पूर्ण भव्यता के साथ निकला फाफामऊ का ऐतिहासिक विशाल अश्वमेध शोभा यात्रा
श्रीराम लीला कमेटी फाफामऊ का भव्य अश्वमेघ शोभायात्रा को सजधज कर पूरे के पूरी भव्यता के साथ निकला। शोभा यात्रा की अगुवाई कमेटी के अध्यक्ष श्याम बाबू गुप्ता और महामंत्री रोहित केसरवानी ने की। फाफामऊ बाजार स्थित श्रीराम लीला रंगमंच से भगवान श्रीराम की गणेश और शंकर भगवान की पूजा आरती मंत्रोच्चार करने के बाद शोभा यात्रा सूर्य देव की उपासना के बाद उठकर फाफामऊ बाजार के पुरानी गाली, इलाहाबाद रोड, बनारस रोड, प्रतापगढ़ रोड होते हुए पुराने फाफामऊ स्थित श्रीराम लीला मैदान में जाकर ध्वजा पताका फहराने के पुनः फाफामऊ श्रीराम लीला रंग मच वापस आकर शोभा यात्रा समाप्त हुई। शोभा यात्रा में आधा दर्जन से अधिक कलात्मक रंग बिरंगी चौकियां, घोड़ा, ऊट व डीजे रोड लाइट अपनी छठा बिखेरते रहे। अश्वमेध को भगवान राम का दूत भी माना जाता है। इसलिए भगवान राम के दूत के संदेश के साथ रामलीला की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी ने आरती कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। सुरक्षा को लेकर फाफामऊ थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह अपनी पूरी फाफामऊ पुलिस टीम के साथ और दलबल के साथ मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य संरक्षक संतबक्स सिंह, संरक्षक महेंद्र केसरवानी, ज्ञानेन्द्र सिंह, कमल केसरी,सुनील केशरवानी, कमलेश जायसवाल, प्रेम बहादुर सिंह,अनिल श्रीवास्तव, गौरव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आर.डी.वर्मा, विजय दिक्षित,श्यामबाबू केसरवानी, धीरेन्द्र केसरवानी, मुकेश गुप्ता,निर्दोष सिंह,सालिक राम साहू, सुनील केसरवारनी, रणजीत बहादुर सिंह, सौरभ प्रताप सिंह, रोहित केसरवानी, तुषार चौरसिया, अजय जायसवाल पूर्व पार्षद रामकुमार कल्लू यादव अशोक अग्रवाल,सुरेश चंद्र केसरवानी, सहित भारी संख्या में रामलीला कमेटी के लोग शामिल रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment