Posts

Showing posts from December 19, 2022

प्रदेश में 23 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखे सूची किसे कहां मिली तैनाती

Image
प्रदेश सरकार ने आज सोमवार को 23 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें अधिकांश वह अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें हाल में ही पीपीएस से आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति मिली है। सर्वानंद यादव को यातायात निदेशालय में उप निदेशक बनाया गया है। स्थानान्तरित अधिकारियो की सूची निम्नवत है।

ज्वाइनिंग से आज तक मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को वेतन क्यों नहीं दिया गया जिम्मेदार है कौन?

Image
जौनपुर। उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में आऊट सोर्सिंग के जरिए नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति के बाद से आज तक वेतन न मिलने से अब नाराज लगभग साढ़े तीन सौ कर्मचारी आन्दोलन की राह पकड़ने को मजबूर हो गये है।वेतन मांगने पर नौकरी से निकालने की धमकी के बाद अब सभी कर्माचारियों में उबाल आ गया है। इन सभी मुद्दो को लेकर सभी कर्मचारी जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए अपनी समस्याओ को निस्तारित कराने की मांग किया है। यहां बता दे कि मेडिकल कॉलेज में आउट सोर्सिंग के जरिए फार्मासिस्ट वार्ड ब्वाय आदि पदो पर विगत छ: माह पहले सन फैकल्टी जाॅब एजेन्सी  के जरिए नियुक्ति की गयी। आज तक इन कर्मचारियों को एक भी रूपये का भुगतान नहीं किया गया है।सभी कर्मचारी गण अपने घर से पैसा ख़र्च कर किराये के मकानो में रह रहे है और अपनी जीविका चलाने को मजबूर है। वेतन न मिलने से अब इन कर्मचारियों के समक्ष फांका कसी की स्थित बनती नजर आ रही है। विगत एक माह पूर्व भी सभी कर्मचारी वेतन भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया तो मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी रहे सच्चिदानंद ने अश्वासन दिया कि एक माह में वेतन आ जायेगा। एक माह

मोहन राय की जयन्ती 20 दिसम्बर को जो व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था थे जानें इतिहास

Image
कोई चलता पद चिन्हों पर कोई पद चिन्ह बनाता है। है वही सूरमा इस जग में, जो जन-जन में पूजा जाता है। जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 10 किमी  दूर ग्रामीण क्षेत्र के सरैयां गांव में भरत राय के पुत्र के रूप में 20 दिसम्बर 1913 को जन्म लेने वाले जनार्दन प्रसाद राय उर्फ मोहन राय 12 वर्ष की अवस्था में आर0एस0एस0 से जुड़ गये और संघ की शाखा में जाना शुरू कर दिये। फिर स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा दिया मिला लेकिन उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की उपाधि और पेंशन लेने से इनकार कर दिया। वर्ष 1935 में इन्होंने बाला साहब देवरस के साथ कार्य करना प्रारम्भ किया। इसी बीच कुशभाऊ ठाकरे व सभी सर संघ संचालक के सानिध्य में प्रचारक जीवन के रूप में कार्य करते रहे। उ0प्र0 के तमाम जिलों में एवं बिहार, झारखण्ड, म0प्र0 आदि राज्यों में कार्य किया। इस दौरान इनकी मित्रता प्रचारक रहे स्व0 हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ‘‘हरीश’’ जी से हुई, जो बाद में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री हुए। कानपुर में कार्य करने के दौरान वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को

