Posts

Showing posts from February 25, 2021

रोडवेज की बस में लगी आग बाल बाल बचे यात्री गण

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर आज थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित मतापुर मुहल्ला के पास  जौनपुर से वाराणसी जा रही एक रोडवेज बस में  अचानक आग लग गयी। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया, लोग किसी तरह से बस से कुद कर अपनी जान बचाये है। आनन फानन में स्थानीय नगरिको ने आग पर काबू पाते हुए बुझा दिया । आग बुझाने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली।  मिली जानकारी के अनुसार आज सायं काल  पांच बजे के आसपास लोहिया ग्रामीण सेवा रोडवेज डिपो की बस यूपी 65 ई टी 9202 रोडवेज से सवारियां लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुई थी। बस मतापुर मोहल्ले में स्थित जिला उद्योग केन्द्र के पास पहुंची थी कि बस के इंजन के पास से धंआ निकलने लगा धुंआ निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस चालक तत्काल बस को वहीं पर रोक दिया। बस रूकते ही कुछ यात्री मेन गेट से कुछ खिड़कियों से कुद कर बाहर निकले। थोड़ी देर में ही बस में आग की लपटे उठने लगी।घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी। आनन फानन में स्थानीय जनता ने पानी व बालू डालकर आग को बुझा दिया। आग बुझने के बाद रोडवेज से दूसरी बस मंगवाकर यात्रियों  को रवाना कि

राज्यमंत्री गिरीश चन्द 26 से 28 फरवरी तक अपने कार्यालय पर इस समय जनता से मिलेंगे

Image
  जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने बताया कि  राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद यादव 26 फरवरी को 9.00 बजे से 10.30 बजे तक जनसंपर्क कार्यालय में जनता से भेट एवं जन सुनवाई करेंगे। 11.00 बजे तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर के मारकण्डेय सिंह सभागार में संस्थापक दिवस समारोह में भाग लेंगे। 27 फरवरी को 9.00 बजे से 10.00 बजे तक जनसंपर्क कार्यालय में जनता से भेंट एवं जनसुनवाई, 11.30 बजे ग्राम लकरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ में करेंगे। 1.00 बजे करेपट्टी में डूडा द्वारा निर्मित सड़क का लोकार्पण, ग्रामसभा लपरी में मनरेगा के अंतर्गत इंटरलॉकिंग व नाली का लोकार्पण, ग्रामसभा मनेछा में विधायक निधि द्वारा निर्मित इंटरलॉकिंग एवं नाली का लोकार्पण, ग्रामसभा धौरईल में जूनियर विद्यालय से प्रजापति बस्ती तक इंटरलॉकिंग, प्राथमिक विद्यालय से श्री सत्यनारायण सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग, नहर से अमलदार सिंह के घर होते हुए श्री सत्य नारायण सिंह के घर तक का इंटरलॉकिंग का लोकार्पण करेंगे। रात्रि विश्राम लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में करेंगे। 28 फरवरी को 9.00 बजे से 1

बाल कल्याण समिति ने लावारिश बच्चों को सौंपा उनके परिजनों को

Image
जौनपुर। न्यायालय बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, सदस्य आनंद प्रेमधन सरोज के समक्ष चाइल्ड लाइन जौनपुर समन्वयक राजकुमार पांडेय एवं सुभाष चंद्र यादव द्वारा गुमशुदा बालक मनीष उर्फ अर्जुन उम्र 11 वर्ष, चंदन उम्र 12 वर्ष पुत्र राकेश व उदय राज उम्र 13 वर्ष पुत्र रामअचल ग्राम कोटरा पोस्ट सुजागंज थाना रुधौली अयोध्या को प्रस्तुत किया गया। गुमशुदा तीनों बालक घर से नाराज हो 01 दिन पहले निकले थे। 25 फरवरी को प्रातः 4.00 बजे जौनपुर जंक्शन भंडारी स्टेशन के प्लेटफार्म पर लावारिस अवस्था में घूमते हुए जीआरपी पुलिस को मिले थे। तीनों बालकों की काउंसलिंग कराकर उनके पिता अंबिका प्रसाद, राकेश व रामअचल के संरक्षण में देने हेतु आदेश पारित कर गुमशुदा बच्चों को उनके पिता को सुपुर्द किया गया और आदेशित किया गया की गुमशुदा बालकों को बाल कल्याण समिति अयोध्या में फालोअप हेतु प्रस्तुत करें।

