एसपी ने इन चौकी प्रभारियों के बदले कार्य क्षेत्र, जानें किसे कहां भेजा गया



जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने थाना प्रभारियों के पश्चात अब चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन करते हुए कई चौकी प्रभारियों का तबादला नयी चौकियों पर बतौर प्रभारी किया है।इस क्रम में चौकी सिपाह प्रभारी अरविंद यादव को थाना लाइन बाजार की अधीन चौकी टीडी कॉलेज का प्रभारी बनाया है। महिला दरोगा स्नेहा राय को जफराबाद से चौकी प्रभारी सिपाह बनाया है। टीडी कॉलेज चौकी से आशुतोष गुप्ता को चौकियां चौकी का प्रभार दिया है। सुनील कुमार यादव को पुरानी बाजार चौकी का प्रभारी बना दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम