नवागत कुलसचिव का स्वागत, उपकुलसचिव अमृतलाल को भावभीनी विदाई
विश्वविद्यालय परिवार ने समारोह में अपने स्मरण सुनाए जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ द्वारा नवागत कुलसचिव केशलाल का भव्य स्वागत तथा स्थानांतरित उपकुलसचिव अमृतलाल को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने संस्मरण साझा करते हुए अमृतलाल के कार्यकाल को स्मरणीय बताया। कहा कि उन्होंने अपनी सक्रियता, कर्मठता तथा सहयोगी भाव से विश्वविद्यालय को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने हेतु उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस अवसर पर उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। विदित हो कि अमृतलाल का स्थानांतरण श्री गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद में परीक्षा नियंत्रक पद पर हुआ है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि अमृतलाल ने त्वरित निर्णय एवं कार्य निष्पादन की अद्वितीय क्षमता से विश्वविद्यालय प्रशासन को मजबूत आधार प्रदान किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अनुभव उनके आगामी कार्यकाल को नई दिशा देगा। साथ ही प्रो....