Posts

Showing posts from January 29, 2021

जेल से सजा काट कर वापस लौटी हत्यारिन महिला को परिजन साथ रखने से किया इनकार

Image
जौनपुर। अपने ही पति की हत्यारिन महिला 16साल की सजा काट कर पहुंची अपने ससुराल तो उसके बच्चे और परिवार के लोगों ने उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। मामला इलाके में चर्चा का बिषय बना है। ससुराल वालों से दुत्कार मिलने के बाद वह महिला अपने माइके चली गयी। बतादे कि सन् 2005 में जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उतरगांवा निवासी ओमकार निषाद नामक व्यक्ति की हत्या बीबीपुर गांव में नदी के किनारे कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक की  पत्नी सन्तारा देवी सहित उसके पुरूष साथी को आरोपी पाते हुए जेल भेज दिया था। मुकदमा चला और न्यायाधीश ने दोनों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना दिया था। इसके बाद सजा काटने के दौरान छः साल तक सन्तारा जिला जेल जौनपुर में रही। उसके बाद उसे लखनऊ के आदर्श कारागार में भेज दिया गया। वहां पर दस साल तक सजा काटने के बाद इसी 26 जनवरी 21 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल की संस्तुति पर सन्तारा देवी को लगभग सोलह साल की सजा काटने के बाद रिहा कर दिया गया। आज शुक्रवार को प्रातः सुबह लखनऊ पुलिस महिला सन्तारा को लेकर जफराबाद थाने पहुंची फिर यहां से जफराबा

केन्द्र सरकार का कृषि कानून चन्द पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने वाला है- लीलावती कुशवाहा

Image
अयोध्या । समाजवादी पार्टी द्वारा ग्राम सभा अकवारा में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में   सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने कहा कि आज देश संकट में है रोजी रोटी की बात ना करके किसानों, जवानों के बीच बंटवारा किया जा रहा है किसान विरोधी कानून सिर्फ किसानों के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए खतरनाक है क्योंकि यह कानून सरकार अपने चंद पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया है।  जिससे समूचे देश के किसानों के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है यही कारण है कि पूरे देश का किसान काफी दिनों से दिल्ली की सीमा पर कड़कती ठंडक में बैठा है जिसमें 160 किसान शहादत दे चुका है । श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि जब भारत देश के रक्षा मंत्री धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव बनते हैं तो वह  कानून बनाते हैं कि देश पर किसान के बेटो की शहादत होने पर उसकी पार्थिव शरीर नौजवान की डेड बॉडी उसके घर तक निशुल्क पहुंचेंगी। यही नहीं  संचार मंत्री किसान का बेटा स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा बनते हैं तो गांव गांव टेलीफोन जाल बिछाया गया श्रीमती कुशवाहा ने सरकार पर आरोप लगाया कि जब भी भाजपा सत्ता में आई तीन बर्ष से गन्ने का रेट नही

पंचायत चुनावः नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण दावे के बाद विलोपन जाने कब तक होगा

Image
  जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वि0रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण के दौरान नियत समय तक प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया में यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि उत्तर प्रदेश पंचायतराज अधिनियम, 1947 तथा उत्तर प्रदेश पंचायतराज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 के सुसंगत प्रावधानों के अनुसार भलीभांति संमीक्षा कराई जाय ताकि किसी पात्र व्यक्ति का निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज होने से छूट जाय। यदि किसी कारणों से पात्र व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावली में छूट जाता है या त्रुटिपूर्ण होता है या अपात्र व्यक्ति का नाम सम्मिलित हो जाता है तो निर्वाचक नामावली के अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त उत्तर प्रदेश पंचायतराज अधिनियम, 1947 की धारा-9 की उपधारा (10) के अन्तर्गत अधिसूचित उत्तर प्रदेश पंचायतराज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) पूरक उपबन्ध आदेश दिनांक-10 मई, 2005 के प्रस्तर-2(छ) के अनुसार निर्वाचक नामावली के दिनांक-22 जनवरी, 2021 को अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधि

कांग्रेस विधि विभाग वरिष्ठ अधिवक्ताओं को करेगा सम्मानित

Image
जौनपुर । सिविल लाइंस स्थित जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के कार्यालय पर चेयरमैन श्री राजन तिवारी की अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें दिनांक 06/02/2021 को प्रथम चरण में दीवानी न्यायालय के विधि विभाग के सलाहकार एवं मार्गदर्शक समिति के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया । उपरोक्त बैठक में प्रदेश सचिव श्री अभिषेक उपाध्याय जी, श्री शरद जायसवाल जी, श्री प्रशांत उपाध्याय जी, श्री दीनानाथ राय जी, श्री लालमणि यादव जी,सहित आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