चौपाल में ग्रामीणों ने डीएम को आवास एवं बिजली विभाग के भ्रष्ट कारनामों की शिकायत

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विकासखंड डोभी के बरडीहा ग्राम पंचायत में चौपाल लगा कर चौपाल में सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी किया। गांव के सड़क की स्थिति सही नहीं होने के कारण पीएमजेएसवाई स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत की गई की विद्युत विभाग के द्वारा ऐसे जगह पर खम्भे गाड़ दिए गए हैं जहां पर कोई नहीं रहता जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी राम दरस चौधरी को निर्देश दिया कि प्रत्येक मजरे का सत्यापन करें और देखें कि बजाज कंपनी के द्वारा सौभाग्य योजना के गाइडलाइन के तहत कार्य कराया गया है कि नहीं और कराए गए कार्यों का सत्यापन भी करें। उन्होंने बिजली बिल के शिकायतों का सत्यापन भी कराए जाने का निर्देश दिया। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी गांव में अपात्र लोगों को आवास दी गई है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह को निर्देश दिया कि सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। गांव में 143 लोगों को शौचालय दिया गया है, जिलाधिकारी ने अवशेष लोगों को भी शौचालय बनाए जाने का निर

आवेदन पत्र भरे जाने व शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ी

Image
  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों के शैक्षिक सत्र 2020—21 के वार्षिक परीक्षा हेतु स्नातक/स्नातकोत्तर कक्षाओं के संस्थागत/व्यक्तिगत/भूतपूर्व परीक्षा हेतु आवेदन पत्र आनलाइन भरे जाने, शुल्क जमा करने एवं विश्वविद्यालय में जमा करने हेतु तिथि बढ़ाई गई है। उक्त जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक  श्री वीएन सिंह ने बताया कि आनलाइन फार्म भरने की तिथि 21 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक, विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि 01 मार्च से 05 मार्च 2021 तक, भरे गये फार्मों की सत्यापन की तिथि 06 व 07 मार्च 2021 तक निर्धारित की गई है। ऑनलाइन किये गये फार्मों को महाविद्यालय द्वारा समस्त शुल्क लागिन से ऑनलाइन विश्वविद्यालय के खाते में जमा करने की तिथि 08 मार्च से 12 मार्च 2021 तक, विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म हार्डकापी नामिनल रोल, शुल्क जमा करने की तिथि 13 मार्च से 18 मार्च 2021 तक बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रारम्भ होने की तिथि बाद में घोषित की जायेगी।

विद्युत विभाग जर्जर तारों को बदले मीटर लगाने काम पूरा करें - मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के अधिकारियों, बजाज कंपनी एवं बिल एजेंसी के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जर्जर तारों को ठीक कराने का निर्देश दिया। मीटर लगने से बचे हुए गांवों की ग्रामवार मीटर लगाने का प्रोग्राम बनाकर अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं में विद्युत कनेक्शन एवं मीटर लगाना सुनिश्चित करें। जिन ग्रामों में विद्युत की समस्याएं ज्यादा आ रही है उसकी सूची बनाकर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्युत विभाग के जो भी कार्य चल रहे हैं उसमें से कितने पूर्ण है तथा कितने अपूर्ण है इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। रामपुर में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तार शिफ्टिंग का कार्य कराया जाना है जिससे तत्काल कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत दिए गए कनेक्शनों का सत्यापन अवर अभियंता से कराया जाए तथा बिलिंग पोर्टल से की जाए। गांव में बिल निकालकर उपभोक्ताओं को उसकी कॉपी उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिका

