रोडवेज की बस में लगी आग बाल बाल बचे यात्री गण


जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर आज थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित मतापुर मुहल्ला के पास  जौनपुर से वाराणसी जा रही एक रोडवेज बस में  अचानक आग लग गयी। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया, लोग किसी तरह से बस से कुद कर अपनी जान बचाये है। आनन फानन में स्थानीय नगरिको ने आग पर काबू पाते हुए बुझा दिया । आग बुझाने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली। 

मिली जानकारी के अनुसार आज सायं काल  पांच बजे के आसपास लोहिया ग्रामीण सेवा रोडवेज डिपो की बस यूपी 65 ई टी 9202 रोडवेज से सवारियां लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुई थी। बस मतापुर मोहल्ले में स्थित जिला उद्योग केन्द्र के पास पहुंची थी कि बस के इंजन के पास से धंआ निकलने लगा धुंआ निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस चालक तत्काल बस को वहीं पर रोक दिया। बस रूकते ही कुछ यात्री मेन गेट से कुछ खिड़कियों से कुद कर बाहर निकले। थोड़ी देर में ही बस में आग की लपटे उठने लगी।घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी। आनन फानन में स्थानीय जनता ने पानी व बालू डालकर आग को बुझा दिया। आग बुझने के बाद रोडवेज से दूसरी बस मंगवाकर यात्रियों  को रवाना किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!