Posts

Showing posts from November 2, 2023

भाकियू के तत्वावधान में किसानो का पीडीए के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन,जानें क्या है मामला

Image
भारतीय किसान यूनियन भारत के तत्वावधान में बड़ी संख्या में किसानों ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) का घेराव किया। सैकड़ों ट्रैक्टर और अन्य वाहनों पर सवार होकर किसान पत्थर गिरजाघर पर पहुंचे। यहां से हाथ में संगठन का झंडा लेकर पीडीए दफ्तर पहुंचे। यहां पर जमकर नारेबाजी की गई।  किसानों की मांग है कि महाकुंभ के मद्देनजर नैनी इलाके के अरैल में बड़ी संख्या में मकानों को तोड़ा जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पहले न इसकी चर्चा हुई थी न ही नोटिस दिया गया था। अचानक सरकार तानाशाहीपूर्ण तरीके से मकानों को जमींदोज कर रही है। इससे हजारों परिवार बेघर हो रहे हैं। संगठन के यमुनापार प्रभारी सूरजपाल सिंह मौर्य ने कहा कि पीडीए मनमानी तरीके से मकानों को तोड़कर गरीबों, असहायों और किसानों को बेघर करने का कार्य कर रहा है। 

बैंको को डीएम जौनपुर का शख्त आदेश पेंशनर्स अगर तीन माह तक आहरण न करे तो कोषागार को करें सूचित

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि निदेशक, कोषागार उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रेषित वित्त मंत्री द्वारा कोषागारो के कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक की कार्यवृत्त में दिये गये निर्देशानुसार ऐसे पेंशनर जिनकी पेंशन का भुगतान कोषागार द्वारा किया जा रहा है के बैंक खातो से पेंशन का आहरण यदि तीन माह तक नहीं होता है तो इसकी सूचना तत्काल कोषागार को उपलब्ध करायी जाय। पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर की मृत्योपरान्त जिन प्रकरणों में पेंशन/पारिवरिक पेंशन का अधिक भुगतान हुआ हो, उनमें वसूली की कार्यवाही में गति लाई जाय तथा ऐसे प्रकरण जिनमें बैंको द्वारा वसूली की कार्यवाही में यथेष्ट सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है तो जनपद स्तरीय बैकर्स समिति में विशेष रूप से रखे जायें।     तद्क्रम में जनपद के समस्त बैक शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया जाता है कि कोषागार द्वारा पेंशन  प्राप्त कर रहे ऐसे सभी पेंशनर जिनके बैक खातों से पेंशन का आहरण यदि तीन माह तक नही होता है तो इसके सम्बन्ध में सूचना तत्काल कोषागार को उपलब्ध करायें एवं पेंशनरो/पारिवारिक पेंशनरों की मृत्योपरान्त प्रेषित पेंशन की धनराशि की वापसी की का

जौनपुर सिपाह चौकी क्षेत्र की घटनाः चन्दन मौर्य नामक युवक ने खुद को मारी गोली, बीएचयू रेफर, जानें क्या है कारण

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली की अधीनस्थ चौकी सिपाह के प्रभारी बदलने के साथ ही चौकी क्षेत्र के भवराजीपुर ससुराल में रह रहे चन्दन मौर्य पुत्र हरीलाल मौर्य मूल निवासी जनपद आजमगढ़ ने परिवारिक कलह के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है। घटना के पश्चात ससुराल वाले और पुलिस जिला अस्पताल उपचार हेतु ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गम्भीर देख बीएचयू रेफर कर दिया हलांकि वह वाराणसी स्थित बीएचयू में जीवन मौत के बीच संघर्षरत है। मिली खबर के अनुसार भवराजीपुर निवासी डाॅ सुरेश मौर्य की एक पुत्री दिव्यांग है। उसकी शादी उनके द्वारा जनपद आजमगढ़ निवासी चन्दन मौर्य से करते समय यहां भवराजीपुर में जमीन आदि देने का वादा करते हुए शादी कर दिया गया कीमती जमीन आदि पाने की लालच में चन्दन ने शादी कर लिया। यहीं पर ससुराल में रहते हुए सिपाह पुलिस चौकी के पास ही आजमगढ़ मार्ग पर अर्जुन जनरल स्टोर नाम से दुकान भी चला रहा था। कुछ समय से जमीन आदि के मुद्दे को लेकर ससुराल वालो से विवाद चल रहा था। आज गुरुवार को लगभग नौ बजे के आसपास अपनी जीवन लीला खत्म करने का निर्णय लेते हुए चन्दन मौर्य ने खुद को

तार तार हो गए पवित्र रिस्ते: पिता ने पुत्री का किया शारीरिक शोषण तो पति ने बना दिया बेश्या,मामला अब न्यायालय की चौखट पर

