काकोरी ट्रेन काण्ड 100वीं वर्षगांठ पर शताब्दी महोत्सव की तैयारी शुरू, डीएम ने दिया यह निर्देश
जौनपुर। "काकोरी ट्रेन एक्शन" की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव" के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत शासनादेश के क्रम में जनपद जौनपुर में काकोरी ट्रेन एक्शन, मैनपुरी केस, 1857 से 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं व आजादी के ज्ञात और अज्ञात नायको पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सुलेख और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालयों में किए जाने का निर्णय लिया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के साथ-साथ चित्रकला और पेंटिंग प्रतियोगिता भी 1857 की क्रांति के स्थानीय नायक और स्थानीय घटनाओं के संबंध पर आधारित किशोर एवं युवा वर्ग द्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज में भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएग। जनपद में स्थित प्राथमिक विद्यालयों के द्वारा छात्रों की प्रभात फेरियों का भी आयोजन किया जाएगा। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी के नायकों के चित्र, देशभक्ति के नारे लिखी