Posts

Showing posts from July 18, 2021

तमंचे की नोक पर दिव्यांग पति के सामने उसके पत्नी के साथ गैंगरेप, अपराधी फरार जानें क्या है पूरा घटनाक्रम

Image
उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार बड़े बड़े दावे तो कर रही है लेकिन उसका कोई असर अपराधियों पर नहीं नजर आ रहा है।  सरकार की सख्ती के बावजूद अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। आए दिन लूट, रेप और हत्या की खबरें सामने आ रही हैं। अब बुलंदशहर में दिव्यांग पति के सामने उसके गर्भवती पत्नी से गैंगरेप की खबर सामने आई है। जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में दबंगो ने घर मे घुस तंमचे के बल पर दिव्यांग पति के सामने गर्भवती महिला से गैंगरेप किया है। इस वारदात के इलाके में सनसनी फैल गई है। आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की। पीड़िता महिला के पति ने पांच दबंगो के खिलाफ नामजद तहरीर दी और कार्रवाई की गुहार लगायी है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है और कार्रवाई का दावा किया है। ककोड़ थाना क्षेत्र एक गांव निवासी महिला का आरोप है कि 16 जुलाई को 5 दबंग उसके घर में घुस आये और दो ने उसके दिव्यांग पति को तमंचे की नोक पर धमकाया और तीन दबंगो ने पति के सामने बारी बारी से रेप किया। आरोप है कि दबंगों ने मामले की शिकायत करने पर मारने की भी धमकी दी। पीड़ित

योगी की सख्ती-जान लीजिए पहले ये जरूरी दिशानिर्देश फिर यूपी में रखिएगा कदम

Image
कोरोना की तीसरी लहर के साथ संक्रमण और इसके अधिक तेजी से फैलने के खतरे को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों से यूपी आनेवाले लोगों के लिए खास दिशानिर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी द्वारा जारी हुए इन सख्त निशानिर्देशों के मुताबिक, अब यूपी में प्रवेश करने से पहले दूसरे राज्य के लोगों को आरटीपीसीआर (RTPCR) की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। आज रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आलाधिकारियों के साथ बैठक की और इस दौरान दूसरे राज्यों से यूपी आने वाले लोगों के लिए खास निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत से ज्यादा है, उन राज्यों से यूपी में प्रवेश करने वाले लोगों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. इस निगेटिव रिपोर्ट को दिखाने के बाद ही ऐसे लोगों को यूपी में प्रवेश मिल पाएगा। सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि यूपी से बाहर के राज्यों से आनेवाले यात्रियों की ओर से लाई गई कोरोना रिपोर्ट 4 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए, अन्यथा वह मान्य नहीं की जाएगी और इसके अलावा उन्होंने कहा

पीयू महिला अध्ययन केंद्र द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, दी गयी राखी बनाने की ट्रेनिंग

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र के अंतर्गत  बदलापुर में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आने वाले त्योहार रक्षाबंधन के अवसर के लिए राखी बनाने का प्रशिक्षण रविवार को शास्त्री मौर्य द्वारा दिया गया । इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य  ने ऑनलाइन उन लोगों से बातें की और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलपति जी ने कहा कि आप लोग अच्छी तरह से प्रशिक्षण में प्रतिभाग कीजिए आपको विश्वविद्यालय में प्लेट फॉर्म दिया जाएगा,जहां आप अपने हाथ से बनाए हुए राखी को उचित दामों पर बेच सकेंगे और उसका लाभ सीधा आपको मिल सकेगा । प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं में भीम समूह से संगीता रेशमा मन भावती रेखा प्रमिला अंबेडकर समूह से सोनल, साधना ,सविता ,सोनी ,गुलशन समोसे मीना, सुमित्रा ,संगीता, सरिता, राखी बनाने की ट्रेनिंग लीं और उनमें बहुत उत्साह भी दिखा।

प्राथमिक शिक्षकों की यलगार मांग नहीं मानी तो राजधानी में होगा बड़ा आन्दोलन - अरविंद शुक्ला