पालिकायें घरों से कूड़ा उठा कर उसका निस्तारण कराये- डीएम जौनपुर

Image
  जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति तथा वृक्षारोपण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।  बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सॉलिड़ वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि घर-घर कूड़ा कलेक्शन अवश्य कराएं, गीला तथा सूखा कूड़ा अलग-अलग रखें। अस्पतालों में निकलने वाला बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट उसका निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सीएचसी/पीएचसी तथा जिला अस्पताल में जांच कराएं कि कूड़ा निस्तारण हो रहा है अथवा नहीं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि कूड़ा उठाने वाले एजेंसी को कूड़ा उठाने में लापरवाही बरतने के लिए नोटिस जारी करें, साथ ही एजेंसी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाए। उन्होंने कहा कि कूड़ा ऐसी जगह नहीं डाला जाए जहां पानी भरा हो। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में भी कूड़ा डालने की एक जगह चिन्हित करें तथा चिन्हित स

प्रबुद्ध जनो ने पूर्व राज्यपाल माता प्रसादजी को दी श्रद्धांजलि

Image
 जौनपुर । जज कॉलोनी  मै सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वाधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया  । जिसमें श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए  सभाजीत द्विवेदी  प्रखर साहित्यकार ने कहा कि माता प्रसाद जी हमारे जनपद के गौरव  थे वह कुशल नेता के साथ ही दलित साहित्य पर उनका एकाधिकार था वह महामानव  थे । राजनीति के साथ-साथ साहित्य जगत में भी उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कई पुस्तकें लिखी पूरा जीवन वह सक्रिय रहे ।  साहित्यकार गिरीश श्रीवास्तव गिरीश ने कहा कि इतने ऊंचे पदों पर होने के बावजूद उनकी सहजता सरलता कर्मठता और त्याग के प्रतिमूर्ति थे मछली शहर गांव की मिट्टी से लेकर देश के शीर्ष पदों तक रहे जनपद उनके योगदान का सदैव ऋणी रहेगा ।  वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि  उनका पूरा जीवन उतार-चढ़ाव के बावजूद भी राजनीति में समाज सेवा में उन्होंने कभी अपनी हार नहीं मानी सरल तो इतने थे कि रिक्शा पर भी बैठ के वह कहीं भी किसी के यहां भी आने जाने उनको कोई गुरेज नहीं   था  ।   फूलचंद भारती ने कहा कि जनपद के साहित्यिक सांस्कृतिक विरासत

विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रेरणास्त्रोत थे रज्जू भैय्या: प्रो. सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा

Image
अच्छे विचारों से मजबूत होता है संगठन : कुलपति जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैय्या भौतिकीय संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में शुक्रवार को रज्जू भैया की जयंती पर रज्जू भैय्या स्मृति व्याख्यानमाला-2  का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति  प्रो. सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा रज्जू भैय्या विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी रज्जू भैय्या बने |  वह सहज, सरल और सबके लिए सुलभ थे, विद्यार्थी उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। विशिष्ट अतिथि पीयू के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने कहा कि संबंध अगर मजबूत है तो दुनिया का हर असंभव काम संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि मेरी सारी दिनचर्या संबंधों पर ही आधारित था। उन्होंने कहा कि रज्जू भैय्या मितव्ययी, नियम के कठोर और सादा जीवन वाले थे,आज हर व्यक्ति को रज्जू भैय्या के जीवन से सीख लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार श्री शतरूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रज्जू भैय्या ने देश के लिए पूरा ज

किसान आन्दोलन के खिलाफ सरकार की कार्यवाही से किसानो में है नाराज़गी

Image
जौनपुर। देश में कृषि कानून के खिलाफ चल रहा किसान आन्दोलन अब आम जन मानस के बीच चर्चा का बिषय बन गया है। अब इस क्रिया प्रतिक्रिया भी आने लगी है। आम जन से लेकर समाज सेवीयों द्वारा किसानों के पक्ष में सरकार की आलोचना की जा रही है। लगभग हर स्तर पर एक सवाल खड़ा किया जा रहा है जिसके लिये सरकार ने कृषि कानून बनाया है वह नहीं चाहता तो कृषि कानून वापस लेने से सरकार परहेज क्यों कर रही है।  इस मुद्दे पर किसान के समाज सेवी इन्द्रभुवन सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने तुलसीकृत रामायण के उत्तराखंड की एक चौपाई "जे बहु झूठ मसखरी जाना, कलयुग ते गुणवन्त बखाना" कहते हुए कहा कि यह केन्द्र की सरकार इसी तर्ज पर काम कर रही हैं। सरकार उनके उपर लाठी चलवा रही है जो भारत के अमीर गरीब का पेट भरने के लिए अन्न पैदा करता है। जब किसान कोई कानून नहीं चाहता तो सरकार जबरिया कृषि कानून क्यों थोप रही है। इसके पीछे निश्चित रूप से कोई बड़ी साजिश है। श्री सिंह ने 26 जनवरी को लाल किले की घटना को दुःखद बताया साथ ही सवाल खड़ा किया कि सरकार ऐसी परिस्थितियां क्यों पैदा कर रही है कि देश का अन्नदाता आ

