मंहगाई की जबरदस्त मार अब महिलाओ के श्रृंगार पर सोने के दाम पहुंचे आसमान पर, जेवरात हो गए

सोना खरीदने का सपना अब सपना ही न रह जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके दाम हर रोज बढ़ रहे हैं। सोने की कीमत अब तक के इतिहास में पहली बार 69290 हजार के पार पहुंची गयी है। हालांकि कुछ दिनों बाद दाम में गिरावट आई और अब इसकी कीमत 69290 हजार के आसपास रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई है।
सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। लगातार इसका दाम चढ़ता जा रहा है। बीते दस दिन में सोने के दाम में दो हजार रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है और इसकी कीमत 69290 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई है। हालात ऐसे है कि अब सोने में निवेश करना हर किसी के वश की बात नहीं है। कीमतें बढ़ने से सराफा बाजार में भी व्यापार पर खासा असर पड़ गया है।
ग्राहकों के साथ ही आभूषण कारोबारियों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि यह भाव कहां जाकर रुकेंगे?। 20 मार्च को सोने का भाव 65,800 था। इसके बाद भाव में दो-तीन सौ की तेजी आई और फिर देखते-देखते इसकी कीमत 68100 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है। इसके बाद 03 अप्रैल को 69290 हजार रुपए पहुंच गई। बीते तीन साल के आंकड़ों को देखें तो सोने के दामों में करीब 25 हजार रुपये तक की तेजी आई है।
एक मार्च 2021 में सोना 45,300 था। एक मार्च 2022 को 52,200 व एक मार्च 2023 को 56,800 रुपये प्रति दस ग्राम कीमत थी, लेकिन 2024 में तो सभी रिकॉर्ड टूट गए। एक मार्च को सोने का भाव 64,800 रुपये था, जो दो अप्रैल को 70 हजार रुपये के पार पहुंच गया 03 अप्रैल को 69290 रूपए प्रति 10 ग्राम सोना हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में तड़तड़ाई गोलियां पत्रकार एवं भाजपा नेता की दिन दहाड़े हत्या, घटना से इलाके में सनसनी

सनसनीखेज घटना: युवक ने अपने परिवार के पांच सदस्यो को गोली मारकर उतारा मौत के घाट,खुद कर लिया आत्महत्या,जानें कारण

16 मई को कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय बन्द रहेगे - बीएसए जौनपुर