Posts

Showing posts from June 8, 2020

सरकारी सूचना 152 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक, 129 का उपचार है जारी

Image
जौनपुर।  जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों के सन्दर्भ में जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक जनपद में कोरोना संक्रमित 152 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं और सरकारी अभिलेख में तीन मरीजों की मौत हुईं हैं वर्तमान समय में 129 मरीजों का उपचार चल रहा है जिसमें 126 मरीजों का उपचार पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बनाये गये अस्थाई अस्पताल में किया जा रहा है 3 का उपचार वाराणसी में हो रहा है  अब कुल 7001 लोगों के नमूने लिए गये है जिसमें 4530 की रिपोर्ट आ चुकी है 2471 लोगों का रिजल्ट आना शेष है।  सरकारी विज्ञप्तियो के जरिए बताया जा चुका है कि जनपद में कुल लगभग ढाई लाख प्रवासी मजदूर आये हैं तो यहाँ एक सवाल खड़ा हो जाता है कि क्या सभी प्रवासी मजदूरों की सैम्पलिंग नहीं किया गया है। महज उपरोक्त संख्या में ही नमूने किस आधार पर है। डाक्टर गांव गांव भ्रमण रत है तो सभी की जांच क्यों नहीं ?   

आरोप: भाजपा के लिए देश हित नहीं बल्कि सत्ता हित सर्वोच्च है - प्रमोद तिवारी

Image
लखनऊ:   कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा जब देश कोरोना से लड़ रहा है तो केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यों से सामंजस्य बनाने की बजाए बिहार में चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद शाह की वर्चुअल रैली की शुरूआत से यह फिर साबित हो गया है कि भाजपा के लिए देशहित नहीं बल्कि सत्ता हित ही सर्वोच्च है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग दूसरों को कोरोना काल में राजनीति न करने को कहते हैं और स्वयं घटिया राजनीति करते हैं। उन्होंने गृहमंत्री शाह से सवाल किया कि अभी तक ‘‘कोरोना से देश जीतेगा’’ का नारा लगाया जा रहा था और अब राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर बहुमत की सरकार का दावा कैसे पेश किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि कोरोना महामारी में लाकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री के गलत समय पर लिए गए गलत फैसले की कीमत आज पूरा देश चुका रहा है। देश में लॉकडाउन प्रारम्भ होने के समय जहां भारत दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे पीछे था। वहीं आज दुनिया के संक्रमित देशो

लाक डाऊन के बाद मन्दिरों के कपाट खुलते ही उमड़ी भक्तो की भीड़ ,गाइड लाइन के चलते माला फूल नहीं चढ़ा सके भक्त

Image
 जौनपुर।  सरकार द्वारा आज से धार्मिक स्थलों के पट खोलने के आदेश पर शासन की गाइड लाइन के तहत यहाँ जनपद में धार्मिक स्थलों के दरवाजे खोल दिये गये। लोगों ने अपने धर्म के अनुसार पूजा इबादत किया।  आदेश के क्रम में पूर्वांचल में आस्था का केन्द्र माता शीतला देवी की आरती प्रात:6 बजे करने के साथ ही भक्त जनों के कपाट खुला कपाट खुलने के पश्चात बड़ी संख्या में भक्त जनों की भीड लगी  लेकिन शासन की गाइड लाइन के तहत सभी भक्तो को मन्दिर के अन्दर प्रवेश नहीं दिया गया बल्कि बाहर से ही छाया दर्शन कराया गया। एक साथ पांच से अधिक की अनुमति पन्डा ने नहीं दिया। मन्दिर तक पहुंचाने वाले भक्तो की थर्मल स्क्रीनिंग भी किया गया।  खास बात यह रही कि पहली बार ऐसा हुआ कि माँ के भक्त माला फूल मां की चरणों में अर्पित नहीं कर सके है। वहीं प्रसाद भी नहीं चढ़ा सके है । हां चौकियां धाम से प्रसाद खरीद कर घरों को ले गये।  इसी तरह परमानतपुर में भी आस्था की देवी मां मैहर देवी की छाया मन्दिर पर भी भक्तो की भीड़ उमड़ी और बाहर से दर्शन पूजन किया यहाँ पर भी एहतियात के तौर पर सेनेटाईजर एवं कोरोना से बचने की हर

कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिसिया गुन्डई का मामला पहुंचा डीजीपी के दरबार में, एडीजी का वरदहस्त प्राप्त है थानेदार

