था। कलर प्रिंटर से दो सौ और पांच सौ रुपये के नकली नोट तैयार किए जा रहे थे।इन्हें आधी कीमत पर बाजार में खपाया जाता था। पुलिस ने शुक्रवार रात को गिरोह के सरगना समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया। इनसे आठ हजार रुपये के नकली नोट, कलर प्रिंटर व अन्य सामान बरामद हुए हैं। सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि राजपुर चुंगी में हरिओम की सूर्य हेल्थ क्लब नाम से जिम है। इस जिम में नकली नोट तैयार किए जा रहे थे। सदर थाने की टीम ने जिम के गेट से जिम मालिक हरिओम, सदर के दुर्गा नगर निवासी लक्ष्मण, शमसाबाद के नया बास निवासी अवधेश सविता और उखर्रा निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।इनसे आठ हजार रुपये के नकली नोट, असली पांच सौ रुपये, एक एक्टिवा व सफेद कागज का बंडल बरामद हुआ। सीओ सदर ने बताया कि गिरोह का सरगना अवधेश सविता है। उसे वर्ष 2019 में एसटीएफ ने नकली नोट के मामले में पकड़कर जेल भेजा था। आरोपित कागज पर कलर प्रिं