Image
  एक पिता अपनी ही पुत्री के साथ दो सालों तक दुष्कर्म करता रहा। विरोध हुआ तो उसे विवाह के नाम पर दूसरे को बेच दिया और जिसने पति के रुप में उसे खरीदा वह भी उससे देह व्यापार कराने लगा। मामला जनपद आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र का है। अब महिला को गर्भवती होने पर पति छोड़ कर भाग गया तो पिता ने उसे रखने से इंकार कर दिया। परेशान युवती ने अब जिला विधिक सेवा प्राधिकारण में पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी है। आजमगढ़ के सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धनंजय कुमार मिश्रा के कार्यालय पर बृहस्पतिवार को एक युवती पहुंची। उसने बताया कि वह तरवां थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पिता ने विवाद के बाद उसकी मां को छोड़ दिया है और उसे जबरन अपने पास रखे हुए था। जब वह कक्षा दस में पढ़ रही थी तो उसके पिता उसे कोई दवा खिलाने लगा जिससे वह सुस्त रहने लगी थी। इसके बाद पिता ने उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। दवा के असर के चलते वह विरोध भी नहीं कर पा रही थी। इसके साथ ही पिता उसे गर्भनिरोधक दवा भी वे खिलाता रहा। दो सालों तक पिता ने ही शारीरिक शोषण किया। इसी दौरान ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हो गई तो उन्होंने

एसपी ने इन चौकी प्रभारियों के बदले कार्य क्षेत्र, जानें किसे कहां भेजा गया

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने थाना प्रभारियों के पश्चात अब चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन करते हुए कई चौकी प्रभारियों का तबादला नयी चौकियों पर बतौर प्रभारी किया है।इस क्रम में चौकी सिपाह प्रभारी अरविंद यादव को थाना लाइन बाजार की अधीन चौकी टीडी कॉलेज का प्रभारी बनाया है। महिला दरोगा स्नेहा राय को जफराबाद से चौकी प्रभारी सिपाह बनाया है। टीडी कॉलेज चौकी से आशुतोष गुप्ता को चौकियां चौकी का प्रभार दिया है। सुनील कुमार यादव को पुरानी बाजार चौकी का प्रभारी बना दिया गया है।

मोटरसाइकिल को बचाने में रोडवेज की बस खाई में पलटी आधा दर्जन घायल एक को गम्भीर चोट उपचार जारी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र के बनुआडीह गांव में प्रयागराज से शाहगंज राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की भोर में बाइक सवार को बचाने में एक रोडवेज बस सड़क से उतरकर गड्ढे में पलट गई। संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नहीं हुआ। इसमें एक व्यक्ति के हाथ की हड्डी टूट गई। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में भर्ती कराया गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सभी यात्रियों को बाहर निकलवाया।  शाहगंज डिपो की बस बृहस्पतिवार की भोर में प्रयागराज से सवारी लेकर शाहगंज की तरफ जा रही थी। उस समय बस में दो दर्जन यात्री सवार थे। बनुआडीह गांव के पास पहुंचने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिसे बचाने के चक्कर में बस चालक ने बस को बाई तरफ मोड़ दिया। बस असंतुलित होकर सड़क के बगल में पलट गई। बस पर सवार बाबू(48) निवासी कोलकाता के दाए हाथ में गंभीर चोट आई है, वह शाहगंज में रहकर फेरीकर कबाड़ खरीदने का काम करता है। अन्य यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आईं।

हाईकोर्ट का फैसला: 2005 से पहले चयनित कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच को जानें कैसे किया बाहर

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अप्रैल, 2005 के पहले चयनित लेखपालों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी है। कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए याचियों को पुरानी पेंशन का हकदार मानते हुए सरकार को पुरानी पेंशन का लाभ देने का आदेश दिया है। यह फैसला न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव की एकल खंडपीठ ने लेखपाल संघ व अन्य की ओर से दाखिल याचिका को स्वीकार करते हुए सुनाया है। राज्य सरकार की ओर अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी ने दलील दी कि याचियों की नियुक्ति 1 अप्रैल, 2005 या उसके बाद हुई है, इसलिए पुरानी पेंशन योजना इन पर लागू नहीं होती। वहीं, याचियों की दलील थी कि उनका चयन एवं प्रशिक्षण सत्र 2003-04 में हुआ था। अगस्त 2004 में प्रशिक्षण पूरा हो गया था। उनकी नियुक्ति में देरी सरकार की ओर से हुई। अगर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सरकार की ओर से नियुक्ति में देरी न हुई होती तो याची पुरानी पेंशन के लिए निर्धारित अवधि के दायरे में होते। याचियाें ने नई पेंशन योजना के तहत वेतन से हो रही कटौती को पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत जीपीएफ में समायोजित करने की भी मांग की है।  बेसिक शिक्षा विभाग ने एक अप्रैल, 2005 या