राजकीय आई0टी0आई0 सिद्दीकपुर में रोजगार मेला का आयोजन 27 फरवरी 2021 को

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन रोजगार कार्यक्रम‘ के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय, एवं कौशल विकास मिशन द्वारा निजी नियोजकों के सहयोग से 27 फरवरी 2021 को प्रातः 10ः00 बजे ‘रोजगार मेला‘‘ का आयोजन राजकीय आई0टी0आई0 सिद्दीकपुर जौनपुर में किया जा रहा है। जिसमे निजी क्षेत्र की 15 कम्पनियाॅं शामिल होगी तथा लगभग 500 से अधिक पदों पर भर्ती करेंगी। मेले में सम्मिलित होने वाली प्रमुख कम्पनियाॅं मेक आर्गेनिक इण्डिया, मंगधा एग्रो टेक, एक्स जेंट एक्वा, विथुना फर्टिलाइजर्स, श्री साॅंई सर्विस, आरटिक, एसफाकिया एग्रोटेक, एक्योपेशर हेल्थ, पुखराज हेल्थ आदि होगें, अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं आई0टी0आई0 है, तथा आयु सीमा 18-35 वर्ष रखी गयी है। विभिन्न कम्पनियों द्वारा 8000-15000 हजार तक प्रतिमाह वेतन चयनित अभ्यर्थियों को दिया जायेगा।   जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेले से सम्बन्धित कोई भी जानकारी जिला सेवायोजन कार्यालय एवं आनलाइनपोर्टल-  www.sewayojan.up.nic.in  प्राप्त

कांग्रेसियो ने पेट्रो मुल्य बृद्धि के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

Image
जौनपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जनपद में कांग्रेस जनों ने पेट्रो पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। जिसमें मूल्य वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग की।  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जौनपुर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस जिलाअध्यक्ष फैसल हसन तबरेज की अगुवाई में डीजल पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। मीडिया से संवाद के क्रम में फैसल हसन ने कहा कि  पेट्रोल व डीजल की मूल्य वृद्धि का सीधा असर किसान, गरीब व माध्यम वर्गीय लोगों पर पड़ रहा है।भाजपा सरकार ने बीते छह वर्षों में डीजल के उत्पाद शुक्ल में 820 प्रतिशत व पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 258 प्रतिशत की वृद्धि की है। जिससे आम जनमानस परेशान है।जिले में अपराध का बोलबाला हैं आए दिन जघन्य हत्यायें हो रही है जनपद के लोग का पुलिस पर से भरोसा उठता जा रहा है प्रदेश सरकार कानून का राज कायम कर पाने में विफल साबित हो रही हैं। उसी क्रम में शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने कहा की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है,इस स

पीयू में पर्यटन प्रबंधन एवं शोध उत्कृष्टता केंद्र की हुई स्थापना

Image
जौनपुर।उत्तर प्रदेश शासन ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पर्यटन प्रबंधन एवं शोध उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना किया है। शासन द्वारा बीकॉम ऑनर्स के समन्वयक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह को इस केंद्र का समन्वयक बनाया गया है ।कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बताया कि भारतीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अंतर्गत शोध एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एवं पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के उद्देश्य से इस केंद्र की स्थापना की गई  है । केंद्र के समन्वयक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस केंद्र के तहत पूर्वांचल क्षेत्र में पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थानों और उनसे जुड़ी सामाजिक व सांस्कृतिक  मान्यताओं  का अध्ययन  किया जाएगा । इसके साथ ही पर्यटन उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार  कौशल विकास व आधारभूत सुविधाओं का अध्ययन भी इस केंद्र की प्राथमिकता रहेगी। इस केंद्र को शासन द्वारा आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. मानस पांडेेेय ,प्रो बीडी शर्मा,प्रो. अविनाश पाथर्डीकर डॉ. मनोज मिश्र, प्रो.अशोक श्रीवास्तव,प्रो. अजय द्विवेदी,ड

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, जंगलराज कायम - अखिलेश यादव