Image
21 सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने किये दस लाख (1000000) ट्वीट कर आन्दोलन का हुआ शंखनाद  जौनपुर। उत्तर प्रदेश बेसिक बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक ,शिक्षामित्र, अनुदेशक, विशेष शिक्षक ,रसोईया एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक विभाग की उत्पीड़न कार्यशैली से त्रस्त हैं । प्रदेश के बेसिक शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, सवा लाख विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद समाप्त कर दिए गए, पिछले 5 साल में किसी भी शिक्षक की पदोन्नति नहीं की गई है ,बेसिक शिक्षकों को मोबाइल अथवा लैपटॉप तथा इंटरनेट की सुविधा दिए बगैर ऑनलाइन कार्य करने को मजबूर किया जा रहा है ,शिक्षामित्रों को शिक्षक के पद से  हटाकर शिक्षामित्र बना दिया गया ।अनुदेशकों का मानदेय रुपए 17000 से घटाकर रुपए 7000 कर दिया गया ।परिषदीय विद्यालय के विशेष शिक्षक एवं रसोईया  आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं ।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक योग्यता होते हुए भी अस्थाई शिक्षक से कम वेतन पा रहे हैं । तमाम ज्ञापन देने के बावजूद भी किसी भी संवर्ग की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है ।प्रदेश में गत

वृक्ष धरा का भूषण है, करते मुक्त प्रदूषण है, लायंस क्लब क्षितिज ने किया वृक्षारोपण

Image
जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज के सदस्यों के द्वारा कचहरी रोड स्थिति जेल के पास बने पार्क में लायन जय कृष्ण साहू की अध्यक्षता में लगभग 150 पीपल बरगद नीम जामुन आदि वृक्षों का रोपण किया गया तथा पुराने वृक्षों की देखभाल भी की गई। जैसा कि हमारे गवर्नर जी का आह्वान था कि 18 जुलाई को सभी लोग एक साथ मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं उसी के अंतर्गत हमारे सभी लायन साथियों ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया सभी सदस्यों ने अपने घरों व आसपास खाली पड़ी जगहों पर वृक्ष लगाए और सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने कहा "वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण है" तो अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और वायुमंडल में फैले प्रदूषण को कम करें जिससे हमें सांस लेने के लिए शुध्द वायु मिल सके। निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाने से अधिक उनको कटने से बचाना है, जो हम आप आसानी से कर सकते हैं अपने जीवन में कागज टिशु पेपर आदि के इस्तेमाल को कम कर के वृक्षों को कटने से बचा सकते हैं तो आज हम सभी शपथ लेते हैं की आज से हम अपनी जेब

बेरोजगारो के लिए अच्छी खबर होटल रिवर व्यू मे इन पदो पर हो रही भर्ती, करें आवेदन

Image
बेरोजगारो के लिए अच्छी खबर जौनपुर के होटल रिवर व्यू में काम करने के लिए निम्न रिक्तियां है इच्छुक और अहर्य रखने वाले आवेदन कर सकते है।  पद निम्नवत है    2 कुक  शाकाहारी भोजन    1 कुक मांसाहारी भोजन    1 कुक चाईनीज और फास्ड फूड के लिए    2 तन्दूरी    2 हेल्पर    2 मसालची    4 वेटर्स सम्पर्क करें-  सुबह ( 8 बजे से 9.30 तक )   मैनेजर/डाइरेक्टर  होटल रिवर व्यू जौनपुर  या  9565207333 पर फोन करें। प्रबंधक  होटल रिवर व्यू जौनपुर  9415207333

बूआ और भतीजे के प्यार में बूआ हो गयी गर्भवती तो जानें फिर क्या हुआ,अब पुलिस का हस्तक्षेप शुरू

