Posts

Showing posts from May 27, 2024

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई बाइक चालक की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

Image
जौनपुर। जौनपुर-आरा मार्ग पर सलोनी महिमापुर गांव के पास रविवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृत युवक आजमगढ़ जिले का रहने वाला था। आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली के अगेहता गांव के 27 वर्षीय सुजीत कुमार किसी कार्यवश जौनपुर गए थे। वहां से देररात घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार बाइक सलोनी महिमापुर गांव के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हेलमेट न लगाए होने के कारण सिर में गंभीर चोट आई। दुर्घटनास्थल पर ही रातभर घायलावस्था में पड़े रहने से सुजीत कुमार की मौत हो गई। सोमवार की सुबह खेत की तरफ जा रहे ग्रामीणों ने देखा तो ग्राम प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो जेब से मिले कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। स्वजन को पुलिस ने सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्त ने कहा कि मौका मुआयना से यही लगता है कि बहुत तेज गति होने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

हीट स्ट्रोक के चलते आन ड्यूटी रोडवेज बस चालक की मौत विभाग में हड़कंप

Image
रोडवेज बस चालक की चलती बस में तबीयत बिगड़ गई। इससे यात्रियों में खलबली मच गई। दूसरा चालक बुलाकर बस को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बीमार चालक को गेट के सामने वाली सीट पर बैठा दिया गया। बस जब हंडिया में एक ढाबे पर यात्रियों को पानी पिलाने के लिए रुकी तो बीमार चालक की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर बस मालिक मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी कंडक्टर ने विभागीय अधिकारियों को भी दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। प्रतापगढ़ जनपद के पूरेहरदत्त राजापुर थाना महेशगंज निवासी राजेंद्र धर द्विवेदी (50) पुत्र प्रेमधर द्विवेदी रोडवेज की अनुबंधित बस में चालक है। बस वाराणसी से प्रयागराज के बीच चलती है। सोमवार को राजेंद्र बस में सवारियों को लादकर वाराणसी से से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। लहरतारा पहुंचने पर ही चालक को उल्टी होने लगी और उसने बस को सड़क के किनारे रोक दिया। इससे यात्रियों में खलबली मच गई। बस कंडक्टर प्रशांत शेखर सिंह ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को देने के साथ ही बस मालिक को सूचना दी। कुछ देर में बस मालिक ने दूसरे चालक को बस चलाने के लिए भेज

मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण 29 और 30 मई को टीडी कॉलेज में

Image
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतगणना कार्मिकों का प्रथम रैंडमाइजेशन जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में किया गया। मतगणना में लगाए जाने वाले मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 29 मई और 30 मई को टी0डी0 इंटर कॉलेज जौनपुर में आयोजित किया गया। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण व जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मतगणना में लगाए जाने वाले कार्मिकों को योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाए तथा प्रशिक्षण के उपरांत उनकी कुशलता व क्षमता का आकलन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, जिला विकास अधिकारी वी.के. यादव, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी श्रीकेश राय, निखिल राजपूत, प्रजाक्ता त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, पी.डी. जयकेश त्रिपाठी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव, नन्दलाल यादव सहित अन्य उपस्थित रहे

मतगणना स्थल का निरीक्षण कर जानें डीएम ने दिया क्या क्या निर्देश

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजयपाल शर्मा के साथ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के मूल्यांकन भवन में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना की तैयारियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 04 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर प्रकाश व्यवस्था, पीने का पानी, वाहन पार्किंग, सीसीटीवी, मीडिया गैलरी, माइक व्यवस्था, इंटरनेट सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि मतगणना के दिन निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति रहे और इसकी वैकल्पिक व्यवस्था भी कर ली जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर पवन कुमार को निर्देशित किया कि मोबाइल टॉयलेट, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहे। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि एंबुलेंस की व्यवस्था रहे इसके साथ ही मेडिकल बूथ बनाया जाए जिसमें चिकित्सक उपलब्ध रहे।  बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल को फ्लेक्सी और बैनर की व्यवस्था करने के

नौतपा का तीसरा दिन जानें क्या रहा ताप का असर,दोपहर को तापमान का पारा 45 डिग्री सेल्सियस के रहा पार

Image
  जौनपुर।नौतपा की शुरुआत के बाद से ही मौसम ने यू टर्न लिया है। दिन और रात दोनों गर्म हो गए हैं। दिन में सूरज की तल्खी बढ़ने और हवा न चलने की वजह से लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। शनिवार से ही नौतपा की शुरुआत हुई तीसरे दिन सोमवार की सुबह चिलचिलाती धूप के साथ हुई। सात बजे ही गर्मी के चलते लोगों के पसीने छूट रहे थे। दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी ने भी प्रचंड रूप ले लिया। पूर्वांचल के सभी जनपद नौतपा के ताप से जल रहे है।   गर्मी का सितम इस कदर हावी है कि रात में भी हवा नहीं चल रही है। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि इस सप्ताह पारा के 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं।   नौतपा का दूसरा दिन रविवार ज्यादा गर्म रहा। हवा भी पूरे दिन भर ठप रही। अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा है। उधर, मौसम विभाग की ओर से वार्म नाइट का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम के बदले हुए रुख से लोग गर्मी के चलते बीमार पड़ रहे है