किसान आन्दोलन ने लिया भयावह रूप, चली किसानों पर लाठियां

Image
  दिल्ली में किसान आंदोलन एक बार फिर से हिंसात्मक होता जा रहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार बढ़ रहे किसानों पर किसी बात का कोई असर नहीं हो रहा है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत धरने पर अड़े हुए हैं। उनके समर्थन में किसानों की बड़ी तादात में भीड़ का आना जारी है। वहीं उन्हें अब राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल रहा है। ऐसे में किसानों के आंदोलन का केंद्र अब गाजीपुर बॉर्डर बन गया है। कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन पर बैठे किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर बवाल मचा दिया है। यहां किसानों और स्थानीय लोगों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई है। बॉर्डर पर जारी आंदोलन के पास ताबड़तोड़ हंगामा हो गया है। सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों पर भीड़ का हमला हुआ है। यहां पर किसानों से जगह खाली करने की मांग उठ रही है। जबकि दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर अब से कुछ देर में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंचेगी। लोग किसान आंदोलन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और तिरंगे के अपमान को लेकर अपना गुस्सा जता रहे हैं। बॉर्डर पर किसान आंदोलन बहुत ही भयावह होता जा रहा है। बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए पुलिस लठ

बहसी दरिन्दों नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप कर लूट लिए आबरू,अब पहुंचे सलाखों के पीछे

Image
प्रदेश की सरकार बेटियों के सुरक्षा और सम्मान के दावों को अपराधी और बहसी दरिन्दे झूठे एवं  खोखला साबित करते नजर आ रहे है। ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार क्यों और किस लिए फर्जी दावे कर रही है। प्रदेश में प्रतिदिन किसी न किसी बेटी की आबरू लूटी जा रही है। गैंगरेप हो रहा है। सरकार की पुलिस आखिर शक्ति क्यों बरत रही है। कानून का डर ऐसे अपराधियों पर क्यों नहीं है।  ताजा मामला जनपद बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र का है यहाँ पर 15 वर्षीय दलित किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना प्रकाश में आयी है। हलांकि घटना के पश्चात मामला थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी, दुष्कर्म और पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली खबर के अनुसार दलित किशोरी सुबह के समय जब शौच के लिए खेत में गई तो घात लगा कर बैठे तीनों आरोपियों ने किशोरी को जबरिया  पकड़ कर सरसो के खेत में घसीट ले गए और बारी बारी से उसके साथ जबरन गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गए। पीड़िता ने जब घर वालो को अपनी आपबीती घटना  बताई तो परिवार के लोगों ने घटना की सूचना प

गाजीपुर बार्डर पर किसानोंके बीच पत्रकारोंसे विवाद करने वाला भाजपा निकला,टिकैत ने जड़ा थप्पड़

Image
राकेश टिकैत के आंदोलन न खत्म करने और अनशन पर बैठने के एलान के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस फ़ोर्स ने गाजीपुर बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया। कहा जा रहा है कि कभी भी राकेश टिकैत की गिरफ्तारी हो सकती है। हालंकि इन सब के बीच टिकैत लगातार सरकार पर आंदोलन को बदनाम करने का आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में चिकित्सा ने एक युवक को पकड़ कर सबके सामने थप्पड़ मारा। उन्होंने कहा कि वो शख्स बीजेपी का कार्यकर्ता है और मीडियाकर्मियों के साथ बदतमीजी कर रहा था। दअरसल, आज जब राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, उस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति का टिकैत ने अचानक कॉलर पकड़ लिया और उसको सबके सामने मारना शुरू कर दिया। इस दौरान टिकैत उस युवक से बार बार पूछते नजर आए कि तू कौन है? मौजूद लोगों ने और मीडियाकर्मियों ने टिकैत की पकड़ से युवक को छुड़ाया। युवक को फ़िलहाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहां मौजूद आंदोलनकारियों ने उसे बीजेपी का कार्यकर्ता बताया। मामले में राकेश टिकैत ने कहा कि पकड़ा गया शख्स उनके संगठन का नहीं है। टिकैत ने उसके हाथ में डंडा देखा तो उन्हे