Image
मेंहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां रिश्ते में बुआ-भतीजे के बीच प्रेम जागा और दोनाें ने मऊ के वनदेवी मंदिर में शादी कर ली। शादी करने के बाद दोनों गुपचुप तरीके से साथ ही रहने लगे। इस दौरान युवती गर्भवती हुई लेकिन मृत बच्ची पैदा हुई। इसके बाद युवक ने उसे ले जाने से इंकार कर दिया। इसके बाद विवाद का दौर शुरू हो गया और आनन फानन इस मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। पुलिस भी इस मामले में जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है। वहीं पारिवारिक सूत्रों के अनुसार परिवार में ही विवाह को लेकर आपसी संबंध खराब होने की संभावनाओं को देखते हुए युवक ने ही दूरी बनानी शुरू कर दी थी।  वहीं भतीजे संग इश्‍क में पागल बुआ ने भतीजे का प्‍यार अपनी कैद से आजाद होते देखा तो वह सिरे से उखड़ गई। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया। हालांकि, शिकायत के बाद पुलिस ने प्रेमी भतीजे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद तिवारी ने बताया कि दोनों के बीच काफी दिनों पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब दोनों के कारन

प्रमोद यादव बने समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष

Image
 जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 रामकरन निर्मल ने जौनपुर मूल के निवासी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रनेता प्रमोद यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष और ओमनाथ बिंद को प्रदेश सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी नियुक्त दिए जाने पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भानू प्रताप मौर्य सहित जिला कमेटी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई ज्ञापित किया है।

लूट का बदमाश हथकड़ी सहित थाने के हवालात से फरार, पुलिस की कार्यशैली पर जानें क्या लगा प्रश्नचिन्ह

Image
जौनपुर। जनपद के थाना गौराबादशाहपुर के लाकप से लूट काण्ड का अपराधी हथकड़ी सहित फरार होने पर थाना और विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। फरार बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस खोज बीन तो शुरू कर दिया है। लेकिन सवाल इस बात का है कि अपराधी थाने से फरार और पहरा दे रहे सिपाही को खबर नहीं लग सकी है।  यहां बता दे कि गत शुक्रवार की रात को थाना  क्षेत्र के केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास माल उतारकर वापस लौट रहे ट्रक चालक को तमंचा सटाकर दो बदमाशों ने एक लाख पांच हजार रुपये की लूट किया। चालक और खलासी के शोर पर दौड़े आसपास के लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा रुपये लेकर भाग गया। ग्रामीण जनों ने पकड़े बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस भी लिखा पढ़ी के साथ बदमाश को थाने लाकप में डाल दिया  बदमाश भी भोर में पेशाब करने के बहाने बाहर निकला और थाने से हथकड़ी सहित भाग गया। खबर है कि प्रयागराज जनपद के दांडी नैनी के रहने वाले शमशीर आजमगढ़ के मार्टिंगंज नोनारी अब्दुल्ला वेल्डिंग मटेरियल से माल खाली करके वापस जा रहा था। उसने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे वह केशवपुर रे

प्रदेश के सभी अधिकारियों के लिए सीएम का जानें क्या है शख्त आदेश,कड़ाई से पालन का निर्देश

Image
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वरिष्ठ अधिकारी अपने कार्यालय में रोजाना दो घंटे बैठकर जनता  की समस्याएं सुनें और उसका जल्द समाधान कराएं। सीएम खुद भी अब रोजाना जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन कर समाधान करवा रहे हैं।  शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर बाहर से आए फरियादियों को बुलवा लिया और सबके पास जाकर  उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान कराने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।  इस बीच  अधिकारियों को सुबह दस से बारह बजे तक कार्यालय में बैठने को कहा गया है। इसमें प्रदेश के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव तथा सचिव व अन्य अधिकारी शामिल हैं। उनके काम की समीक्षा  मुख्यमंत्री कार्यालय से की जाएगी। सीएम सोमवार को विधिवत जनता दर्शन का आयोजन करते हैं और इसके अलावा बाकी दिन भी वह पीड़ितों से अपने आवास पर मिल कर उनकी समस्याओं का समाधान कराते हैं। वह चाहते हैं कि अधिकारी पूरी गंभीरता से आम जनता की मुश्किलों का निराकरण कराएं।