अशोका इंस्टीट्यूट में मनाया गया विदाई समारोह लम्हे...2024

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट,परिसर में विगत दिवस बी0टेक0,बी0फार्म0 एवं एम0बी0ए0 के अंतिम वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह लम्हे...2024 बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं प्रथम पुज्य गणेश वंदना से हुई जिसमें तृतीय वर्ष की छात्रा द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।  विदाई समारोह के इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों हेतु कार्यक्रम को तीन भागों में बाटा गया था जिसमें इन्ट्रोडक्शन राउण्ड, टैलेण्ट राउण्ट और प्रश्न उत्तरी राउण्ड शामिल था जिससे प्रतिभागियों को जज करने में निर्णायक मण्डल को कठिनाई न हों । जिसमें छात्रों द्वारा अपने अन्दर के टैलेण्ट को प्रस्तुत करने का मौका मिला जिसमें संगीत, नृत्य, शायरी, बांसुरी वादन एवं सबसे महत्वपूर्ण रस्सी डांस रहा जिसे देखकर सभी छात्र खुशी के साथ लहराते दिखाई दिये तत्पश्चात् छात्रों द्वारा संस्थान में बीते हुए अपनी यादों के अनुभव को शेयर किया और शायरी के माध्यम से अपने अच्छे एवं बुरे दिनों को सभी के सामने प्रस्तुत किया ।  कार्यक्रम के अन्त मे अन्तिम वर

जौनपुर और मछलीशहर (सु) लोकसभा में जानें विधान सभा वारा मतदान का क्या रहा आंकड़ा,देखे चार्ट

Image
जौनपुर। 25 मई को मतदान के बाद जिला प्रशासन के द्वारा जारी मतदान प्रतिशत और आयोग द्वारा जारी मतदान फीसदी के आकड़ों के मिलान में मामूली अंतर आया है।। दूसरे दिन निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मतदान फीसदी के आकड़ों का मिलान करते देखे गए। चुनाव कार्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक़ एक दिन पहले जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में 55.52 फीसदी व मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में 54.43 था। अब जौनपुर 0.7 व 0.6 फीसदी मत बढ़े हैं। परिवर्तित आकड़ों के अनुसार, जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में 55.59 फीसदी व मछलीशहर में 54.49 फीसदी वोट पड़े। प्रशासन के लाख प्रयास के बाद वर्ष 2019 की तुलना में मतदान कम हुआ। इस वर्ष 2024 के चुनाव में जिले की दोनो संसदीय क्षेत्र में जिले के कुल 39 लाख 17 हजार 842 मतदाताओं में से 21 लाख 56 हजार 584 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।  इसमें जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 77 हजार 237 मतदाताओं में 10 लाख 99 हजार 223 लोगों ने मत का प्रयोग किया। तो मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के 19 लाख 40 हजार 605 मतदाताओं में से 10 लाख 57 हजार 361 ने मताधिकार का प्रयोग किया। जैसा कि जिला प्रशा

आयोग और जिला प्रशासन के मत प्रतिशत आंकड़े में फिर मिला अन्तर

Image
चुनाव आयोग ने छठे चरण के मतदान के फाइनल आंकड़े जारी कर दिए हैं। शनिवार को हुए इस चरण के मतदान में कुल 54.04 प्रतिशत मतदान हुआ। जारी आंकड़ों के अनुसार, सुल्तानपुर में 55.63 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 51.45 प्रतिशत, फूलपुर में 48.91 प्रतिशत, इलाहाबाद 51.82 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर में 61.58 प्रतिशत, आजमगढ़ में 56.16, बस्ती में 56.67, भदोही में 53.07, डुमरियागंज में 51.97, लालगंज में 54.38, मछलीशहर में 54.49, संतकबीरनगर में 52.57, जौनपुर 55.59 और श्रावस्ती में 52.83 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़े और जिला प्रशासन के आंकड़ो में फिर अन्तर मिला है। उदाहरण के तौर पर जनपद जौनपुर के 73 लोकसभा का मतदान प्रतिशत पहले दिन जिला प्रशासन ने जारी किया उसके अनुसार 55.52 प्रतिशत मतदान हुआ और मछलीशहर मे 54.43 प्रतिशत हुआ था लेकिन आयोग के जारी आंकड़े में  जौनपुर में 55.59 और मछलीशहर में 54.49 हो गया है। दोनो जगह पर .7 प्रतिशत मतदान बढ़ गया है।