Posts

Showing posts from April 3, 2024

शहर के तिराहा चौराहा से वाहन स्टैंड आखिर कब तक हटाएगा प्रशासन

Image
जौनपुर। शहर के अधिकतर तिराहे-चौराहों पर अस्थायी वाहन स्टैंड बना लिए गए हैं। बेखौफ सड़क पर वाहन खड़ा करके सवारियों को बैठाया जा रहा है। आलम यह है कि कई स्थानों पर सुबह-शाम रोज जाम लग रहा है। इन्हें हटाने के लिए बीते एक वर्ष में चार से अधिक बार अभियान चलाया गया लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ। शहर में अवैध वाहन स्टैंड को खत्म करने के लिए जेसीज चौराहा के नीचे, सिपाह, बदलापुर पड़ाव, मछलीशहर में वाहन स्टैंड बनाए गए है। लेकिन बस, ऑटो रिक्शा व ईरिक्शा सवारी के इंतजार में मुख्य चौराहों के सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं। अस्थायी वाहन स्टैंड पर मनमानी सवारी उतारने चढ़ाने के कारण एक से डेढ़ घंटे तक जाम लगता है। हद यह है कि इन चौराहों पर पुलिस के जवान मौजूद होते हैं, लेकिन वे भी कुछ नहीं करते। इससे आए दिन जाम की स्थिति बन जा रही है। इससे आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर सवारी वाहन खड़ा करने और जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए शासन की ओर से जारी आदेश भी बेअसर साबित हो रहा है। बीते साल शासन ने अवैध वाहन स्टैंड हटाने का निर्देश जारी क

कलेक्टर बार में धूमधाम से मना होली मिलन समारोह

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ द्वारा होली मिलन समारोह स्थानीय सभागार में बड़े ही धूम धाम से मनाई गयी। प्रकाश सिंह चैरिटेबुल ट्रस्ट के सचिव विनीत कुमार सिंह एडवोकेट ने आए हुये अतिथियों का अबीर, गुलाल लगाकर गले मिलकर स्वागत कर होली की बधाई दी। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा अनेकों होली गीत प्रस्तुत कर श्रताओं का मन मोह लिया। श्रोता अपने को रोक नहीं पायें मंच पर जाकर झूमने लगे। कार्यक्रम अनवरत 12 बजे से सायं 4 बजे तक चलता रहा। कार्यक्रम में आए कवि गिरीश कुमार ने अपनी कविता पाठ से श्रोताओं की खूब वाह-वाही लूटी। अन्त में कार्यक्रम के आयोजक विनीत कुमार सिंह ऐडवोकेट ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जीतेन्द्र उपाध्याय अध्यक्ष, अनिल कु‌मार सिंह महामंत्री, दिवानी वार ऐसोशियशन, मनोज कुमार मिश्र, अध्यक्ष लाल बहादुर यादव महामंत्री कलेक्ट्रेट वार ऐसोशिएशन, वरिष्ठ अधिवक्ता कन्हैया लाल, सरोज श्रीवास्तव, शिवनारायण सिंह, मनोज कुमार सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार यादवं संजय सिंह, राजेश कुमार बिन्द आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

डिजिटल क्राइम: सीआईडी बनकर धमकी देकर किया ठगी,पुलिस नहीं दर्ज की एफआईआर मामला अब एसपी दरबार में

Image
आजमगढ़ जिले में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें डिजिटल अरेस्ट करके पीड़ित से पैसे निकलवा लिए जाते हैं। बुधवार को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के टेकमलपुर गांव निवासी मोतीलाल जब ऐसा ही एक मामला लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने शिकायती पत्र सौंपकर गंभीरपुर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। मोती लाल ने बताया कि मेरा लड़का अनंत यादव ओमान में रहता है। छह मार्च को मेरे मोबाइल पर फोन आया। बात करने वाले ने खुद को सीआईडी में होने की बात कही। उसने पूछा कि आपके लड़के का नाम अनंत है और ओमान में रहता है। उसे कुछ लोगों ने मारा पीटा है। हमने उसे एंबेसी में छिपाकर रखा है। बाहर मीडिया वाले खड़े हैं अगर वह उनकी नजर में आया तो उसे 25 सालों की सजा हो सकती है।  उन लोगों ने कहा कि अगर बच्चे को छुड़वाना है तो फाइन के तौर पर कुछ पैसे एक एकाउंट में जमा करने होंगे। विश्वास के तौर पर तुम्हारे बेटे से बात कराता हूं। इसके बाद उन्होंने किसी से मेरी बात कराई जिसकी आवाज बिल्कुल मेरे बेटे के समान थी। उन्होंने कहा कि मेरे पास आधे घंटे से अधिक का समय नहीं है। फोन तब तक काटना मत जब

घर से फुटबॉल खेलने निकले आजमगढ़ के युवक की लाश मिली जौनपुर में पेड़ से लटकती मिली, परिवार में कोहराम

