Posts

Showing posts from August 23, 2025

जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज विजेता

Image
जौनपुर। आज आयोजित जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जनक कुमारी इण्टर कॉलेज, मोहम्मद हसन इण्टर कॉलेज व सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली की टीमों ने प्रतिभाग किया। कड़े मुकाबले में तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज विजेता बना, जबकि मोहम्मद हसन इण्टर कॉलेज उपविजेता रहा। प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी अब वाराणसी स्थित यूपी कॉलेज में आयोजित मंडलीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि  “आपका लक्ष्य देश के लिए खेलना होना चाहिए, ताकि आप अपने जनपद और देश का नाम रोशन करें।” निर्णायक मंडल में राजीव सिंह (बच्चा सिंह) व निखिल सिंह ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से राजेश सिंह, कपिल देव सिंह, अभिषेक सिंह, बद्रीनाथ सिंह, अम्बर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

गुस्साए चाचा ने लाठी से भतीजे का सिर फोड़ा, मौके पर मौत

Image
  चाचा के बुलाने के अंदाज पर भतीजे ने की गाली गलौज केराकत। (जौनपुर)। ईगो के चलते बीती रात चाचा भतीजे में जोरदार भिड़ंत हो गई। चाचा ने भतीजे को लाठी से पीटकर मार डाला। मामला चंदवक थाना क्षेत्र के चिटकों गांव का है। चंदवक पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन की तलाश में जुट गई है। चन्दवक थाना क्षेत्र के छोटी चिटको राजभर बस्ती निवासी  रामदयाल राजभर ने बीती रात अपने भतीजे 32 वर्षीय राजकुमार को खाना खाने के लिए बुलाया। राजकुमार अपने साथियों के साथ घर के बाहर बैठा था। चाचा के बुलाने का अंदाज भतीजे को अच्छा नहीं लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई।  इसी दौरान रामदयाल घर से लाठी लेकर आया और भतीजे के सिर पर वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी रामदयाल मौके से फरार हो गया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक और चंदवक थाना प्रभारी सत्यप्रकाश...

*जौनपुर जिले के मान्यताप्राप्त वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे पीस कमेटी के हुए सदस्य नामित।*

Image
*जौनपुर।* जनपद के जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर दिनेश चंद्र ने जिले के मान्यता प्राप्त जानेमाने वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे को जिला शांति समिति (पीस कमेटी) का सदस्य नामित किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले के मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार श्री दुबे वर्ष 1986 में दैनिक "आज" इलाहाबाद से पत्रकारिता शुरू की और 18 जून 1990 को वाराणसी से प्रकाशित दैनिक "आज" के जिला प्रतिनिधि नियुक्त हुए। वर्ष 1996 में इनकी कार्य क्षमता को देखते हुए देश की अग्रणी समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया (यूएनआई) ने इन्हें जिला संवाददाता के रूप में नियुक्त किया है।  वर्ष 2004 में प्रसार भारती की तरफ से जिले में आकाशवाणी के संवाददाता के रूप में श्री दुबे को नियुक्त किया गया, श्री दुबे 2010 तक दैनिक "आज" के जिला संवाददाता रहे, उसके पश्चात स्वास्थ्य की वजह से इन्होंने दैनिक "आज" में पत्रकारिता करना छोड़ दिया, तब से आकाशवाणी और यूएनआई में समाचार देते रहे।  वर्ष 2024 में 65 वर्ष पूर्ण होने पर ये आकाशवाणी से सेवानिवृत हो गए। वर्तमान में श्री दुबे न्यूज़ एजेंसी यूएनआई ...

दो गांजा तस्कर सात किलो गांजा के साथ हुए गिरफ्तार

Image
जफराबाद।स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास जिला मुख्यालय जाने वाली सड़क पर दो गांजा तस्करों को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को सात किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार को सूचना मिली कि दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गाजा लेकर जफराबाद स्टेशन से जौनपुर मुख्यालय की तरफ जा रहे है।थानाध्यक्ष रमेश कुमार, चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह,विपुल राय,तेजबहादुर सिंह,जितेन्द्र सिंह यादव,वीरेंद्र चौहान के साथ मौके पर पहुँच गए।उसी समय दो व्यक्ति दो प्लास्टिक की बारी के साथ आते हुए दिखाई पड़े।पुलिस ने दोनो को पकड़ लिया।दोनो के पास मिली बोरियों में सात किलो गांजा बरामद हुआ।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए दोनो गांजा तस्कर बलिया जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी अंजय यादव पुत्र लल्लन यादव तथा लक्ष्मीपुर गांव निवासी धनंजय यादव पुत्र दीनानाथ यादव हैं।पुलिस इनकी तलाश में काफी दिनों से लगी हुई  थी।

