वीबीएसपीयू अंतर महाविद्यालय कबड्डी (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के खेल मैदान में बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान की अध्यक्षता में हुआ, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह उपस्थित रहे।

खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के बाद पहला मुकाबला मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज और राजा श्री कृष्ण पीजी कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें मोहम्मद हसन ने 34-25 के स्कोर से जीत हासिल की।

इसके बाद दूसरा मुकाबला राम मनोहर लोहिया गाजीपुर और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीच हुआ, जिसमें राम मनोहर लोहिया ने 40-13 के भारी अंतर से विजय प्राप्त की। तीसरे मैच में टीडी कॉलेज जौनपुर ने पीजी कॉलेज गाजीपुर को 26-13 से हराया। चौथे मैच में मडियाहू पीजी कॉलेज ने गुलाबी देवी को 35-08 से पराजित किया।

अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि "खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं होते, बल्कि यह अनुशासन, सहयोग और व्यक्तित्व विकास का माध्यम हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ना चाहिए।"

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि "कबड्डी जैसे स्वदेशी खेल हमारी परंपरा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। ऐसे आयोजन ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। खिलाड़ियों को चाहिए कि वे मेहनत और लगन से खेल जगत में अपनी पहचान बनाएं और विश्वविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें।"

कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस अवसर पर साजन सिंह, नवीन सिंह, डॉ. जीवन यादव,आर.पी. सिंह, रविचंद्रन यादव, राजेश सिंह, मोहम्मद शफीक किरमानी, गुलाब, शाहिद, अलीम सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं और महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि