कट्टा और कारतूस संग युवक गिरफ्तार
जौनपुर। थाना चन्दवक पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर सनसनी फैला दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुकदमा वादी राजेश कुमार सिंह की तहरीर पर थाना चन्दवक पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बुधवार (24 सितम्बर 2025) को दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने यशबीर सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह, निवासी ग्राम रीठी थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर, उम्र लगभग 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में अभियुक्त के पास से 01 कट्टा और 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 307/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दवक के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चन्दवक थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और मामले में अन्य कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।
Comments
Post a Comment