पार्टी के दौरान युवक की हत्या, लोहे की रॉड और ईंट से किया हमला

Image
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के सराय पड़री गांव में रात एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, स्वर्गीय भगेलू राम यादव का पुत्र मनोज यादव (27 वर्ष) अपने पम्पिंग सेट के पास दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। मनोज के भांजे अमन यादव ने बताया कि पार्टी में गांव के कुछ लोग और सुजानगंज बाजार से आए युवक भी शामिल थे। देर रात पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मनोज यादव पर लोहे की रॉड और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया गया। हमले में उसका सिर कुचल गया और मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब परिवार के लोग भैंस चराने के लिए पम्पिंग सेट की ओर गए, तो उन्होंने मनोज का खून से लथपथ शव देखा। सूचना मिलते ही सुजानगंज पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, हर बूथ पर पुख्ता तैयारी के निर्देश

Image
जौनपुर।  भारतीय जनता पार्टी की बैठक सीहीपुर स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष  पुष्पराज सिंह  की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ पार्टी के पुरोधा  डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  एवं  पं. दीनदयाल उपाध्याय  के चित्र पर माल्यार्पण व  वंदे मातरम्  के गायन से किया गया।  बैठक में आगामी  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव अब दूर नहीं हैं, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ स्तर से लेकर शक्ति केंद्र तक पूरी तैयारी में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले ही विभिन्न अभियानों के जरिए केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया है और इन्हीं विकास कार्यों के बल पर भाजपा जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि  मतदाता पुनरीक्षण  पर विशेष ध्यान दें और जो लोग अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, उन्हें जोड़ा जाए। उन्होंने कहा –  “समृद्ध ग्राम से ही समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना साकार होगी। ग्राम स्वावलं...

पूर्व मंत्री के कालेज से 70 हजार रुपये की चोरी,, गोदरेज की अलमारी का लाकर तोड़कर दिया घटना को अंजाम

Image
जौनपुर --नगर के लाइन बाजार थाना अंतर्गत भगौतीपुर शीतला चौकिया स्थित मान्यवर कांशीराम इंटर कालेज में शुक्रवार की रात चोर कालेज से 70 हजार रुपये उठा ले गये। कालेज के प्रिंसिपल राहुल कुमार ने पुलिस चौकी शीतला चौकिया पर तहरीर देकर चोरी की सूचना दी। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष रहे स्वर्गीय पारसनाथ मौर्य का यह कॉलेज शीतला चौकिया धाम के निकट अलीखानपुर गांव में स्थित है। बताते हैं कि रोज की तरह शाम को कॉलेज में आए शुल्क व अन्य पैसे को संबंधित कर्मचारी विद्यालय के आलमारी में रखकर लॉक कर दिए। बाहर से भी मुख्य कमरे का दरवाजा बंद कर ताला लगाया गया था। शनिवार की सुबह जब कार्यालय के कर्मचारी वहां पहुंचे तो कार्यालय के मुख्य दरवाजे में लगे ताला की कुंडी टूटा हुआ था । कमरे में रखा गया अन्य सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने कमरे में रखी लोहे की अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखा 70 हजार रुपए गायब कर दिया । मामले की जानकारी होते ही विद्यालय के प्रबंधक व सपा नेता डॉ राजीव रतन मौर्य ने प्रिंसिपल राहुल कुमार समेत अन्य कर्मचारियों से बातचीत कर चोरी के संबंध में ...

राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

Image
जौनपुर।  खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने शनिवार को विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में प्रमुख रूप से – हरखपुर मोहल्ला में संजय गुप्ता के मकान से होते हुए मुख्य सड़क तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य। हरखपुर कॉलोनी शकरमंडी में किशन सेठ के मकान से होते हुए मुख्य सड़क तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य शामिल है। राज्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आम जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है। विकास कार्य निरंतर गति से चल रहे हैं और जनसमस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष उत्तरी श्रीमती सारिका सोनी, मनीष श्रीवास्तव, राजेंद्र मौर्या, मनोज कुशवाहा, प्रदीप तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ड्रग माफियाओं के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

