अशोका इंस्टीट्यूट में मनाया गया विदाई समारोह लम्हे...2024


पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट,परिसर में विगत दिवस बी0टेक0,बी0फार्म0 एवं एम0बी0ए0 के अंतिम वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह लम्हे...2024 बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं प्रथम पुज्य गणेश वंदना से हुई जिसमें तृतीय वर्ष की छात्रा द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। 
विदाई समारोह के इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों हेतु कार्यक्रम को तीन भागों में बाटा गया था जिसमें इन्ट्रोडक्शन राउण्ड, टैलेण्ट राउण्ट और प्रश्न उत्तरी राउण्ड शामिल था जिससे प्रतिभागियों को जज करने में निर्णायक मण्डल को कठिनाई न हों । जिसमें छात्रों द्वारा अपने अन्दर के टैलेण्ट को प्रस्तुत करने का मौका मिला जिसमें संगीत, नृत्य, शायरी, बांसुरी वादन एवं सबसे महत्वपूर्ण रस्सी डांस रहा जिसे देखकर सभी छात्र खुशी के साथ लहराते दिखाई दिये तत्पश्चात् छात्रों द्वारा संस्थान में बीते हुए अपनी यादों के अनुभव को शेयर किया और शायरी के माध्यम से अपने अच्छे एवं बुरे दिनों को सभी के सामने प्रस्तुत किया । 
कार्यक्रम के अन्त मे अन्तिम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा किये गये प्रदर्शन के अनुसार निर्णायक मण्डल द्वारा निर्णय आने के बाद संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, मैनेजिंग डाइरेक्टर अनुभव मौर्य, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्वत, डाइरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह डीन एस0एस0कुशवाहा, रजिस्ट्रार ई0 असीम देव के साथ निर्णायक मण्डल की टीम मंच पर उपस्थित होकर प्रतिभागियों में विजेताओं की घोषणा की जिसमें सर्व प्रथम मि0परफारमर-शुभम, मिस परफारमर- काजल राजपूत, मि0 कान्फिडेन्ट-पुनित, मिस कान्फिडेन्ट- आंचल, मिस ब्यूटी-ईशा, मि0 हैण्डसम-अभिषेक और अन्त में मि0 फेयरवेल-स्वयम मिश्रा और मिस0 फेयरवेल- वैष्णवी को चुना गया।  
समारोह में संस्थान के वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण एवं सुनहरा समय होता है उसका शैक्षणिक जीवन, जिसके आधार पर ही उनका भविष्य निर्भर होता है और उन्होंने भविष्य में आगे बढ़ने और हमेशा लगन के साथ परिश्रम करने की प्रेरणा दी। इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि जो लम्हें आपने इन चार सालों में यहां पर बिताये हैं वो कभी दोबारा नहीं आयेगा तथा विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन को बनाये रखने की सलाह देते हुए कहा कि कार्य की खुबसूरती तभी दिखती है जब उसे अनुशासन से जोड़कर किया जाय और अन्त में सभी छात्रों को शुभकामनाओं के साथ अपने शब्दों को विराम दिया । 
निर्णायक मंडल टीम में डा0 सौम्या श्रीवास्वत, प्रशान्त पाण्डेय एवं अदिती सिंह शामिल रही तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष डा0 अश्वमेध मौर्य, डा0 प्रिति कुमारी, डा0 राजीव यादव, ई0 सोमेन्द्र बैनर्जी, डा0सौम्या श्रीवास्तव, ई0 अर्जुन कुमार, डा0 अभिषेक कुमार, ई0 प्रशान्त कुमार, राजेन्द्र तिवारी, विशाल गुप्ता के साथ सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर ई0 अरविन्द कुमार, मिस0 शर्मिला सिंह एवं ई0 प्रशान्त गुप्ता, अनुजा सिंह तथा कार्यक्रम का संचालन दया पासवान, ईशा शाहिद, नौरिश प्रवीन, अंजली यादव, सोनी एवं मिमांशा द्वारा किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार