दवा छिडकाव के बहाने लुटेरे कर रहे है मकान की रेकी
फाफामऊ। आजकल लूट की की घटना करने के लिये लूटेरे तरह तरह की तरकीब निकाल रहे है जो पूरे गंगापार मे चर्चा का विषय हो गया है। कही न कहीं रोज अलग अलग तरीक़े से सुनने को मिल रहा है। ऐसे ही फाफामऊ बाजार के एक व्यापारी के यहां 22 सितंबर की दोपहर मे करीब आधा दर्जन युवकों का ग्रुप घर के पिछले दरवाजे से घुस कर दवा का छिडकाव करने के बहाने से घुस आये और दवा का छिडकाव करने लगे जब घर की महिला ने पूछताछ की तो सभी ने मलेरिया की दवा छिडकाव करने वाला बताकर घर के चारो तरफ पीठपर लादे स्प्रे मशीन से करने लगे। स्प्रे करने के बाद पानी पीने को मांग कर बैठ गये और रेकी करने लगे जिसपर उन लोगों को जाने के लिये कहा गया। तो सभी युवक पिछले दरवाजे से चले गये। पुरुषों को जानकारी हुई तो ऐसी टीम के बारे मे नगर निगम से पता किया गया। लेकिन नगर निगम के लोगों ने ऐसी कोई टीम की पुष्टि नहीं की जिससे मामला संदिग्ध होने पर फाफामऊ थाना मे उपरोक्त प्रकरण की लिखित तहरीर दी गई।
Comments
Post a Comment