हाईस्कूल इंटर का परीक्षा परिणाम: जौनपुर के इन 11 बच्चो ने यूपी के टाप टेन में बनायी अपनी जगह बेटियों ने मारी बाजी
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम मंगलवार की दोपहर को जारी हो गया। परीक्षा परिणाम देखकर जौनपुर के मेधावी खुशी से उछल पड़े। इस बार के परीक्षा परिणाम में यूपी के टॉप -10 की सूची में जौनपुर के कुल 11 होनहार छात्र छात्राएं शामिल हैं, जिसमें से सर्वाधिक सात बेटियां हैं। सभी के परिजनों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। स्कूलों में भी टॉपरों को बधाई देने का सिलसिला दोपहर से ही शुरू हो गया। टॉप-10 में हाईस्कूल के नौ जबकि इंटर के दो होनहार बच्चे शामिल हैं। इसबार जिले में हाईस्कूल के 86.70 व इंटर के 70.69 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी प्रदेश की टॉप-10 सूची में हाईस्कूल में सरस्वती इंटर कॉलेज उचगांव के पियूष सिंह को प्रदेश में चौथी रैंक मिली है। इन्हें 97.50 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। इसी तरह वीकेपीबी इंटर कॉलेज सवंसा महराजगंज की जेली मौर्या व ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज सुजानगंज की छात्रा को छठवीं रैंक मिली है। दोनों ने 97.17 फीसदी अंक हासिल किया है। प्रदेश की टॉप-10 सूची में ही आरएएस इंटर कॉलेज रामपुर करंजाकला की...