Image
अधोमानक वाली दवाओँ की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध, रजत पांडेय जौनपुर। नकली और अधोमानक वाली दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा। शहर और गांव के किसी भी मेडिकल स्टोर पर नियम विरुद्ध जो भी दवा विक्रेता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ड्रग माफियाओं के सिंडिकेट को तोड़ना शासन की पहली प्राथमिकता में शामिल है। यह बातें जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने कही। शनिवार को एक प्रेस रिलीज में उन्होंने बताया कि जिले में अब तक जितनी भी दवाओं का सैंपल लिया गया , उसमें काफी कुछ खामियां मिली है। कुछ दवाएं पूरी तरह से प्रतिबंधित पाई गई । जिनकी बिक्री पर शासन स्तर से सख्त रोक लगा है। इससे साफ जाहिर होता है कि जिले के कुछ ड्रग माफिया आज भी पर्दे की आड़ में नियम कानून की धज्जी उड़ाते हुए आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं।श्री पांडेय ने कहा कि दवाओं में कोई भी विसंगति अथवा मानव जीवन से खिलवाड़ किए जाने वाले अवयवों का मिश्रण न हो। दवाई सरकारी मानक के अनुरूप निर्मित हो। बाजार में सही तरीके से सरकारी मानकों के अनुरूप बिक्री के लिए उपलब्धता की जांच के ...

खाद संकट पर आम आदमी का विरोध प्रदर्शन ,,शाहगंज तहसील में तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

Image
शाहगंज जौनपुर। प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि खेती के सीजन में किसानों को खाद न मिलना योगी सरकार की बड़ी नाकामी है। शाहगंज में आप जिला अध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता जेसीस चौराहे पर एकत्र हुए और नारेबाज़ी की। बाद में उन्होंने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारिय को सौंपा। किसानों की कमर तोड़ रही सरकार- जिला अध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा ने कहा कि किसानों को खाद उपलब्ध न कराना सीधे उनकी आजीविका पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बड़े उद्योगपतियों के हित साधने में लगी है, जबकि अन्नदाता खाद की कमी से परेशान होकर दर-दर भटक रहे हैं। यह आंदोलन सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर पूरे प्रदेश के तहसील मुख्यालयों पर आयोजित किया गया। आइए जानते आम आदमी पार्टी की मुख्य मांगें किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए। खाद वितरण में हो...

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई : लापरवाह शिक्षकों का वेतन व मानदेय रोका

Image
जौनपुर।  बेसिक शिक्षा में लापरवाही पर अब बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने 23 अगस्त को विकासखंड रामनगर के कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मिली गंभीर खामियों पर जिम्मेदार शिक्षकों का वेतन और मानदेय तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है   जवन्सीपुर विद्यालय निरीक्षण में प्रभारी प्रधानाध्यापक  भुवनेश कुमार पाण्डेय  पर बड़ी कार्रवाई हुई। बच्चों की बेहद कमजोर पढ़ाई, कम उपस्थिति, अधूरी अभिलेखावली, गंदगी और रंगाई-पुताई न कराने जैसे कई दोष मिले। इसके चलते उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोक  दिया गया है    सोरहां विद्यालय यहाँ निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक विद्यालय बंद करके चले गए थे। शिक्षामित्र  रवीन्द्र सिंह  बिना अनुमति अनुपस्थित मिले जबकि सहायक अध्यापक प्रशिक्षण में थे। विद्यालय गंदगी से भरा मिला, प्रांगण में घास उगी थी और हैंडवाश की टोटियां टूटी पाई गईं। इस लापरवाही पर प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन और अनुपस्थित शिक्षामित्र का मानदेय रोका गया।  बीएसए डॉ. पटेल ने...

गिरिधरपुर के लाल ने रच दिया इतिहास — पहली ही कोशिश में NEET PG में शानदार सफलता!

Image
जौनपुर जनपद के छोटे से गांव गिरिधरपुर से निकले डॉ. काशिफ ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। डॉ. इदरीस अहमद खान के सुपुत्र डॉ. काशिफ ने NEET PG परीक्षा में 5600वीं रैंक हासिल कर अपने सपनों को साकार कर दिखाया और अब वे MD/MS की राह पर अग्रसर हैं।  उनकी शिक्षा यात्रा भी प्रेरणा से भरी रही — सिद्धीकपुर के सेंट जॉन स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने कर्नाटक के प्रतिष्ठित K.S. Hegde Medical College, Mangalore से MBBS की डिग्री हासिल की। इस वर्ष मार्च में उन्होंने चार महीने तक कठिन परिश्रम कर NEET PG की तैयारी की और पहली ही बार में सफलता प्राप्त की।  उनका सपना था एक कुशल सर्जन बनना और आज वह सपना साकार हो चुका है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है, बल्कि पूरे गांव में उत्सव का माहौल है। लोग गर्व से कह रहे हैं  "गिरिधरपुर का बेटा अब देश का डॉक्टर बन गया!"  डॉ. काशिफ की सफलता यह साबित करती है कि अगर लगन और मेहनत हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरे जनपद से शुभकामनाएं मिल रही हैं।