Image
जौनपुर । अपने तीन दिवसीय पूर्वांचल के दौरे पर निकले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहले दिन यहां जनपद में पूर्व विधायक के निधन एवं मारे गये सपा कार्यकर्ताओ के घरों पर शोक संवेदना व्यक्त करने के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए  कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है । चारों तरफ हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं । सरकार इसको रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को जौनपुर जिले में बक्शा थानांतर्गत चक मिर्जापुर पकड़ी गांव के कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की पुलिसिया पिटायी से पुलिस हिरासत में हुईं मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद वही पर मीडिया से वार्ता किया।  पूर्व सीएम ने पुजारी यादव के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया और राज्य सरकार से 20 लाख रूपए की आर्थिक मदद देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मृतक पुजारी यादव को गत 11 फरवरी को लगभग 3 बजे दिन में पुलिस घर आई और पकड़ कर थाने ले गए जबकि उसके खिलाफ किसी भी थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। रात्रि 8 बजे पुनः

एक अप्रैल से बड़े बदलाव की तैयारी,घट सकती है कर्मचारियों की सैलरी,काम 12घन्टे करने होंगे

Image
1 अप्रैल 2021 से आपकी ग्रेच्युटी, पीएफ और काम के घंटों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। कर्मचारियों को ग्रेच्युटी और भविष्य निधि (पीएफ) मद में बढ़ोतरी होगी लेकिन हाथ में आने वाली सैलरी घट जाएगी। यहां तक कि कंपिनयों की बैलेंस शीट भी इससे प्रभावित होगी। इसकी वजह है पिछले साल संसद में पास किए गए तीन मजदूरी संहिता विधेयक (कोड ऑन वेजेज बिल)। इन विधेयकों को इस साल 1 अप्रैल से लागू होने की संभावना है। वेज (मजदूरी) की नई परिभाषा के तहत भत्ते कुल सैलेरी के अधिकतम 50 फीसदी होंगे। इसका मतलब है कि मूल वेतन (सरकारी नौकरियों में मूल वेतन और महंगाई भत्ता) अप्रैल से कुल वेतन का 50 फीसदी या अधिक होना चाहिए। गौरतलब है कि देश के 73 साल के इतिहास में पहली बार इस प्रकार से श्रम कानून में बदलाव किए जा रहे हैं। सरकार का दावा है कि नियोक्ता और श्रमिक दोनों के लिए फायदेमंद साबित होंगे। नए ड्राफ्ट रूल के अनुसार, मूल वेतन कुल वेतन का 50% या अधिक होना चाहिए। इससे ज्यादातर कर्मचारियों की वेतन संरचना बदलेगी, क्योंकि वेतन का गैर-भत्ते वाला हिस्सा आमतौर पर कुल सैलेरी के 50 फीसदी से कम होता है। वह

केन्द्र सरकार अब पीएसयू को बेचने की कर रही है तैयारी,इनके नाम पर चर्चा

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि बिजनेस करना सरकार का काम नहीं है और उनकी सरकार रणनीतिक क्षेत्र में कुछ सीमित संख्या में सरकारी उपक्रमों (PSU) को छोड़कर बाकी क्षत्रों के सार्वजनिक उपक्रमों को प्राइवेट करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकारी कंपनियों को केवल इसलिए नहीं चलाया जाना चाहिए कि वे विरासत में मिली हैं।  प्रधानमंत्री ने कहा कि खराब सार्वजनिक उपक्रमों को वित्तीय समर्थन देते रहने से इकॉनमी पर बोझ पड़ता है। मोदी ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों पर आयोजित वेबिनार में कहा कि  बजट  2021-22 में भारत को ऊंची बढ़ोतरी की राह पर ले जाने के लिए स्पष्ट रूपरेखा बनाई गई है। उन्होंने कहा कि कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम घाटे में हैं, कइयों को करदाताओं के पैसे से मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा व्यवसाय करना सरकार का काम नहीं, सरकार का ध्यान जन कल्याण पर होना चाहिए। सरकार के पास कई ऐसी संपत्तियां हैं, जिसका पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं हुआ है या बेकार पड़ी हुई हैं, ऐसी 100 परिसंपत्तियों को बाजार में चढ़ाकर 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाये जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा सरकार