Posts

Showing posts from June 17, 2022

यूपी बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित करने तिथि किया जारी, जानें किस वेबसाइट पर देख सकते है रिजल्ट

Image
माध्यमिक शिक्षा परिषद,  उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम के तारीख की घोषणा कर दी गई है। बोर्ड की ओर से  दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम कल 18 जून, 2022 को जारी किए जाएंगे। बता दें कि दोनों कक्षा के परिणाम अलग-अलग घोषित किए जाएंगे। दसवीं का परिणाम दो बजे और 12वीं का परिणाम शाम चार बजे घोषित किया जाएगा। जिन छात्रों  ने इस साल दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और  डाउनलोड कर सकेंगे।  चरण 1: 'यूपी बोर्ड परिणाम 2022 कक्षा 10वीं' नामक लिंक पर क्लिक करें। चरण 2: रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें। चरण 3: विषयवार अंकों के साथ परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। UP Board 2022 Result Update: इन वेबसाइट्स के जरिए देखें परिणाम upmsp.edu.in upresults.nic.in upmspresults.up.nic.in UP Board 10th 12th Result: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं। यहां

पीएम शहरी आवास में वित्तीय अनियमिता के आरोप में डीएम ने दो कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

Image
जौनपुर। परियोजना अधिकारी, डूडा, अनिल कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत आपराधिक षड्यंत्र करके वित्तीय अनियमिता करने वाले डूडा के दो कर्मचारियों तथा सी0एल0टी0सी0 यशवीर सिंह एवं कन्सलटेन्ट एम0आई0एस0 आमिर खान के विरूद्ध जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर थाना लाइन बाजार में सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। उक्त कर्मचारियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज होने की खबर से डूडा के कर्मचारियों एवं जे0ई0, सर्वेयरों में हड़कंप मचा गया है। डूडा चेयरमैन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के अनुसार राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) लखनऊ द्वारा सन् 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के क्रियान्वयन हेतु डूडा जौनपुर में सी0एल0टी0सी0 के पद पर नियुक्त किये गये आउटसोर्सिंग कर्मचारी यशवीर सिंह तथा उक्त आवासीय योजना की क्रियान्वयन हेतु नामित कन्सलटेन्ट एजेन्सी मेसर्स सरयू बाबू इंजीनियर्स इण्डिया प्रा0लि0 सूडा भवन लखनऊ द्वारा नियुक्त किये गये एम0आई0एस0 आमिर खान के द्वारा आपराधिक षडयंत्र करके प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के 07 लाभार्थियों को दुबारा प्रथम कि

अग्निपथ योजना के विरोध की आंच पहुंची जौनपुर, छात्रो द्वारा तोड़फोड़ चक्का जाम, घन्टो रूकी ट्रेने

Image
जौनपुर।  भारतीय सेना में चार साल की भर्ती प्रक्रिया के तहत केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के युवा देश भर में हंगामा मचाये हुए है। योजना के विरोध की आंच आज जौनपुर पहुंच गयी। सेना में भर्ती के लिए दिन रात एक करने वाले बेरोजगार छात्र युवाओ ने सुबह से लाइन बाजार चौराहा पर वाराणसी -लखनऊ राजमार्ग पर चक्का जाम और तोड़फोड़ करते हुए आगजनी किया यहां तक कि सिटी स्टेशन पहुंच कर ट्रेन रोकने का भी प्रयास किया।युवाओ के आन्दोलन को देख कर प्रशासन भी सक्रिय हुआ और भारी मशक्कत के बाद छात्र युवाओ से उनकी मांगो का ज्ञापन लेकर सरकार को भेजने के वादे के साथ आन्दोलन को शान्त कराया है। खबर है कि आज अचानक जौनपुर स्थित वाजिदपुर तिराहे पर 250 से अधिक युवा इकट्ठा होकर चक्का जाम कर दिए और सरकार विरोधी नारे बाजी करते हुए अग्निपथ योजना वापस करने की मांग करने लगे। युवाओ की बढ़ती भीड़ देखकर प्रशासन एक बार तो सकते में आ गया छात्र उपद्रव शुरू कर दिये पथराव करते हुए अपने विरोध प्रदर्शन के तेज करने लगे थे। छात्रो को रोकने के लिए सुरक्षा बल को तत्काल लगाया गया। इतना ही नहीं लाइन बाजार

आखिर दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओ ने दरोगा को क्यों पीटा,जानें कारण

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय परिसर में पुलिस विभाग के एक दरोगा के पिटाई का मामला आज जनपद में खासा चर्चा का बिषय है। हलांकि इस घटना को लेकर पुलिस और अधिवक्ता समाज आमने सामने होता दिखायी दे रहा है।दोंनो में तनाव पूर्ण स्थिति बतायी जा रही है। घटना के बाद देखते देखते दीवानी न्यायालय छावनी में तब्दील नजर आया था लेकिन विवाद को रोकने का प्रयास सार्थक रहा है।  खबर है कि विगत दो तीन दिवस पूर्व थाना लाइन बाजार की अधीनस्थ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित चौकी मीयांपुर के प्रभारी द्वारा किसी मोटरसाइकिल सवार को पीटा जा रहा था। वहां पर दीवानी न्यायालय का एक अधिवक्ता रवी मौर्य खड़े थे दरोगा को उनका खड़ा होना नागवार गुजरा दरोगा जी अधिवक्ता को पकड़ कर चौकी पर ले गये वहां पर मारने पीटने के बाद बेइज्जत भी किये। अधिवक्ता बताता रहा कि हम दीवानी न्यायालय में वकील है फिर भी पुलिसिया कहर ढाहाया गया। इस घटना की खबर पिटे अधिवक्ता ने दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओ को बताया था। दरोगा की कारगुजारी से अधिवक्ता गुस्से में थे अधिवक्ता के पिटाई का मामला ताजा था। चौकी प्रभारी मीयांपुर आज दिन में साढ़े बारह ब

जौनपुर प्रेस क्लब ने शोक सभा कर पत्रकार स्व अजय सिंह को दी श्रद्धान्जलि

Image
जिस संस्थान के लिए खबरें करते रहे उससे परिवार की सहायता के लिए हुई मांग  जौनपुर। मीडिया संगठन जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में जनपद के युवा पत्रकार अजय सिंह को हीट स्टोक से हुए निधन पर कलेक्टर परिसर स्थित पत्रकार भवन में शोक सभा की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने किया। इस अवसर पर पहले स्व अजय सिंह को लेकर विभिन्न पहलुओ पर चर्चा किया गया चूंकि अजय सिंह अमर उजाला के लिए काम करते थे यह सर्वविदित है इसलिए संस्थान से मांग की गयी कि अजय सिंह को अपना अधिकृत प्रतिनिधि घोषित करते हुए संस्थान सहित अन्य श्रोतो से मृतक पत्रकार अजय सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जाये।  इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने स्व अजय सिंह के निर्भीक पत्रकारिता की चर्चा करते हुए कहा कि अजय सिंह अपने जीवन के अंतिम समय तक अमर उजाला अखबार के लिए खबर करते नजर आये थे इसलिए इस संस्थान को स्व अजय सिंह के परिवार का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही प्रदेश सरकार से भी मांग किया कि सरकार को इस निर्भीक पत्रकार के परिवार के बिषय में खास विचार करना चाहिए। अजय सिंह के आकस्मिक निधन से जौन