आईपीएल मैच की आनलाइन स्ट्टे बाजी करने वाले 09 आरोपी गिरफ्तार गये जेल
जौनपुर। थाना लाइन बाजार एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने आइपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी कराने के नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल, नकदी व सट्टेबाजी से संबंधित उपकरण आदि बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया सूत्र से मिले सुराग पर लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, एसओजी प्रभारी मनोज सिंह व सर्विलांस प्रभारी राम जन्म यादव की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात माध्यमिक विद्यालय देवचंदपुर परिसर में छापेमारी की। मौके पर आइपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी कराने के नौ आरोपितों को धर दबोचा। इनके पास से 21,720 रुपये, सट्टेबाजी से संबंधित चिट, 14 मोबाइल, दो डोमेन व कलाई घड़ी बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपितों में कोतवाली के अहियापुर के रोहित साहू, वाजिदपुर (उत्तरी) के विकास सिंह, भंडारी के शिवांशु सिंह, यशदीप यादव उर्फ सौरभ, जमीन अब्दुल खैर (सुक्खीपुर) के सिद्धार्थ यादव उर्फ रिंकू, लाइन बाजार रामदासपुर के आशीष कुमार गुप्ता उर्फ मोनू, देवचंदपुर के सौरभ गुप्ता, सरायख्वाजा पदुमपुर के अखिलेश प्रकाश मौर्या उर्फ सि...