इस्लाम में महिलाओं के बेमिसाल अधिकार: मौलाना सबीहुल हसन

Image
जौनपुर। शहर के मदरसा इमाम जाफर सादिक अलैहिस्सलाम में "अय्याम ए फातिमिया" के शीर्षक से तीन दिनों तक मजलीसो का आयोजन हुआ।मदरसा के प्रबंधक मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने बताया कि ये मजलीसे विश्व शांति तथा मानव नैतिकता के सबसे बड़े प्रचारक एवं मुसलमानों के पैगंबर हज़रत मुहम्मद मुस्तफा अलैहिस्सलाम की इकलौती बेटी हजरत फातिमा जहरा की शहादत के मौके पर आयोजित की गई थीं। जिसमें शिराजे हिंद के ओलमा ए किराम तथा जाकेरीन ए किराम ने मजलीसो को संबोधित किया। मजलिस में लखनऊ से आए मौलाना सबीह-उल-हसन साहब ने मजलिस को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से इस्लाम में महिलाओं के अधिकारों की व्याख्या की गई है, वैसा उदाहरण  कहीं और नहीं मिल सकता है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी भी संप्रदाय के पैगंबर ने महिलाओं का उस तरह से सम्मान नहीं किया जैसा मुसलमानों के प्रमुख पैगंबर  हज़रत मुहम्मद साहब ने किया था। मौलाना ने फ़ातिमा ज़हरा की विशेषताओं का वर्णन करते हुए, अल्लाह के रसूल की एक हदीस पढ़ी कि "फातिमा मेरा हिस्सा है" और कहा कि रसूल सभी मोमिनों, अपने असहाब और नबियों से बेहत

नैक के लिए सामूहिक प्रयास जरूरीः कुलपति

Image
 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को दो दिवसीय नैक कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में विश्वविद्यालय की नैक की तैयारियों की बिंदुवार चर्चा हुई और सुझाव पर अमल का निर्णय लिया गया।  समापन सत्र को संबोधित करतीं हुई कुलपति  प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि नैक का मूल्यांकन सभी विभागों के सामूहिक प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न होता है। विश्वविद्यालय हित में सभी मिलकर नैक के लिए जो भी आवश्यक हो समयबद्ध तरीके से करें।  कार्यशाला के प्रशिक्षक  एवं नैक के असिस्टेंट सलाहकार डॉ.नीलेश पांडेय ने कहा कि नैक के  लिए विभागवार डॉक्यूमेंट  तैयार करें। विश्वविद्यालय परिसर के विभागों द्वारा बहुत सारी गतिविधियाँ और उपलब्धियां हासिल की गई है उनकी रिपोर्ट और फ़ोटो की फाइलिंग होनी चाहिए।अपने अच्छे कामों की प्रस्तुति सही ढंग से करने पर  नैक में अच्छी ग्रेडिंग मिलती है। आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. मानस पाण्डेय ने दो दिन की कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की. धन्यवाद ज्ञापन प्रो देवराज सिंह, समन्वयन डा. गिरधर मिश्र एवं संचालन डॉ धर्

नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा किये आईजी रेन्ज वाराणसी दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आई जी रेन्ज वाराणसी के सत्य नारायन ने आज सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधिकारियो और थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।  समीक्षा बैठक में मतदान केन्द्रों व मतदान सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लिया गया एवं टाप टेन अपराधियों, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, विवेचनाओं का निस्तारण आदि की भी समीक्षा गयी गयी। आईजी रेन्ज ने पुलिस के अधिकारियों को शख्त निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए अवांछनीय तत्वो पर कड़ी नजर रखी जाये ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ियां मतदान के समय न होने पाये। समीक्षा बैठक के पश्चात पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया गया कई आवश्यक निर्देश देते हुए समस्याओ को दूर करने को कहा पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान स्टोर शाखा, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, मेश, ओपेन जिम आदि पुलिस लाइन की साफ सफाई का मुवायना किया गया तथा आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारी आदि मौजूद रहें।

रिक्त उचित दर की दुकानों को जल्द पूर्ण कराये जाये - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में की गयी। बैठक में समस्त विभागीय बिन्दुओं - विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यो की स्थिति, निलम्बित/रिक्त दुकानों की स्थिति, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं अन्य विभागीय बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में वर्तमान में रिक्त 05 उचित दर दुकानों को अग्रिम मासिक समीक्षा बैठक के पूर्व पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। यह भी निर्देशित किया गया कि 02 माह से अधिक समय से रिक्त उचित दर दुकानों को अनिवार्य रूप से नियुक्त करा लिया जाये तथा जो उचित दर दुकानों की प्रक्रिया कोर्ट में लम्बित है, उसमें क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित कराते हुए मा0 उच्च न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यों को प्रभावी ढ़ंग से सम्पादित किया जाये, उज्जवला योजनान्तर्गत अधिक से अधिक पात्र परिवारों को लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित करें तथा विभिन्न योजनान्तर्गत खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में