Image
जौनपुर । जनपद मुख्यालय पर  कलेक्ट्रेट गेट के पास फोटो स्टेट व्यवसायी के प्रति पुलिसिया गुन्डई का मामला भले ही पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारी डीजीपी यहाँ पहुँच गया है लेकिन जिले में थानाध्यक्ष लाईन बाजार एवं इस थाने के पुलिस कर्मियों की गुन्डई खासा चर्चा का बिषय बनी है। थानादार ने विभाग के जनपद के शीर्ष अधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित सत्ताधारी दल के विधायक के दबाव को दरकिनार करते हुए पीड़ित व्यवसायी पर जबरिया मुकदमा ठोंक दिया है । हलांकि पुलिस  अधीक्षक ने अश्वसन दिया है कि मुकदमे में  एफ आर लगवा देंगे लेकिन गलत कार्य करने वाले एवं पुलिसिया गुन्डई का प्रदर्शन करने वाले थानेदार के खिलाफ एक्शन लेने के बजाय जांच कराने के आश्वासन का लालीपाप सत्ता धारी दल के विधायक को दिये जाने की खबर है । यहाँ बतादे कि विगत 6 जून  शनिवार को  लाईन बाजार का पुलिस कर्मी राम आश्रय उपाध्याय  कुछ सरकारी कागजो की फोटोस्टेट कराने कलेक्ट्रेट गेट पर स्थित सिंह फोटो स्टेट पर गया फोटो स्टेट करने के बाद व्यवसायी ने सौ रूपये में अपना पैसा 40 रूपया लेकर 60 रूपया वापस कर दिया पुलिस कर्मी पैसा कम करना चाह

हरिजन बस्ती के लिए स्वीकृत सड़क एक परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए बनी , विधायक की सह पर ॠषिराज दूबे की जमीन गयी सड़क में

Image
जौनपुर । जनता जन प्रतिनिधि का चुनाव करती है कि उसके जन प्रतिनिधि द्वारा पूरे क्षेत्र का विकास होगा लेकिन जब जन प्रतिनिधि गांव की राजनीति का हिस्सा बन जाये तो आम जनता कितना महफूज एवं विकासोन्मुखी रहेगी सहज अनुमान लगाया जा सकता है। जी हां हम बात कर रहे हैं विधानसभा जफराबाद क्षेत्र स्थित ग्राम सादीपुर ( सिरकोनी )की  यहाँ पर एक स्वजातीय परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए क्षेत्रीय विधायक की सह पर ठीकेदार ने हरिजन बस्ती के लिए स्वीकृत सड़क को जबरिया एक ब्राह्मण के नाम की जंगल खाते की जमीन पर हरे भरे पेड़ों  को कटवा कर सड़क बनवा दिया गया है । इस घटना से पूरे गांव की आवाम खासी नाराज हैं और जिला सहित प्रदेश एवं मंडल स्तरीय अधिकारियों को प्रत्यावेदन देते हुए न्याय करने की मांग किया है। बतादे शासन ने रसैना मार्ग से सादीपुर हरिजन बस्ती के लिए एक सड़क स्वीकृत किया यह सड़क हरिजन बस्ती में जाने के बजाय क्षेत्रीय विधायक की अनुशंसा पर सादीपुर गांव के एक सिंह परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए गांव के ॠषिराज दूबे के बगीचे की जमीन आराजी नंबर  1642 (ख) जिसका क्षेत्रफल  1,307 हैक्टेयर है इस आराजी निज

जल्दम घोषित हो सकती है भाजपा की नई टीम, ये चेहरे होंगे शामिल

Image
नयी टीम को लेकर सीएम योगी आदित्य नाथ एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के बीच हो चुका है मंथन   लखनऊ । कोरोना संकट के बीच राजनीतिक गतिविधियाँ सामान्य दिनों की तुलना में कम हो गयी थी। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी उप्र में नई टीम की घोषणा भी नहीं हो सकी। दरअसल उम्मीद की जा रही थी कि उत्तर प्रदेश भाजपा की नई टीम का एलान होली के बाद होगा लेकिन कोरोना संकट के कारण इसे टाल दिया गया। लेकिन अब जल्द ही एलान होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा यूपी की नई टीम का एलान जल्द हो सकता है। यूपी में भाजपा की टीम की घोषणा की जल्दी इस लिए भी है कि 2022 में प्रदेश में चुनाव है, जिसकी तैयारियों के लिए नई टीम को तैयार किया जाना है। बता दें कि यूपी में सीएम योगी आदित्‍यनाथ के साथ टीम को लेकर मंथन हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश भाजपा की टीम में जिन नामों के शामिल होने की चर्चा है, उसमें सुनील बंसल, विजय बहादुर पाठक और विद्यासोगर सोनकर, गोविंद नारायण शुक्ला और पंकज सिंह आदि के नामों की चर्चा है। कहा जा रहा है कि नई टीम में सिर्फ 20 फीसदी बदलाव ही होगा, 80 फीसदी चेहरे पुराने ही नजर आएंग