Image
जौनपुर। आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुधरपुर गांव निवासी युवक का शव बीती रात जौनपुर जिले के खेतासराय थाना अंतर्गत भदेला गांव में आम के पेड़ पर लटकता मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम में युवक घर से फुटबाल खेलने जाने की बात कह कर निकला था।  सुधरपुर गांव निवासी रामसुंदर बिंद (18) मंगलवार को अपने खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था। शाम चार बजे के लगभग वह परिजनों से फुटबॉल खेलने जाने की बात कह कर निकला। इसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और वे रामसुंदर की खोजबीन में जुट गए। रात लगभग नौ बजे रामसुंदर का शव परिजनों ने जौनपुर जिले के खेतासराय थानांतर्गत भदेला गांव के सिवान में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता हुआ पाया। परिजन आनन-फानन में उसे पेड़ से उतार कर फुलेश बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर दीदारगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाई व तीन बहनों में पांचवें नंबर पर और आईटीआई का छात्र था।

बसपा ने यूपी के 12 लोकसभा क्षेत्रो के लिए घोषित किया प्रत्याशी, देखे सूची

Image
बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियो की तीसरी सूची जारी की है जिसमें उत्तर प्रदेश के इन 12 सीटो के लिए प्रत्याशी तय करते हुए सूची जारी किया है। बसपा द्वारा जारी सूची निम्नवत है।,

बिल्डर की तीन ठिकानो पर एक साथ आईटी का छापा, टैक्स चोरी के मिले अहम प्रमाण

Image
आयकर विभाग ने बुधवार को सत्य साईं बिल्डर्स के सात ठिकानों पर छापा मारा, जहां से टैक्स चोरी के अहम प्रमाण मिले हैं। बता दें कि बिल्डर्स के ठिकानों पर बीते दिनों जीएसटी ने भी छापा मारा था।  सूत्रों के मुताबिक रीयल एस्टेट और सरकारी ठेकेदारी करने वाले सत्य साईं बिल्डर्स के संचालक रमेश गंगवार के बरेली में पांच और लखनऊ व काशीपुर के एक-एक ठिकानों पर छापा मारा गया है। राजधानी के गोमतीनगर विस्तार स्थित सरस्वती अपार्टमेंट में बिल्डर के ठिकाने पर ताला लगा मिला। इसी तरह काशीपुर में भी टीम को मकान बंद मिला है।दोनों जगहों पर आयकर विभाग के अधिकारी ताला खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं। रमेश गंगवार का कई ब्यूरोक्रेट्स के साथ करीबी संबंध भी बताया जा रहा है जिसकी पड़ताल आयकर विभाग कर रहा है।

मंहगाई की जबरदस्त मार अब महिलाओ के श्रृंगार पर सोने के दाम पहुंचे आसमान पर, जेवरात हो गए

Image
सोना खरीदने का सपना अब सपना ही न रह जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके दाम हर रोज बढ़ रहे हैं। सोने की कीमत अब तक के इतिहास में पहली बार 69290 हजार के पार पहुंची गयी है। हालांकि कुछ दिनों बाद दाम में गिरावट आई और अब इसकी कीमत 69290 हजार के आसपास रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई है। सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। लगातार इसका दाम चढ़ता जा रहा है। बीते दस दिन में सोने के दाम में दो हजार रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है और इसकी कीमत 69290 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई है। हालात ऐसे है कि अब सोने में निवेश करना हर किसी के वश की बात नहीं है। कीमतें बढ़ने से सराफा बाजार में भी व्यापार पर खासा असर पड़ गया है। ग्राहकों के साथ ही आभूषण कारोबारियों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि यह भाव कहां जाकर रुकेंगे?। 20 मार्च को सोने का भाव 65,800 था। इसके बाद भाव में दो-तीन सौ की तेजी आई और फिर देखते-देखते इसकी कीमत 68100 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है। इसके बाद 03 अप्रैल को 69290 हजार रुपए पहुंच गई। बीते तीन साल के आंकड़ों को देखें तो सोने के दामों में करीब 25 हजार रुपये तक

वंदेभारत ट्रेन पर पथराव, चार कोच हुए क्षतिग्रस्त, जीआरपी छानबीन में जुटी

Image
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से सोमवार की रात वाशिंग लाइन जाते समय फुलवरिया के पास 22416 वंदे भारत एक्सप्रेस पर तीन लड़कों ने पथराव कर दिया। इस दौरान वंदे भारत के चार कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। कैंट आरपीएफ ने तीन अज्ञात के खिलाफ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार की सुबह आसपास क्षेत्रों में आरपीएफ की टीम ने चेकिंग अभियान भी चलाया। ट्रेन संख्या 22416 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत अपने निर्धारित समय रात लगभग 11 बजे कैंट स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन के लिए लोहता साइड वाशिंग लाइन की ओर रवाना हुई। फुलवरिया के पास ट्रेन पहुंची थी कि अचानक ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते तीन से चार कोच के शीशे चकनाचूर हो गए।  वंदे भारत के पायलट और गार्ड ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। सीनियर डीएमई समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त शीशे की मरम्मत की। वहीं, पायलट ने रेलवे सुरक्षा एजेंसियों को पूछताछ में बताया कि ट्रैक से गुजरे समय तीन लड़के रात में देखे गए थे।