जानिए 3 से 4 दिनों तक मौसम की क्या स्थिति रहने वाली है

Image
जौनपुर। पूर्वांचल समेत जौनपुर में पिछले एक सप्ताह से मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव देखने को मिला है। दिन में तेज धूप हो रही है तो रात में गलन भी बढ़ गई है। आज सोमवार की सुबह कोहरे का भी असर देखने को मिला। शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोहरा छाए रहने के साथ ही पछुआ हवाएं चलती रही। जिस वजह से ठंड भी ज्यादा लग रही थी। शहरी इलाकों में तो थोड़ा कम लेकिन ग्रामीण इलाकों में कोहरा घना रहा। यही कारण है कि धूप होने के बाद भी मौसम साफ नहीं दिख रहा था। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार तीन-चार दिनों तक फिलहाल कोहरा छाए रहने और 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलने के आसार हैं। तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आम जनमानस को सावधान रहने की जरूरत है।

विश्व कप जिताने वाले इस क्रिकेटर का खाता आखिर डीएम सुहास एल वाई ने क्यों किया सीज,जानें कारण

Image
उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) द्वारा जारी वसूली प्रमाणपत्र (आरसी) के आधार पर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल के दो बैंक खातों को सीज कर 52 लाख रुपये की वसूली की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस कंपनी के निदेशक है मुनाफ पटेल मुनाफ पटेल बिल्डर कंपनी ‘निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड’ में निदेशक हैं। यूपी रेरा ने मुनाफ पटेल की कंपनी द्वारा निवेशकों की रकम नहीं लौटाने के आरोप में यह कार्रवाई की है। जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर सुहास एलवाई ने बताया कि ‘यूपी रेरा’ की आरसी पर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मुनाफ पटेल भी उस कंपनी में निदेशक हैं। विधिक सलाह के बाद राजस्व टीम ने बैंक खाता सीज कर आरसी का पैसा वसूला है। उन्होंने बताया कि बकाया धनराशि की वसूली का भी प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी के अनुसार ‘‘ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-10 में ‘निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड’ के तहत ‘वनलीफ ट्रॉय’ नामक एक परियोजना पर काम हो रहा है जिसके खरीदारों ने परियोजना समय पर पूरा नहीं होने पर यूपी रेरा में शिकायत की थी। श

जेब्रा के प्रयास से एक दूजे के लिए हो गये 63 जोड़,जीवन भर साथ निभाने की ली शपथ

Image
जौनपुर। जेब्रा फाउंडेशन की तरफ से सामूहिक विवाह का आयोजन रविवार को मोहम्मद हसन महाविद्यालय के मैदान पर हुआ। इस दौरान 63 जोड़ों ने एक-दूसरे के साथ जीवन जीने का संकल्प लिया। एक तरफ निकाह पढ़ा जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ मंगलाचरण हो रहा था। नगर में सजधज के साथ वर यात्रा निकाली गई। बरात में घोड़ा, ऊंट के साथ-साथ झांकियां भी शामिल रहीं। आगे-आगे राधा-कृष्ण की जोड़ी चल रही थी। बरात देखने के लिए जगह-जगह लोग खड़े रहे। मोहम्मद हसन महाविद्यालय में बरातियों का स्वागत किया गया। विधि-विधान से द्वारपूजा हुई। इस सर्वधर्म विवाह समारोह में 61 जोड़ों की हिंदू रीति से शादी कराई गई जबकि मुस्लिम समाज के दो जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया। समारोह में जिले भर के गण्यमान्य लोगों ने शिरकत की। उन्होंने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। सभी विवाहित जोड़ों को गृहस्थी का सामान और दूसरे उपहार देकर विदा किा गया। आयोजन में कई संगठनों के लोगों ने सहयोग किया। आशीर्वाद देने वालों में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति निर्मला एस मौर्य,पूर्व आईएएस अधिकारी एन पी सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्राचा